JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 4th April Evening Shift)
1
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) :
के लिए, निम्नलिखित प्रकार से सभी तीन संभावित संरचनाएँ बनाई जा सकती हैं।
कथन (II) : संरचना III सर्वाधिक स्थायी है क्योंकि एकाकी युग्मों को रखने वाले कक्षक अक्षीय हैं जहाँ lp-bp प्रतिकर्षण न्यूनतम होता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
Answer
(C)
कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है
2
तीन भिन्न अभिक्रियाओं के लिए वेग स्थिरांक $k$ के लघुगमक $(\log k)$ vs $\frac{1}{T}$ के निम्नलिखित आलेख पर विचार करें। इन अभिक्रियाओं की सक्रियण ऊर्जाओं का सही क्रम है :
Answer
(A)
$\mathrm{Ea}_2>\mathrm{Ea}_1>\mathrm{Ea}_3$
3
सूची-I से सूची-II का मिलान कीजिए :
सूची-I (पृथक्करण)
सूची-II (पृथक्करण तकनीक)
A
ऐनिलोन-जल मिश्रण से ऐनिलिन
I
सामान्य आसवन
B
साबुन उद्योग में भुक्त शेष लाई से ग्लिसरॉल
II
प्रभाजी आसवन
C
पेट्रोलियम उद्योग में कच्चे तेल के विभिन्न प्रभाजों का
III
कम दाब पर आसवन
D
क्लोरोफामे-एनिलीन मिश्रण
IV
भाप आसवन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
Answer
(A)
(A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
4
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : समूह 14 तत्वों की प्रथम आयनन एन्थैल्पी, समूह 13 के संगत तत्वों की तुलना में अधिक है।
कथन (II) : समूह 13 तत्वों के गलनांक एवं क्वथनांक सामान्यतया समूह 14 के संगत तत्वों की तुलना में काफी अधिक हैं।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
Answer
(A)
कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है
5
निम्नलिखित में से किन यौगिकों द्वारा पीला ठोस दिया जाता है जब उन्हें $\mathrm{NaOI} / \mathrm{NaOH}$ के साथ उपचारित किया जाता है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
Answer
(A)
केवल $(\mathrm{A})$ एवं $(\mathrm{C})$
6
क्रोमियम परमाणु $(Z=24)$ की तलस्थ अवस्था पर विचार करें। कितने इलेक्ट्रॉनों की दिगंशीय क्वांटम संख्याएँ क्रमशः $l=1$ एवं $l=2$ हैं ?
Answer
(B)
12 एवं 5
7
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : मोलल अवनमन स्थिरांक $\mathrm{K}_f$ को $\frac{\mathrm{M}_1 \mathrm{RT}_f}{\Delta \mathrm{~S}_{\mathrm{fus}}}$ द्वारा दिया जा सकता है, जहाँ संकेतों के उनके बहुध प्रयोग में आने वाले अर्थ हैं।
कथन (II) : बेन्जीन के लिए $K_f$ का मान, जल के लिए $K_f$ से कम है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
Answer
(A)
कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है
8
निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम है :
Answer
(B)
हेप्ट-1-ईन-6-आइन-4-ऑल
9
शून्य कोटि की अभिक्रिया $\mathrm{A} \rightarrow$ उत्पाद का अर्ध आयुकाल 1 घंटा है जब अभिकारक की प्रारम्भिक सान्द्रता 2.0 $\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}$ हैं। A की सान्द्रता को 0.50 से घटकर $0.25 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1}$ होने में आवश्यक समय है :
Answer
(B)
15 मिनट
10
आयनन एन्थेंल्पियो के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में गलत सम्बन्ध है :
Answer
(A)
$\mathrm{Mn}^{2+}<\mathrm{Fe}^{2+}$
11
एक विषाक्त यौगिक " A " को जलीय अम्लीय माध्यम में NaCN के साथ अभिक्रिया कराने पर एक खाद्य पकाने का घटक एवं खाद्य परिरक्षक "B" देता है। "B" को डाइबोरेन द्वारा "C" में परिवर्तित किया गया जो उत्सर्जन घटाने हेतु पेट्रोल के योजक (एडिटिव) के रूप में कार्य करता है। " $C$ " में परिवर्तित किया गया जो उत्सर्जन घटाने हेतु पेट्रोल के योजक (एडिटिव) के रूप में कार्य करता है। "C" $140^{\circ} \mathrm{C}$ पर ओलियम के साथ अभिक्रिया कर सूंघने योग्य निश्चेतक " D " बनाता है। " A ", " B ", " C " एवं " D " को क्रमशः पहचानें :
Answer
(A)
मेथेनाल, ऐसीटिक अम्ल, ऐथेनॉल, डाइएथिल ईथर
12
निम्नलिखित युग्मों में से कितनों में पहला आयन, दूसरे से अधिक स्थायी है ?
