JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th June Morning Shift)

1

वात्या भट्टी में आयरन का उत्पादन निम्न समीकरण अनुसार होता है :

Fe3O4(s) + 4CO(g) $$\to$$ 3Fe(l) + 4CO2(g)

जब आयरन के $$4.640 \mathrm{~kg}$$ और $$\mathrm{CO}$$ के $$2.520 \mathrm{~kg}$$ आपस में क्रिया करते हैं तो उत्पादित आयरन की मात्रा है :

[दिया गया है : $$\mathrm{Fe}$$ का मोलर परमाणु द्रव्यमान $$=56 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$O \text { का मोलर परमाणु द्रव्यमान }=16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$C \text { का मोलर परमाणु द्रव्यमान }=12 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1} $$ ]

Answer
(C)
3360
2

निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) $$\mathrm{Cr}$$ का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है $$[\mathrm{Ar}] 3 \mathrm{~d}^{5} 4 \mathrm{~s}^{1}$$ है।

(B) चुम्बकीय क्वांटम संख्या का मान ऋणात्मक हो सकता है।

(C) तलस्थ अवस्था में, परमाणुओं के कक्षकों को उनकी बढ़ती ऊर्जा के क्रम में भरा जाता है।

(D) नोडों की कुल संख्या $$n-2$$ होती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर को चुनें :

Answer
(D)
केवल $$(A),(B),(C)$$
3
निम्न में से किसमें $$\mathrm{AgCl}$$ की विलेयता सबसे अधिक होगी?
Answer
(D)
विआयनित जल
4
प्लैटिनम का तलस्थ अवस्था में इलेक्ट्रानिक विन्यास है : (Pt की परमाणु संख्या 78)
Answer
(A)
[Xe] 4f14 5d9 6s1
5
अणुसूत्र $$\mathrm{C}_{4} \mathrm{H}_{8}$$ के दो समावयव ' $$\mathrm{A}^{\prime}$$ एवं ' $$\mathrm{B}^{\prime}$$ अम्लीय माध्यम में $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ से अभिक्रिया करने पर भिन्न उत्पाद देते हैं। समावयव ' $$\mathrm{A}^{\prime}$$ की $$\mathrm{KMnO}_{4} / \mathrm{H}^{+}$$ के साथ अभिक्रिया गैस की बुदबुदाहट के साथ एक कीटोन उत्पन्न करती है। यौगिक ' $$\mathrm{A}$$ ' है :
Answer
(D)
2-मेथिल प्रोपीन
6

JEE Main 2022 (Online) 29th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 73 Hindi

दिए गए परिवर्तन में यौगिक $$\mathrm{A}$$ है :

Answer
(B)
JEE Main 2022 (Online) 29th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 73 Hindi Option 2
7

नीचे दो कथन दिए हैं।

कथन I : कार्बोक्सिलिक अम्ल का ऐल्कोहॉल के साथ एस्टरीकरण एक नाभिकस्नेही ऐसिल प्रतिस्थापन है।

कथन II : कार्बोक्सिलिक अम्ल पर इलेक्ट्रॉन अपनयन करने वाले समूह एस्टरीकरण अभिक्रिया की दर को बढ़ा देते हैं।

निम्न में से सर्वाधिक उचित विकल्प को चुनें :

Answer
(A)
कथन I एवं कथन II दोनों सही हैं
8

JEE Main 2022 (Online) 29th June Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 102 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रियाओं पर विचार करें। उत्पाद $$A$$ एवं उत्पाद $$B$$ हैं, क्रमश :

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 29th June Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 102 Hindi Option 3
9
DNA एवं RNA अणुओं में शर्करायें हैं, क्रमश :
Answer
(B)
$$\beta\text{-}D\text{-}2$$-डिऑक्सीराइबोस, $$\beta$$-D-राइबोस
10

नीचे दो कथन दिए हैं।

कथन I : फीनॉल दुर्बल अम्लीय होते हैं।

कथन II : इसलिए वे $$\mathrm{NaOH}$$ विलयन में मुक्त रूप से विलयशील हैं और ऐल्कोहॉलों तथा जल की अपेक्षा दुर्बल अम्ल है।

कथनों के संदर्भ में निम्न में से सर्वाधिक उचित विकल्प चुनिए :

Answer
(C)
कथन I सही है एवं कथन II गलत हैं
11

$$17.0 \mathrm{~g} \,\mathrm{NH}_{3}-33.42^{\circ} \mathrm{C}$$ एवं $$1 \,\mathrm{bar}$$ दाब पर पूर्णतया वाष्पित हो जाती है तथा इस प्रक्रम में एन्थैल्पी परिवर्तन $$23.4 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। $$\mathrm{NH}_{3}$$ के $$85 \mathrm{~g}$$ का समान परिस्थितियों में वाष्पीकरण के लिए एन्थैल्पी परिवर्तन है ________ $$\mathrm{kJ}$$.

