JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Evening Shift)

1
निम्नलिखित में से $$\mathrm{PCl}_{5}$$ के लिए असत्य कथन को पद्चानिए -
Answer
(C)
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ के तीन निरक्षीय आबन्धों की अपेक्षा इसके दो अक्षीय आबन्ध प्रबल होते हैं ।
2
अंतराआण्विक हाइड्रोजन आबन्ध प्रबलता के बढ़ने का सही क्रम है -
Answer
(C)
$$\mathrm{CH}_{4}<\mathrm{HCN}<\mathrm{NH}_{3}$$
3
आयनिक त्रिज्याओं के बढ़ने का सही क्रम है -
Answer
(A)
$$\mathrm{Mg}^{2+}<\mathrm{Na}^{+}<\mathrm{F}^{-}<\mathrm{O}^{2-}<\mathrm{N}^{3-}$$
4

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : फ्लुओरीन केवल एक ऑक्सोअम्ल बनाती है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : सभी हैलोजनों में फ्लुओरीन का आकार सबसे कम होता है और इसकी विद्युत ॠणात्मकता अत्याधिक उच्च होती है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनिए -

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं और $$\mathrm{A}$$ की व्याख्या $$\mathrm{R}$$ है।
5
$$3 \mathrm{d}$$ श्रेणी में धातु जिसका $$\mathrm{M}^{2+} / \mathrm{M}$$ मानक इलेक्ट्रोड विभव उच्चतम है, वह है :
Answer
(C)
Cu
6

जिन लेन्थेनॉयड आयनों में '$$\mathrm{f}$$' कक्षक क्रमशः अर्ध तथा पूर्ण रूप से भरे होते हैं, वे हैं

[ दिया गया है : परमाणु संख्या : $$\mathrm{Eu}, 63; \mathrm{Sm}, 62 ; \mathrm{Tm}, 69 ; \mathrm{Tb}, 65 ; \mathrm{Yb}, 70 ; \mathrm{Dy}, 66$$ ]

Answer
(C)
$$\mathrm{Tb}^{4+}$$ तथा $$\mathrm{Yb}^{2+}$$
7

निम्नलिखित संकुल यौगिकों को चुम्बकीय आघूर्णों के बढते क्रम में व्यवस्थित कीजिए । (परमाणु संख्याएँ : $$\mathrm{Fe}=26 ; \mathrm{Mn}=25$$ )

A. $$\left[\mathrm{FeF}_{6}\right]^{3-}$$

B. $$\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{3-}$$

C. $$\left[\mathrm{MnCl}_{6}\right]^{3-}$$ (उच्च स्पिन)

D. $$\left[\mathrm{Mn}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{3-}$$

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए -

Answer
(B)
$$\mathrm{B < D < C < A}$$
8
निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक F्थायी है ?
Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 124 Hindi Option 1
9

निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम का मुखय उत्पाद क्या द्रोगा ?

JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 64 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 64 Hindi Option 3
10

निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम का उत्पाद '$$\mathrm{A}$$' है -

JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 65 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 65 Hindi Option 4
11

सूची I की मदों का मिलान सूची II से कीजिए -

सूची - I सूची - II
(A) JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 81 Hindi 1 (I) $$C{S_2}$$ में $$B{r_2}$$
(B) JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 81 Hindi 2 (II) $$N{a_2}C{r_2}{O_7}/{H_2}S{O_4}$$
(C) JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 81 Hindi 3 (III) $$Zn$$
(D) JEE Main 2022 (Online) 27th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 81 Hindi 4 (IV) $$CHC{l_3}/NaOH$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए -

Answer
(A)
A-IV, B-III, C-II, D-I
12
डाइऐमीनोबेन्जोइक अम्ल $$\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{3}\left(\mathrm{NH}_{2}\right)_{2} \mathrm{COOH}$$ के सभी संभव छः रूपों का विकार्बोक्सिलन तीन उत्पाद $$\mathrm{A}, \mathrm{B}$$ तथा $$\mathrm{C}$$ देता है । तीन अम्ल उत्पाद '$$\mathrm{A}$$' देते हैं । दो अम्ल उत्पाद '$$\mathrm{B}$$' देते हैं और एक अम्ल उत्पाद '$$\mathrm{C}$$' देता है । उत्पाद '$$\mathrm{C}$$' का गलनांक $$\left({ }^{\circ} \mathrm{C}\right)$$ है -
Answer
(D)
$$142^{\circ} \mathrm{C}$$
13

नीचे दो कथन दिए गए हैं ।

कथन I: माल्टोस में दो $$\alpha$$-D-ग्लूकोस इकाईयाँ $$\mathrm{C}_{1}$$ तथा $$\mathrm{C}_{4}$$ पर संलग्र हैं और यह एक अपचायी शर्करा है ।

कथन II: माल्टोस में दो मोनोसैकेराइड $$\alpha$$-D-ग्लूकोस तथा $$\beta$$-$$\mathrm{D}$$-ग्लूकोस, $$\mathrm{C}_{1}$$ तथा $$\mathrm{C}_{6}$$ पर संलग्र होते है और यह एक अनअपचायी शर्करा है ।

