JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th June Morning Shift - No. 7)
नीचे दो कथन दिए हैं।
कथन I : कार्बोक्सिलिक अम्ल का ऐल्कोहॉल के साथ एस्टरीकरण एक नाभिकस्नेही ऐसिल प्रतिस्थापन है।
कथन II : कार्बोक्सिलिक अम्ल पर इलेक्ट्रॉन अपनयन करने वाले समूह एस्टरीकरण अभिक्रिया की दर को बढ़ा देते हैं।
निम्न में से सर्वाधिक उचित विकल्प को चुनें :
कथन I एवं कथन II दोनों सही हैं
कथन I एवं कथन II दोनों गलत हैं
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है
Comments (0)
