JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 29th January Evening Shift)

1

नीचे दो कथन दिए है :

कथन $$\mathrm{I}$$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $$\mathrm{B}$$ से $$\mathrm{Al}$$ तक ह्रास $$\mathrm{Al}$$ से $$\mathrm{Ga}$$ तक होने वाले ह्रास की अपेक्षा बहुत अधिक है।

कथन $$\mathrm{II}$$ : $$\mathrm{Ga}$$ के $$\mathrm{d}$$ कक्षक पूर्ण रुप से भरे हैं।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए ।

Answer
(C)
कथन I तथा II दोनों सही है ।
2

नीचे दो कथन दिए है

कथन I : निकैल का उत्प्रेरक के रुप में उपयोग सिन्गेस तथा खाद्य वसओं, दोनों के उत्पादन में होता है ।

कथन II : सिलिकन दोनों इलेक्ट्रान समृद्ध तथा इलेक्ट्रान न्यून हाइड्राइड बनाता है ।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए ।

Answer
(A)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है ।
3

निम्नलिखित सम्बन्ध/सम्बन्धों में से कौन से सही हैं ।

(A) $$\Delta \mathrm{U}=\mathrm{q}+\mathrm{p} \Delta \mathrm{V}$$

(B) $$\Delta \mathrm{G}=\Delta \mathrm{H}-\mathrm{T} \Delta \mathrm{S}$$

(C) $$\Delta \mathrm{S}=\frac{q_{r e v}}{T}$$

(D) $$\Delta \mathrm{H}=\Delta \mathrm{U}-\Delta \mathrm{nRT}$$

नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए ।

Answer
(B)
केवल $$B$$ तथा $$C$$
4
एमाइल अल्कोहल में $$\mathrm{C_r O_5}$$ के घोल का रंग ___________ होता है।
Answer
(D)
नीला
5
$\mathrm{MO}$ सिद्धांत के अनुसार $\mathrm{O}_2{ }^{2-}, \mathrm{CO} ~{\text {तथा } \mathrm{NO}^{+}}$ की आबन्ध कोटि क्रमशः है
Answer
(A)
1, 3 तथा 3
6
एक हाइड्रोकार्बन $\mathrm{A}$ का जब वायु में दहन होता है तो $9.5$ तुल्यांक आक्सीजन की आवश्यकता होती है तथा जल के 3 तुल्यांक उत्पत्र होते हैं। $\mathrm{A}$ का आण्विक सूत्र क्या है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{C_8H_6}$$
7
निम्नलिखित में से सही कथनों का सेट है

(i) मैगनीज़ अपने ऑक्साइड $+7$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है ।

(ii) रूथेनियम तथा ओसमियम अपने ऑक्साइडों में +8 आक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं।

(iii) स्कैन्डियम $+4$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है जिसकी प्रकृत्ति ऑक्सीकरण होती है।

(iv) क्रोमियम, $+6$ ऑक्सीकरण अवस्था में ऑक्सीकरण प्रकृति दर्शाता है ।
Answer
(D)
(i), (ii) तथा (iv)
8

निम्नलिखित जटिल आयनों के स्पिन ओनली मैग्नेटिक मोमेंट का सही क्रम है:

(दिया गया है। संख्या Fe: 26, सह: 27)

Answer
(C)
$$\mathrm{[FeF_6]^{3-} > [CoF_6]^{3-} > [Co(C_2O_4)_3]^{3-}}$$
9
प्रोपेनएमाइड की $$\mathrm{Br}_{2}$$ / जलीय $$\mathrm{KOH}$$ से अभिक्रिया करने पर उत्पत्न होता है
Answer
(D)
एथिलएमीन
10

निम्नलिखित टेट्रापेप्टाइड को जिस प्रकार से निरूपित कर सकते हैं, वह है -

JEE Main 2023 (Online) 29th January Evening Shift Chemistry - Biomolecules Question 49 Hindi

(F, L, D, Y, I, Q, P एमिनो अमलों के लीये एक अक्षर कोड है।)

Answer
(D)
FLDY
11

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए

सूची I सूची II
A. वान्ट हॉफ गुणक $$\mathrm{i}$$ I. क्र्योस्कोपिक स्थिरांक
B. $$\mathrm{k}_{\mathrm{f}}$$ II. समपरासरी विलयन
C. समान परासरण दाब के विलयन III. $$\frac{\text { सामान्य मोलर संहति }}{\text { असामान्य मोलर संहति }}$$
D. स्थिरकाथी IV. विलयन जिसके वाष्प का संघटन उसी के समान है

