JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 24th January Evening Shift)
1
55 प्रोटानों वाले आयन के एक घनाकत्मक अवस्था में उपस्थित s-इलेक्ट्रोनों की संख्या है :
Answer
(A)
10
2
निम्न अभिक्रियाओं के मुख्य उत्पाद का पता लागाएँ:
Answer
(B)
3
$$\mathrm{N}_{2} ; \mathrm{N}_{2}^{+} ; \mathrm{O}_{2} ; \mathrm{O}_{2}^{+}$$ में उच्चतम भरे हुए आण्विक कसक में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है, क्रमश:
Answer
(C)
0, 1, 2, 1
4
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे का कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है:
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : काल्पनिक साइक्लोहेक्साट्राइइन की तुलना में बेन्जीन अधिक स्थायी है।
कारण $$\mathrm{R}$$ : विस्थानित $$\pi$$ - इलेक्ट्रॉन क्लाउड (cloud) कार्बन परमाणुओं के नामिक द्वारा अधिक प्रबलता से आकर्षित किए जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विरल्पों में से सही उत्तर चुनें।
Answer
(B)
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही खाख्या $$\mathrm{R}$$ है
5
बेन्जोइक अम्ल vs सोडियम हायड्रोक्साइड के चालकतामितीय अनुमापन (conductometric titration) के सही निरुपण को चुनें:
Answer
(C)
6
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $$\mathrm{I}$$ :
कथन $$\mathrm{II}$$ :
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
Answer
(C)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत हैं।
7
निम्न अभिक्रिया में से उत्पाद का सही रंग चुनें :
Answer
(C)
लाल
8
निम्न में से कौन प्रबल ऑक्सीकारक है/हैं?
A. $$\mathrm{Sm}^{2+}$$
B. $$\mathrm{Ce}^{2+}$$
C. $$\mathrm{Ce}^{4+}$$
D. $$\mathrm{Tb}^{4+}$$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Answer
(A)
$$\mathrm{C}$$ एवं $$\mathrm{D}$$ केवल
9
एक विद्यार्थी ने गैस $$\mathrm{AB}_{3}$$ के $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर अपघटन का अद्ययन किया। उसे निम्न आंकडे प्राप्त हुए:
$$\mathrm{p~(mm~Hg)}$$
50
100
200
400
$$\mathrm{relative~t_{1/2}(s)}$$
4
2
1
0.5
अभिक्रिया की कोटी है:
Answer
(A)
2
10
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right]^{3+}$$ संकुल में कोबाल्ट आयन का संकरण एवं चुम्बकीय व्यवहार क्रमश: है-
Answer
(C)
$$\mathrm{d}^{2} \mathrm{sp}^{3}$$ और प्रतिचुम्बकीय
11
एक $$\mathrm{A} \mathrm{K}_{2} \mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ पेपर जो तनु $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ द्वारा अम्लीकृत किया गया है, हरा हो जाता है निम्न के साथ संपर्क में आने पर-
Answer
(A)
सल्फर डायऑक्साइड
12
क्षारीय माध्यम में कौन सर्वाधिक सुविधा के साथ डिप्रोटोनेशन करेगा ?
Answer
(A)
केवल $$\mathrm{a}$$
13
निम्न में से किसकी व्याख्या क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत द्वारा नहीं हो सकती?
Answer
(A)
स्पेकेट्रमी रासायनिक श्रेणी का क्रम
14
नीचे दो कथन दिए गए है।
कथन I : शुद्द ऐनिलीन एवं अन्य ऐरिलएमीन्स प्रायः रंगहीन होते हैं।
कथन II : ऐरिल ऐमीन्स संग्रहण करने पर वायुमंडलीय अपचयन के कारण रंगीन हो जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
Answer
(B)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
15
वैलीन और प्रोलीन को मिलाने पर संभावित ट्राइपेणाइडों की कुल संख्या है : __________
Answer
8
16
किसी आदर्श एक परमाणिक गैस के एक मोल चित्रानुसार परिवर्तन किए गए। किए गए कार्य (निकाय द्वारा या निकाय पर) का परिमाण है ___________ $$\mathrm{J}$$ (निकटतम पूर्णांक)
दिया गाया है $$: \log 2=0.3$$
$$\ln 10=2.3$$
Answer
620
17
2,2,5,5- टेट्रामेथिलहेक्सेन के क्लोरीनीकरण से प्राप्त समावयी मोनोक्लोरो व्युत्पत्रों की अधिकतम संख्या है __________
Answer
3
18
निम्न चित्र में चार विभित्र तापमानों पर एक आदर्श कृष्ठिका (ब्लैक बॉडी) का स्पेक्ट्रम प्रदर्शित है। निम्न में से सही कथनों की संख्या है : ___________
A. $$\mathrm{T}_{4} > \mathrm{T}_{3} > \mathrm{T}_{2} > \mathrm{T}_{1}$$
B. कृष्णिका सवल आर्वत गति (सिम्पल हारमोनिक मोशन) करने वाले कणों से निर्मित है।
C. तापमान में वृद्धी के साथ स्पेक्ट्रम का उच्चिष्ठ (peak) लघु तरंगदैर्घ्य की ओर स्थानान्तरित होता जाता है।
D. $$\frac{T_{1}}{v_{1}}=\frac{T_{2}}{v_{2}}=\frac{T_{3}}{v_{3}} \neq$$ constant
E. दिए गए स्पेक्ट्रम की व्याख्या उर्जा के कांटीकरण द्वारा की जा सकती है।
Answer
2
19
परॉक्सोडाइसल्फ्यूरिक अम्ल और पाइरोसल्फ्यूरिक अम्लों में $$\pi$$ - बन्धों की कुल संख्या है __________
Answer
8
20
निम्न में से उन ईकाइयों की संख्या जिसमें विलयन की सान्द्रता व्यक्त की जाती है, ____________
दो द्रवों $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ को मिलाने पर कुल दाब $$350 \mathrm{~mm} \mathrm{Hg}$$ पाया गया जबकी उनका मोल प्रभाज क्रमश: $$0.7$$ एवं $$0.3$$ है। जब $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ का मोल प्रभाज क्रमश $$0.2$$ एवं $$0.8$$ कर दिया जाता है तो कुल दाब $$410 \mathrm{~mm} \mathrm{Hg}$$ ही जाता है। शुद्ध $$\mathrm{A}$$ का वाष्प दाब है ____________ $$\mathrm{mm} ~\mathrm{Hg}$$. द्रवों एवं विलयनों को आदर्श व्यवहार करते हुए मानें।
Answer
314
22
यदि लैक्टिक अम्ल का $$\mathrm{pKa} ~5$$ है तब $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$0.005 ~\mathrm{M}$$ कैल्शियम लेक्टेट विलयन का $$\mathrm{pH}$$ है _____________ $$10^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक)