JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 16)
विलयन जिसमें $$\mathrm{HCl}$$ की मात्रा $$73 \mathrm{~g} \mathrm{~L}^{-1}$$ का आयतन जो उस $$\mathrm{NaOH}$$ के पूर्ण उदासीनीकरण के लिये आवश्यक है, जिसको $$0.69 \mathrm{~g}$$ घात्विक सोडियम की जल से अभिक्रिया द्वारा प्राप्त किया है, वह __________ $$\mathrm{mL}$$ है। (दिया है : परमाण्विक द्रव्यमान क्रमश : $$\mathrm{Na}, \mathrm{Cl}, \mathrm{O}, \mathrm{H} : 23,35.5,16$$ तथा $$1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$)
Answer
15
Comments (0)
