JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 18)

निम्न चित्र में चार विभित्र तापमानों पर एक आदर्श कृष्ठिका (ब्लैक बॉडी) का स्पेक्ट्रम प्रदर्शित है। निम्न में से सही कथनों की संख्या है : ___________

JEE Main 2023 (Online) 24th January Evening Shift Chemistry - Thermodynamics Question 55 Hindi

A. $$\mathrm{T}_{4} > \mathrm{T}_{3} > \mathrm{T}_{2} > \mathrm{T}_{1}$$

B. कृष्णिका सवल आर्वत गति (सिम्पल हारमोनिक मोशन) करने वाले कणों से निर्मित है।

C. तापमान में वृद्धी के साथ स्पेक्ट्रम का उच्चिष्ठ (peak) लघु तरंगदैर्घ्य की ओर स्थानान्तरित होता जाता है।

D. $$\frac{T_{1}}{v_{1}}=\frac{T_{2}}{v_{2}}=\frac{T_{3}}{v_{3}} \neq$$ constant

E. दिए गए स्पेक्ट्रम की व्याख्या उर्जा के कांटीकरण द्वारा की जा सकती है।

Answer
2

Comments (0)

Advertisement