JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 13)

नीचे दो कथन दिए गए हैं ।

कथन I: माल्टोस में दो $$\alpha$$-D-ग्लूकोस इकाईयाँ $$\mathrm{C}_{1}$$ तथा $$\mathrm{C}_{4}$$ पर संलग्र हैं और यह एक अपचायी शर्करा है ।

कथन II: माल्टोस में दो मोनोसैकेराइड $$\alpha$$-D-ग्लूकोस तथा $$\beta$$-$$\mathrm{D}$$-ग्लूकोस, $$\mathrm{C}_{1}$$ तथा $$\mathrm{C}_{6}$$ पर संलग्र होते है और यह एक अनअपचायी शर्करा है ।

उपरोक्त कथनों के आघार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनिए -

कथन I तथा कथन II दोनों सत्य हैं।
कथन I तथा कथन II दोनों असत्य हैं ।
कथन I सत्य है, परन्तु कथन II असत्य है ।
कथन I असत्य है, परन्तु कथन II सत्य है ।

Comments (0)

Advertisement