JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 1)

निम्नलिखित में से $$\mathrm{PCl}_{5}$$ के लिए असत्य कथन को पद्चानिए -
इस अणु में फ़ॉस्फ़ोरस के कक्षकों के लिए यह मानते हैं कि उनका $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}$$ संकरण होता है ।
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ की ज्यामिति त्रिकोणीय द्विपिरामिडी होती है ।
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ के तीन निरक्षीय आबन्धों की अपेक्षा इसके दो अक्षीय आबन्ध प्रबल होते हैं ।
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ के तीन निरक्षीय आबन्ध एक तल में स्थित होते हैं।

Comments (0)

Advertisement