JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 7th April Morning Shift - No. 18)

अभिक्रिया $\mathrm{A}(\mathrm{g}) \rightarrow 2 \mathrm{~B}(\mathrm{~g})+\mathrm{C}(\mathrm{g})$ एक प्रथम कोटि अभिक्रिया है। यह शुद्ध A के साथ हुई थी

$\mathrm{t/min}$ समय t/mm Hg पर निकाय का दाब
10 160
$\infty$ 240

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?

A का प्ररम्भिक दाब 80 mm Hg है।
अभिक्रिया कभी पूर्ण नहीं होती।
10 मिनट के पश्चात A का आंशिक दाब 40 mm Hg है।
अभिक्रिया का वेग स्थिरांक $1.693 \mathrm{~min}^{-1}$ है।

Comments (0)

Advertisement