JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 4)

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे का कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है:

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : काल्पनिक साइक्लोहेक्साट्राइइन की तुलना में बेन्जीन अधिक स्थायी है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : विस्थानित $$\pi$$ - इलेक्ट्रॉन क्लाउड (cloud) कार्बन परमाणुओं के नामिक द्वारा अधिक प्रबलता से आकर्षित किए जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विरल्पों में से सही उत्तर चुनें।

$$\mathrm{A}$$ सही है परन्तु $$\mathrm{R}$$ गलत है
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही खाख्या $$\mathrm{R}$$ है
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathrm{R}$$ नही है
$$\mathrm{A}$$ गलत है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही है

Comments (0)

Advertisement