JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 7th April Morning Shift)

1

pH 1.0 के साथ HCl के जलीय विलयन का जल (जल के वियोजन की उपेक्षा करते हुए) के बराबर आयतन को मिलाकर तनुकरण किया जाता है। HCl विलयन का pH

(दिया गया है : $\log 2=0.30$ )

Answer
(A)
बढ़कर 1.3 हो जाएगा
2

एक व्यक्ति का घाव किसी जीवाणु के सम्पर्क में आ गया और उस स्थान पर जीवाणु - वृद्धि प्रारम्भ हो गयी। घाव का बाद में किसी प्रतिजीवाणुक औषधि के साथ उपचार किया गया और जीवाणु - क्षय $(r)$ की दर किसी क्षण पर विद्यमान जीवाणुओं की संख्या के वर्ग के समानुपातिक पायी गयी। ग्राफों के निम्नलिखित समूहों में से कोन सा ओषधि के अनुप्रयोग के ‘पूर्व’ ओर ‘पश्चात’ की स्थितियों को निरुपित करता है ?

[दिया गया है: $\mathrm{N}=$ जीवाणुओं की संख्या, $\mathrm{t}=$ समय, जीवाणु-वृद्धि प्रथम कोटि की गतिकी का अनुपालन करती है।]

Answer
(C)
JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Chemical Kinetics and Nuclear Chemistry Question 9 Hindi Option 3
3

$10^{\circ} \mathrm{C}$ पर जल के 1 मोल के $-10^{\circ} \mathrm{C}$ पर बर्फ में हिमन के लिए कुल एन्थैल्पी परिवर्तन ________ है। (दिया गया हे: $\Delta_{\mathrm{fus}} \mathrm{H}=x \mathrm{~kJ} / \mathrm{mol}$

$$\begin{aligned} & \mathrm{C}_{\mathrm{p}}\left[\mathrm{H}_2 \mathrm{O}(\mathrm{l})\right]=y \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1} \\ & \mathrm{C}_{\mathrm{p}}\left[\mathrm{H}_2 \mathrm{O}(\mathrm{~s})\right]=z \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1} \end{aligned}$$

Answer
(C)
$-10(100 x+y+z)$
4

निम्नलिखित में से कोन सा/से ऐमीन धनात्मक कार्बिलऐमीन परीक्षण दर्शाएगा/दर्शाएंगे?

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 6 Hindi 1

B. $\left(\mathrm{CH}_3\right)_2 \mathrm{NH}$

C. $\mathrm{CH}_3 \mathrm{NH}_2$

D. $\left(\mathrm{CH}_3\right)_3 \mathrm{~N}$

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 6 Hindi 2

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
केवल A और C
5
निम्नलिखित में कौन से यौगिक की जलीय $\mathrm{NaHCO}_3$ की उपस्थिति में $\mathrm{CO}_2$ के बुदबुदन देने की न्यूनतम सम्भावना है?
Answer
(D)
JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Salt Analysis Question 4 Hindi Option 4
6

सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें

सूची-I
अणु /आयन
सूची-II
आबन्ध युगल : एकाकी युगल
(केन्द्रीय परमाणु पर)
A $\mathrm{ICl}_2^{-}$ I $4: 2$
B $\mathrm{H}_2 \mathrm{O}$ II $4:1$
C $\mathrm{SO}_2$ III $2:3$
D $\mathrm{XeF}_4$ IV $2:2$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
A-III, B-IV, C-II, D-I
7
प्रथम श्रेणी की एक संक्रमण धातु ' $M$ ' की अपनी श्रेणी में उच्चतम कणन एन्थैल्पी है। इसका एक एकेटेड आयन $\left(\mathrm{M}^{\mathrm{n}+}\right)$ हरे रंग में विद्यमान है। उपर्युक्त $\mathrm{M}^{\mathrm{n}+}$ आयन द्वारा निर्मित ऑक्साइड की प्रकृति है:
Answer
(A)
क्षारीय
8
$\mathrm{Cr}, \mathrm{Co}, \mathrm{Fe}$ और Ni में से कणन की निम्नतम एन्थैल्पी वाली धातु में उपस्थित संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
Answer
(B)
6
9

निम्नलिखित में से कौन सा दिए गए कार्बनिक यौगिक (X) का सही IUPAC नाम है?

