JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 2)

नीचे दो कथन दिए है

कथन I : निकैल का उत्प्रेरक के रुप में उपयोग सिन्गेस तथा खाद्य वसओं, दोनों के उत्पादन में होता है ।

कथन II : सिलिकन दोनों इलेक्ट्रान समृद्ध तथा इलेक्ट्रान न्यून हाइड्राइड बनाता है ।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए ।

कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है ।
कथन I तथा II दोनों सही है ।
कथन I तथा II दोनों गलत है ।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है ।

Comments (0)

Advertisement