उपरोक्त कथनों के आघार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनिए -

Answer
(C)
कथन I सत्य है, परन्तु कथन II असत्य है ।
14

सूची I की मदों मिलान सूची II की मदों से कीजिए -

सूची - I

ॠणायन
सूची - II

(तनु $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ अभिक्रिया से उत्पन्न गैस)
(A) $$\mathrm{CO}_{3}^{2-}$$ (I) रंगहीन गैस जो लेड ऐसीटेट पत्र को काला कर देती है।
(B) $$\mathrm{S}^{2-}$$ (II) रंगहीन गैस जो अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट विलयन को हरा कर देती है ।
(C) $$\mathrm{SO}_{3}^{2-}$$ (III) भूरे घूम, जो अम्लीय KI विलयन जिसमें स्टार्च भी है, को नीला कर देते हैं ।
(D) $$\mathrm{NO}_{2}{ }^{-}$$ (IV) तेज बुदबुदाहट के साथ रंगहीन गैस निकलती है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(D)
A-IV, B-I, C-II, D-III
15

किसी एक पदार्थ के $$116 \mathrm{~g}$$ के वियोजन से $$7.5 \mathrm{~g}$$ द्हाइड्रोजन $$60 \mathrm{~g}$$ ऑकसीजन तथा $$48.5$$ $$\mathrm{g}$$ कार्बन प्राप्त होते हैं। किसी $$\mathrm{H}, \mathrm{O}$$ तथा $$\mathrm{C}$$ के लिए परमाणु द्रव्यमान क्रमशः 1,16 तथा 12 दिया गया है। ये आँकड़े निम्नलिखित सूत्रों में से कितनों के साथ संगत हैं ? ___________ |

A. $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{OOH} \quad$$ B. $$\mathrm{HCHO} \quad \mathrm{C} . \mathrm{CH}_{3} \mathrm{OOCH}_{3} \quad$$ D. $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{CHO}$$

Answer
2
16

निम्नलिखित क्वांटम संख्याओं पर विचार कीजिए -

n 1 m$${_1}$$
A. 3 3 $$ - $$3
B. 3 2 $$ - $$2
C. 2 1 +1
D. 2 2 +2

क्वांटम संख्याओं के सही सेटों की संख्या _____________ है।

Answer
2
17

$$300 \mathrm{~K}$$ पर हीलियम गैस के $$5$$ मोल $$10 \mathrm{~L}$$ से $$20 \mathrm{~L}$$ तक समतापीय तथा उत्क्रमणीय प्रसरण में प्राप्त अधिकतम कार्य का परिमाण _____________ $$\mathrm{J}$$ है । [ निकटतम पूर्णांक में ]

( दिया है $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ तथा $$\log 2=0.3010$$ )

Answer
8630
18

$$75 \times 10^{-3} \mathrm{~kg}$$ जल में $$2.5 \times 10^{-3} \mathrm{~kg}$$ विलेय को घोलने पर प्राप विलयन का क्वयनांक $$373.535 \mathrm{~K}$$ है। विलेय का मोलर द्रव्यमान __________ $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । [निकटतम पूर्णांक में]

(दिया है : $$\mathrm{K}_{\mathrm{b}}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)=0.52 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ तथा जल का क्वथनांक $$=373.15 \mathrm{~K}$$ )

Answer
45
19
$$0.001 \mathrm{~M} \mathrm{~NaOH}$$ विलयन का $$\mathrm{pH}$$ मान __________ है । (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
11
20

निम्नलिखित सेल में हो रही अभिक्रिया के लिए

$$\operatorname{Pt}(\mathrm{s})\left|\mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g})\right| \mathrm{H}^{+}(\mathrm{aq}) \| \mathrm{Ag}^{+}(\mathrm{aq}) \mid \mathrm{Ag}(\mathrm{s})$$

$$\mathrm{E}_{\text {cell }}^{\circ}=+~0.5332 \mathrm{~V}$$

$$\Delta_{f} \mathrm{G}^{\ominus}$$ का मान _______________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
51OR103
21

एक रासायनिक अभिक्रिया का ताप $$9 \mathrm{~K}$$ बढ़ाने पर उसका वेग स्थिरांक दो गुना हो जाता है । मान लीजिए कि अभिक्रिया $$300 \mathrm{~K}$$ पर हो रही है, तो सक्रियण ऊर्जा ___________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । [निकटतम पूर्णांक में]

(दिया है : $$\ln 10=2.3, \mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}, \log 2=0.30$$ )

Answer
59
22

एक क्लोरीन संनिहित कार्बनिक यौगिक का $$0.25 \mathrm{~g}$$ केरिअस विधि से मापन में $$0.40 \mathrm{~g}$$ सिल्वर क्लोराइड देता है । यौगिक में उपस्थित क्लोरीन का प्रतिशत ____________ है । [निकटतम पूर्णांक में]

( $$\mathrm{Ag}$$ का मोलर द्रव्यमान $$108 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है और $$\mathrm{Cl}$$ का मोलर द्रव्यमान $$35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ) है ।

Answer
40