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 11 Hindi

Answer
(B)
1-ब्रोमो-2-मेथिलब्यूट-2-ईन
10

समुद्र स्तर पर, शुष्क वायु द्रव्यमान प्रतिशत संघटन नाइट्रोजन गैस : 70.0 , ऑक्सीजन गैस: 27.0 और आर्गन गैस 3.0 के रुप में प्रदत्त है। यदि कुल दाब 1.15 atm है, तो निम्नलिखित के क्रमशः अनुपात की गणना करें:

(i) नाइट्रोजन गेस के आंशिक दाब का ऑक्सीजन गेस के आंशिक दाब के साथ

(ii) ऑक्सीजन गैस के आंशिक दाब का आर्गन गैस के आंशिक दाब के साथ

(दिया गया है: $\mathrm{N}, \mathrm{O}$ और Ar के मोलर द्रव्यमान क्रमशः 14,16 और $40 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$ हैं)

Answer
(B)
$2.96,11.2$
11

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: डाइमेथिल ईथर जल में पूर्णतः विलेय है। यद्यपि, डाइएथिल ईथर जल में बहुत ही कम विलेय है।

कथन II: सोडियम धातु का उपयोग डाइएथिल ईथर के शुष्कन के लिए किया जा सकता हे, परन्तु एथिल ऐल्कोहॉल के लिए नहीं।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं।
12

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: मोर लवण केवल तीन प्रकार के आयनों फेरस, अमोनियम ओर सल्फेट से मिलकर बना होता है।

कथन II: यदि फेरस, अमोनियम ओर सल्फेट आयनों की अनन्त तनुता पर मोलर चालकताएँ क्रमशः $x_1$, $x_2$ और $x_3 \mathrm{~S} \mathrm{~cm}^2 \mathrm{~mol}^{-1}$ हैं, तो अनन्त तनुता पर मोर लवण की मोलर चालकता $x_1+x_2+2 x_3$ द्वारा व्यक्त की जाएगी।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
कथन I सत्य हे, परन्तु कथन II असत्य है।
13

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: D-(+)- ग्लूकोस + D-(+) फ्रक्टोस $\xrightarrow{-\mathrm{H}_2 \mathrm{O}}$ सुक्रोस

सुक्रोस $\xrightarrow{\text { जल-अपघटन }} \mathrm{D}-(+)$ ग्लूकोस $+\mathrm{D}-(+)$ फ्रक्टोस

कथन II: अपवृत्त शर्करा सुक्रोस के जल-अपघटन के दौरान निर्मित होती है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
कथन I असत्य है, परन्तु कथन II सत्य है।
14

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Structure of Atom Question 6 Hindi

यदि सीजियम की देहली आवृति $5.16 \times 10^{14} \mathrm{~Hz}$ है तो निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

A. जब Cs को इससे संयोजित धारामापी के साथ एक निर्वातित प्रकोष्ठ में रखकर इस पर पीले प्रकाश को फोकस किया जाता है, तो धारामापी धारा की उपस्थिती दर्शाता है।

B. पीले प्रकाश के प्रभासन को जब हल्का किया जाता है, धारामापी में धारा का मान घट जाता है।

C. पीले प्रकाश के स्थान पर जब लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता हे, तो पीले प्रकाश के सन्दर्भ में उत्पन्न धारा उच्चतर होती है।

D. जब एक नीले प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, तो धारामापी धारा के निर्माण को दर्शाता है।

E. जब एक सफेद प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, तो धारामापी धारा के निर्माण को दर्शाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
केवल A, B, D और E
15
वर्ग 14 के तत्वों A और B के प्रथम आयनन इन्थैल्पी मान क्रमशः 708 और $715 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ हैं। उपर्युक्त मान अपने वर्ग के सदस्यों में से न्यूनतम हैं। उनके आयनों $\mathrm{A}^{2+}$ और $\mathrm{B}^{4+}$ की प्रतिकृतियाँ क्रमशः हैं
Answer
(D)
अपचायक और ऑक्सीकारक
16

वे अभिक्रियाएँ जिनका विलोपन द्वारा एल्कीन के विरचन के लिए अनुप्रयोग नहीं किया जा सकता, हैं

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 4 Hindi

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
केवल $B$ और $D$
17
जब एक लवण का सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ उपचार किया जाता है, तो यह गैस X देता है। गेस $X$ को एक अभिकर्मक $Y$ के माध्यम से गुज़ारने पर भूरे रंग का अवक्षेप निर्मित होता है। $X$ और $Y$ क्रमशः हैं
Answer
(C)
$\mathrm{X}=\mathrm{NH}_3$ और $\mathrm{Y}=\mathrm{K}_2 \mathrm{HgI}_4+\mathrm{KOH}$
18

अभिक्रिया $\mathrm{A}(\mathrm{g}) \rightarrow 2 \mathrm{~B}(\mathrm{~g})+\mathrm{C}(\mathrm{g})$ एक प्रथम कोटि अभिक्रिया है। यह शुद्ध A के साथ हुई थी

$\mathrm{t/min}$ समय t/mm Hg पर निकाय का दाब
10 160
$\infty$ 240

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?