Answer
(A)
केवल $(\mathrm{A})$ एवं $(\mathrm{B})$
13
$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{FeCl}_6\right]^{3-},\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{C}_2 \mathrm{O}_4\right)_3\right]^{3-}$ एवं $\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ में सर्वाधिक स्थायी संकुल में $\mathrm{t}_{2 \mathrm{~g}}$ कक्षकों में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या ' $X$ ' है। वैनेडियम के ऑक्साइड $\mathrm{V}_2 \mathrm{O}_X$ की प्रकृति है :
विलयन की ऊष्मा विलायक की मात्रा पर निर्भर करती है।
16
$\left[\mathrm{FeF}_6\right]^{3-},\left[\mathrm{CoF}_6\right]^{3-},\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_4\right]$ एवं $\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_4\right]^{2-}$ संकुलों में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या के आधार पर सही क्रम है :
कथन (I) : जब ऐल्किल क्लोराइड़ों को जलीय पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड के साथ उपचारित किया जाता है तो विलोपन अभिक्रिया के कारण ऐल्कोहॉलों का निर्माण होता है।
कथन (II) : ऐल्कोहॉली पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड में $\beta$-कार्बन से हाइड्रोजन निकालने के कारण ऐल्किल क्लोराइडों से एल्कीन निर्मित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
Answer
(C)
कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है
18
एक डाइपेप्टाइड " $x$ " पूर्ण जल अपघटन करने पर " $y$ " एवं " $z$ " देता है। " $y$ " जलीय $\mathrm{HNO}_2$ के साथ उपचारित करने पर लैक्टिक अम्ल निर्मित करता है। जबकि " $z$ " गर्म करने पर निम्नलिखित चक्रीय अणु देता है।
दी गई सूचनाओं के आधार पर, डाइपेप्टाइड $X$ है :
Answer
(D)
ऐलानिन-ग्लाइसीन
19
उच्चतम एवं निम्नतम प्रथम आयनन एन्थैल्पियाँ रखने वाले समूह 13 के तत्व क्रमशः हैं :
Answer
(C)
B एवं In
20
समुद्री जल, जिसे NaCl का 6 मोलर $(6 \mathrm{M})$ विलयन माना जा सकता है, का घनत्व $2 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1}$ है। समुद्री जल में घुलित ऑक्सीजन $\left(\mathrm{O}_2\right)$ की सान्द्रता 5.8 ppm है। तब समुद्री जल में घुलित ऑक्सीजन की मोललता में सान्द्रता $x \times 10^{-4} \mathrm{~m}$ है।
$x=$ _______ है। (निकटतम पूर्णांक)
(दिया गया है : NaCl का मोलर द्रव्यमान $58.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$ है
$\mathrm{O}_2$ का मोलर द्रव्यमान $32 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$ है।)
Answer
2
21
150 kg चूने के पत्थर (लाइमस्टोन) ( $75 \%$ शुद्ध) को गर्म करने पर प्राप्त कैल्शियम ऑक्साइड की मात्रा
_________ kg है। (निकटतम पूर्णांक)
दिया गया : मोलर द्रव्यमान Ca-40, O-16, C-12 $\mathrm{g} \mathrm{mol}^{-1}$ में )
Answer
63
22
एक धातु संकुल जिसका सूत्र $\mathrm{MCl}_4 \cdot 3 \mathrm{NH}_3$ है, में $\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}^2$ संकरण पाया जाता है। यह $\mathrm{AgNO}_3$ विलयन के आधिक्य से क्रिया करने पर AgCl के ' $x$ ' मोल देता है। ' $x$ ' को $\mathrm{BrF}_5$ के केन्द्रीय परमाणु पर उपस्थित एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्मों की संख्या के समान मानिए। संकुल द्वारा प्रदर्शित ज्यामितीय समावयवों की संख्या ________ है।
Answer
2
23
अमोनियम क्लोराइड के एक अनन्त तनु विलयन की मोलर चालकता को $185 \mathrm{~S} \mathrm{~cm}^2 \mathrm{~mol}^{-1}$ पाया गया तथा हाइड्रॉक्सिल एवं क्लोराइड आयनों की आयनिक चालकता क्रमशः 170 एवं $70 \mathrm{~S} \mathrm{~cm}^2 \mathrm{~mol}^{-1}$ है। यदि अमोनियम हाइड्रॉक्साइड के 0.02 M विलयन की मोलर चालकता $85.5 \mathrm{~S} \mathrm{~cm}^2 \mathrm{~mol}^{-1}$ है तब विलयन की आयनन मात्रा $x \times 10^{-1}$ है तो वियोजन की मात्रा _______ है। $x$ का मान ________ है।
Answer
3
24
298 K पर 1.0 L जल में घोलकर $\mathrm{pH}=10.0$ का विलयन तैयार करने के लिए $\mathrm{Mg}(\mathrm{OH})_2$ (मोलर द्रव्यमान $=58$ ) के $x \mathrm{mg}$ की आवश्यकता पड़ेगी। $x$ का मान _________ mg है। (निकटतम पूर्णांक)
(दिया गया है : मानिए कि जल में $\mathrm{Mg}(\mathrm{OH})_2$ पूर्ण रूप में वियोजित हो रहा है।)