JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 21)

दो द्रवों $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ को मिलाने पर कुल दाब $$350 \mathrm{~mm} \mathrm{Hg}$$ पाया गया जबकी उनका मोल प्रभाज क्रमश: $$0.7$$ एवं $$0.3$$ है। जब $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ का मोल प्रभाज क्रमश $$0.2$$ एवं $$0.8$$ कर दिया जाता है तो कुल दाब $$410 \mathrm{~mm} \mathrm{Hg}$$ ही जाता है। शुद्ध $$\mathrm{A}$$ का वाष्प दाब है ____________ $$\mathrm{mm} ~\mathrm{Hg}$$. द्रवों एवं विलयनों को आदर्श व्यवहार करते हुए मानें।
Answer
314

Comments (0)

Advertisement