JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 14)

सूची I की मदों मिलान सूची II की मदों से कीजिए -

सूची - I

ॠणायन
सूची - II

(तनु $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ अभिक्रिया से उत्पन्न गैस)
(A) $$\mathrm{CO}_{3}^{2-}$$ (I) रंगहीन गैस जो लेड ऐसीटेट पत्र को काला कर देती है।
(B) $$\mathrm{S}^{2-}$$ (II) रंगहीन गैस जो अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट विलयन को हरा कर देती है ।
(C) $$\mathrm{SO}_{3}^{2-}$$ (III) भूरे घूम, जो अम्लीय KI विलयन जिसमें स्टार्च भी है, को नीला कर देते हैं ।
(D) $$\mathrm{NO}_{2}{ }^{-}$$ (IV) तेज बुदबुदाहट के साथ रंगहीन गैस निकलती है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

A-III, B-I, C-II, D-IV
A-II, B-I, C-IV, D-III
A-IV, B-I, C-III, D-II
A-IV, B-I, C-II, D-III

Comments (0)

Advertisement