JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 4th April Evening Shift - No. 3)

सूची-I से सूची-II का मिलान कीजिए :

सूची-I
(पृथक्करण)
सूची-II
(पृथक्करण तकनीक)
A ऐनिलोन-जल मिश्रण से ऐनिलिन I सामान्य आसवन
B साबुन उद्योग में भुक्त शेष लाई से ग्लिसरॉल II प्रभाजी आसवन
C पेट्रोलियम उद्योग में कच्चे तेल के विभिन्न प्रभाजों का III कम दाब पर आसवन
D क्लोरोफामे-एनिलीन मिश्रण IV भाप आसवन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

(A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
(A)-(I), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(IV)
(A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
(A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)

Comments (0)

Advertisement