JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th June Morning Shift - No. 10)
नीचे दो कथन दिए हैं।
कथन I : फीनॉल दुर्बल अम्लीय होते हैं।
कथन II : इसलिए वे $$\mathrm{NaOH}$$ विलयन में मुक्त रूप से विलयशील हैं और ऐल्कोहॉलों तथा जल की अपेक्षा दुर्बल अम्ल है।
कथनों के संदर्भ में निम्न में से सर्वाधिक उचित विकल्प चुनिए :
कथन I एवं कथन II दोनों सही हैं
कथन I एवं कथन II दोनों गलत हैं
कथन I सही है एवं कथन II गलत हैं
कथन I गलत है एवं कथन II सही हैं
Comments (0)
