JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 7th April Morning Shift - No. 14)

JEE Main 2025 (Online) 7th April Morning Shift Chemistry - Structure of Atom Question 6 Hindi

यदि सीजियम की देहली आवृति $5.16 \times 10^{14} \mathrm{~Hz}$ है तो निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

A. जब Cs को इससे संयोजित धारामापी के साथ एक निर्वातित प्रकोष्ठ में रखकर इस पर पीले प्रकाश को फोकस किया जाता है, तो धारामापी धारा की उपस्थिती दर्शाता है।

B. पीले प्रकाश के प्रभासन को जब हल्का किया जाता है, धारामापी में धारा का मान घट जाता है।

C. पीले प्रकाश के स्थान पर जब लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता हे, तो पीले प्रकाश के सन्दर्भ में उत्पन्न धारा उच्चतर होती है।

D. जब एक नीले प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, तो धारामापी धारा के निर्माण को दर्शाता है।

E. जब एक सफेद प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, तो धारामापी धारा के निर्माण को दर्शाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

केवल B, C और D
केवल $\mathrm{A}, \mathrm{C}, \mathrm{D}$ और E
केवल A, B, D और E
केवल A, D और E

Comments (0)

Advertisement