JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th June Morning Shift - No. 2)

निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) $$\mathrm{Cr}$$ का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है $$[\mathrm{Ar}] 3 \mathrm{~d}^{5} 4 \mathrm{~s}^{1}$$ है।

(B) चुम्बकीय क्वांटम संख्या का मान ऋणात्मक हो सकता है।

(C) तलस्थ अवस्था में, परमाणुओं के कक्षकों को उनकी बढ़ती ऊर्जा के क्रम में भरा जाता है।

(D) नोडों की कुल संख्या $$n-2$$ होती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर को चुनें :

केवल $$(A),(C),(D)$$
केवल $$(A),(B)$$
केवल $$(A),(C)$$
केवल $$(A),(B),(C)$$

Explanation

(A) Cr (24) = 1s2 2s2 2p6 3s2 3p6 3d5 4s1

= [Ar] 3d5 4s1

(B) चुंबकीय क्वांटम संख्या (m) शून्य सहित − l से + l तक के मान।

$$\therefore$$ इसका नकारात्मक मूल्य हो सकता है।

(C) औफबौ नियम के अनुसार कम ऊर्जा वाले इन कक्षकों में सबसे पहले इलेक्ट्रॉन भरे जाते हैं।

$$\therefore$$ कथन C सही है।

(D) हम जानते है,

रेडियल नोड्स की संख्या = n $$-$$ l $$-$$ 1

और कोणीय नोड्स की संख्या = l

$$\therefore$$ कुल नोड्स = n $$-$$ l $$-$$ 1 + 1 = n $$-$$ 1

Comments (0)

Advertisement