JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 1)
नीचे दो कथन दिए है :
कथन $$\mathrm{I}$$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $$\mathrm{B}$$ से $$\mathrm{Al}$$ तक ह्रास $$\mathrm{Al}$$ से $$\mathrm{Ga}$$ तक होने वाले ह्रास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन $$\mathrm{II}$$ : $$\mathrm{Ga}$$ के $$\mathrm{d}$$ कक्षक पूर्ण रुप से भरे हैं।
नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए ।
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है ।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है
कथन I तथा II दोनों सही है ।
कथन I तथा II दोनों गलत है ।
Comments (0)
