JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 7th April Morning Shift - No. 12)
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I: मोर लवण केवल तीन प्रकार के आयनों फेरस, अमोनियम ओर सल्फेट से मिलकर बना होता है।
कथन II: यदि फेरस, अमोनियम ओर सल्फेट आयनों की अनन्त तनुता पर मोलर चालकताएँ क्रमशः $x_1$, $x_2$ और $x_3 \mathrm{~S} \mathrm{~cm}^2 \mathrm{~mol}^{-1}$ हैं, तो अनन्त तनुता पर मोर लवण की मोलर चालकता $x_1+x_2+2 x_3$ द्वारा व्यक्त की जाएगी।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं।
कथन I सत्य हे, परन्तु कथन II असत्य है।
कथन I और कथन II दोनों असत्य हैं।
कथन I असत्य है, परन्तु कथन II सत्य है।
Comments (0)