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(B)
A-III, B-I, C-II, D-IV
12
डिहाइड्रोहैलोजेनेशन रिएक्शन पर आइसोमेरिक एल्केन्स की अधिकतम संख्या देने वाला है (पुनर्व्यवस्था को छोड़कर)
Answer
(D)
2-ब्रोमोपेंटेन
13
कमरे के ताप पर आयोडाइड आयनों की $$\mathrm{H}_2 \mathrm{O}_2$$ से अभिक्रिया की दर पर, आयोडाइड की सान्द्रता में परिवर्तन के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए एक सूचक ‘$$\mathrm{X}$$' का प्रयोग किया जाता है। विलयन में उपस्थित यौगिक $$\mathrm{A}$$ से $$\mathrm{X}$$ एक नीले रंग का संकुल बनाता है। सूचक $$\mathrm{X}$$ तथा योगिक '$$\mathrm{A}$$' क्रमशः है -
Answer
(D)
स्टार्च तथा आयोडीन
14

निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए मुख्य उत्पाद पहिचानिए ।

JEE Main 2023 (Online) 29th January Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 53 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 29th January Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 53 Hindi Option 3
15

निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम के मुख्य उत्पादों को बताइये।

JEE Main 2023 (Online) 29th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 64 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 29th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 64 Hindi Option 2
16
विलयन जिसमें $$\mathrm{HCl}$$ की मात्रा $$73 \mathrm{~g} \mathrm{~L}^{-1}$$ का आयतन जो उस $$\mathrm{NaOH}$$ के पूर्ण उदासीनीकरण के लिये आवश्यक है, जिसको $$0.69 \mathrm{~g}$$ घात्विक सोडियम की जल से अभिक्रिया द्वारा प्राप्त किया है, वह __________ $$\mathrm{mL}$$ है। (दिया है : परमाण्विक द्रव्यमान क्रमश : $$\mathrm{Na}, \mathrm{Cl}, \mathrm{O}, \mathrm{H} : 23,35.5,16$$ तथा $$1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$)
Answer
15
17

अभिक्रिया

$$\mathrm{Zn}(\mathrm{s})+\mathrm{Sn}^{2+}(\mathrm{aq}) \rightleftharpoons \mathrm{Zn}^{2+}(\mathrm{aq})+\mathrm{Sn}(\mathrm{s})$$ के लिए साम्य स्थिरांक $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$1 \times 10^{20}$$ है। यदि $$\mathrm{E}_{\mathrm{Zn}}{ }^{2+} / \mathrm{zn}=-0.76 \mathrm{~V}$$ तो $$\mathrm{Sn} / \mathrm{Sn}^{2+}$$ के मानक इलेक्ट्रोड विभव का परिमाण, ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~V}$$ है। (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.059 \mathrm{~V}$$ )

Answer
17
18

$$\mathrm{298~K}$$ पर

$$ \begin{aligned} & \mathrm{N}_{2}(\mathrm{~g})+3 \mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{~g}), \mathrm{K}_{1}=4 \times 10^{5} \\ & \mathrm{~N}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{NO}(\mathrm{g}), \mathrm{K}_{2}=1.6 \times 10^{12} \\ & \mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g}), \mathrm{K}_{3}=1.0 \times 10^{-13} \end{aligned} $$

उपरोक्त साम्यों के आधार पर अभिक्रिया $$2 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{g})+\frac{5}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{NO}(\mathrm{g})+3 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g})$$ का साम्य स्थिरांक _____________ $$\times 10^{-33}$$ है। (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
4
19
फेलिंग अभिकर्मक में उपस्थित लिगन्ड की दंतुरता ________ है।
Answer
4
20
$$60 \%$$ कार्बन समावेशित कार्बनिक यौगिक के $$0.01$$ मोल का पूर्ण रूप से दहन करने पर $$4.4 \mathrm{~g} ~\mathrm{CO}_{2}$$ उत्पत्न होती है। यौगिक का मोलर द्रव्यमान ____________ $$\mathrm{g} ~\mathrm{mol}^{-1}$$ है। (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
200
21

निम्नलिखित में अम्लीय आक्साइडों की कुल संख्या

$$\mathrm{N}_{2} \mathrm{O}_{3}, \mathrm{NO}_{2}, \mathrm{~N}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{Cl}_{2} \mathrm{O}_{7}, \mathrm{SO}_{2}, \mathrm{CO}, \mathrm{CaO}, \mathrm{Na}_{2} \mathrm{O}$$ तथा $$\mathrm{NO}$$ __________ है।

Answer
4
22
हाइड्रोजन की प्रथम बोर कक्षा की त्रिज्या $$0.6~\mathop A\limits^o $$ मान लीजिए । $$\mathrm{He}^{+}$$ की तृतीय बोर कक्षा की त्रिज्या ___________ पीकोमीटर है।
Answer
270
23
यौगिक $$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$$ परिवर्तन के लिए वेग स्थिरांक का परिकलित मान है $$4.6 \times 10^{-5} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ अभिक्रिया की कोटि _____________ है।
Answer
2