(निकटतम पूर्णांक में)

Answer
117
12

ऐसीटिक अम्ल के $$1.2 \mathrm{~mL}$$ को जल में घोलकर $$2.0 \mathrm{~L}$$ विलयन बनाया गया। इस प्रबलता के अम्ल का हिमांक अवनमन $$0.0198^{\circ} \mathrm{C}$$ पाया गया। अम्ल के वियोजन का प्रतिशत है : ___________ . (निकटतम पूर्णांक)

[ दिया गया है : ऐसीटिक अम्ल का घनत्व $$1.02 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1}$$ है

ऐसीटिक अम्ल का मोलर द्रव्यमान $$60 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$ \mathrm{K}_{f}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)=1.85 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1} $$ ]

Answer
5
13
हाइड्रोजन तथा आक्सीजन गैस सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन का विद्युत अपघटन $$0.10 \mathrm{~A}$$ की धारा को 2 घंटे तक उपयोग करने पर प्राप्त हुई। STP पर गैसों का कुल आयतन है : ___________ mL. (निकटतम पूर्णांक)

[दिया गया है : फैराडे नियतांक $$\mathrm{F}=96500 \,\mathrm{C} \,\mathrm{mol}^{-1}\, \mathrm{STP}$$ पर, किसी आदर्श गैस का मोलर आयतन $$22.7 \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1}$$]
Answer
127
14
किसी जैव रासायनिक प्रक्रम में किसी अभिक्रिया की सक्रियण उर्जा $$532611 \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। जब तापमान $$310 \mathrm{~K}$$ से $$300 \mathrm{~K}$$ घटता है तो वेग स्थिरांक में परिवर्तन देखा जाता है : $$\mathrm{k}_{300}=x \times 10^{-3} \mathrm{k}_{310} $$| $$x$$ का मान है : ____________ | (निकटतम पूर्णांक)

[दिया गया है : $$\ln 10 = 2.3 $$

                    $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$]
Answer
1
15

निम्न अभिक्रिया से प्राप्त उत्पाद $$\mathrm{B}$$ में टर्मिनल ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या है : _____________ |

FeCr2O4 + Na2CO3 + O2 $$\to$$ A + Fe2O3 + CO2

A + H+ $$\to$$ B + H2O + Na+

Answer
6
16
एक अम्लीकृत मैंगनेट विलयन में असमानुपातन अभिक्रिया होती है। उत्पाद जिसमें मैंगनीज़ उच्च आक्सीकरण अवस्था में है, के लिए स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण है : ___________ B.M. (निकटतम पूर्णांक)
Answer
0
17
एक कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन के मात्रात्मक विश्लेषण के लिए कैल्डॉल विधि का उपयोग किया गया। $$0.55 \mathrm{~g}$$ यौगिक से निर्मुक्त अमोनिया ने $$1 \,\mathrm{M}$$ $$ \mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ विलयन के $$12.5 \mathrm{~mL}$$ को उदासीन किया। यौगिक में नाइट्रोजन का प्रतिशत हैं : ___________ | (निकटतम पूर्णांक)
Answer
64
18

यौगिक के निम्न संरचनाओं को देखें :

JEE Main 2022 (Online) 29th June Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 129 Hindi

सरचनाएँ/यौगिक जिनमें असममित कार्बन परमाणु हैं, की कुल संख्या है: ______________.

Answer
3
19

C6H12O6 $$\buildrel {Zymase} \over \longrightarrow $$ A $$\mathrel{\mathop{\kern0pt\longrightarrow} \limits_\Delta ^{NaOI}} $$ B + CHI3

उत्पाद $$\mathrm{B}$$ मे कार्बन परमाणुओं की संख्या है: _______________ |

Answer
1