Answer
(D)
अभिक्रिया का वेग स्थिरांक $1.693 \mathrm{~min}^{-1}$ है।
19
आण्वीक संघटन $\mathrm{Co} .5 \mathrm{NH}_3 . \mathrm{Cl} . \mathrm{SO}_4$ के एक अष्टफलकीय संकुल के दो समावयव A और B हैं। A का विलयन $\mathrm{AgNO}_3$ के विलयन साथ सफेद अवक्षेप देता है ओर B का विलयन $\mathrm{BaCl}_2$ के विलयन के साथ सफेद अवक्षेप देता है। संकुल द्वारा प्रदर्शित समावयवता का प्रकार है,
Answer
(B)
आयनन समावयवता
20

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: सिस-2-ब्यूटीन ओजोनी-अपघटन के बाद $\mathrm{Zn}, \mathrm{H}_2 \mathrm{O}$ से उपचार करने पर एथेनल देता है।

कथन II: 3,6 - डाईमेथिलऑक्ट -4- ईन के ओजोनी -अपघटन के बाद $\mathrm{Zn}, \mathrm{H}_2 \mathrm{O}$ से उपचार करने से प्राप्त उत्पाद में कोई किरल कार्बन परमाणु नहीं होता है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
कथन I सत्य है, परन्तु कथन II असत्य है।
21

500 mg भार के एक कार्बनिक योगिक ने पूर्ण दहन पर $\mathrm{CO}_2$ के 220 mg उत्पादित किए। योगिक में कार्बन के संघटन का प्रतिशत ___________ $\%$ है।

(दिया गया हे: $\mathrm{g} \mathrm{mol}^{-1}$ में मोलर द्रव्यमान C:12, O:16)

Answer
12
22
$\left[\mathrm{FeF}_6\right]^{3-},\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-},\left[\mathrm{Mn}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-},\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{C}_2 \mathrm{O}_4\right)_3\right]^{3-},\left[\mathrm{MnCl}_6\right]^{3-}$, और $\left[\mathrm{CoF}_6\right]^{3-}$, में से उन पराचुम्बकीय संकुलों की संख्या, जिनमें $\mathrm{d}^2 \mathrm{sp}^3$ संकरण संनिहित है ________ है।
Answer
2
23

विद्युत अपघटनी सेलों $\mathrm{Cu}^{2+}(1.5 \mathrm{M}, 1 \mathrm{~L}) / \mathrm{Cu}$ से होकर 1 फैराडे विद्युत धारा और $\mathrm{Ag}^{+}(0.2 \mathrm{M}, 1 \mathrm{~L})$ $/ \mathrm{Ag}$ से होकर 0.1 फैराडे विद्युत धारा गुज़ारी गयी। इसके पश्चात् नीचे दर्शाए गए अनुसार इलेक्ट्रोरासायनिक सेल बनाने के लिए दो सेलों को संयोजित किया गया। इस प्रकार 298 K पर निर्मित सेल का emf _________ mV (निकटतम पूर्णांक में) हे।

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Electrochemistry Question 5 Hindi

$\begin{aligned} & \text { दिया गया है: } \mathrm{E}^{\circ} \mathrm{Cu}^{2+} / \mathrm{Cu}=0.34 \mathrm{~V} \\ & \mathrm{E}^{\circ} \mathrm{Ag}^{+} / \mathrm{Ag}=0.8 \mathrm{~V} \\ & \frac{2 \cdot 303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}\end{aligned}$

Answer
400
24
(प्रदत्त तापमान (वान्ट हॉफ गुणक $\mathrm{i}=2)$ पर एक लवण $\left(\mathrm{MX}_3\right)$ विलयन के वियोजन की मात्रा ________ %(निकटतम पूर्णांक में) है।
Answer
33
25

हॉर्मोन थायरॉक्सिन की नीचे दी गई संरचना है।

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Some Basic Concepts of Chemistry Question 11 Hindi

थायरॉक्सिन में आयोडिन का प्रतिशत _________ $\%$ है।

(दिया गया है: $\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$ में मोलर द्रव्यमान C:12, H:1, O:16, N:14, I:127)

Answer
65