JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Morning Shift)

1

$$250 \mathrm{~g}$$ D-ग्लूकोस के जलीय विलयन में, द्रव्यमान द्रारा $$10.8 \%$$ कार्बन समावेशित है । विलयन की मोललता ___________ के निकटतम हैं।

(दिया है : परमाणु द्रव्यमान हैं : $$\mathrm{H}, 1 \mathrm{~u} ; \mathrm{C}, 12 \mathrm{~u} ; \mathrm{O}, 16 \mathrm{~u}$$ )

Answer
(B)
2.06
2

नीचे दो कथन दिए गए हैं।

कथन I : $$\mathrm{O}_{2}, \mathrm{Cu}^{2+}$$ तथा $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा दुर्बल रूप से आकर्षित होते हैं और उनका चुम्बकन चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में होता है ।

कथन II : $$\mathrm{NaCl}$$ तथा $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ का दुर्बल चुम्बकन चुम्बकीय क्षेत्र से विपरीत दिशा में होता है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनें -

Answer
(A)
कथन I तथा कथन II दोनों सही हैं ।
3

नीचे दो कथन दिए है । एक अभिकथन $$\mathbf{A}$$ तथा दूसरा कारण $$\mathbf{R}$$ है ।

अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : लीथियम के $$2 \mathrm{~s}$$ कक्षक की अपेक्षा हाइड्रोजन के $$2 \mathrm{~s}$$ कक्षक की ऊर्जा अधिक होती हैं।

कारण $$\mathbf{R}$$ : एक ही उपकोश में कक्षकों की ऊर्जाएँ परमाणु संख्या बढ़ने से घटती हैं ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य है, और $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या है ।
4

नीचे दो कथन दिए गए है । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है तथा दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : सक्रियत चारकोल पर $$\mathrm{CH}_{4}$$ की अपेक्षा $$\mathrm{SO}_{2}$$ अधिक कुशलता से अधिशोषित होती है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : निम्न क्रांतिक ताप वाली गैसें सक्रियत चारकोल पर शीघ्रता से अधिशोषित होती है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(C)
$$\mathrm{A}$$ सत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है ।
5
एक अवाष्पशील विलेय $$\mathrm{A}$$ के $$2 \%$$ जलीय विलयन का क्रथनांक एक दूसरे अवाष्पशील विलेय $$\mathrm{B}$$ के $$8 \%$$ जलीय विलयन के बराबर है । $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ के आणिवक द्रव्यमानों के बीच जो सम्बन्ध है, वह है -
Answer
(B)
$$\mathrm{M}_{\mathrm{B}}=4 \mathrm{M}_{\mathrm{A}}$$
6
असत्य कथन है -
Answer
(D)
$$\mathrm{Ga}$$ की प्रथम आयनन एन्थैल्पी $$\mathrm{d}$$-ब्लाक के परमाणु क्रमांक 30 वाले तत्तव की तुलना में उच्चतर होती है ।
7

नीचे दो कथन दिए गए हैं ।

कथन I : आयरन (III) उत्प्रेरक, अम्लीय $$\mathrm{K}_{2} \mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ तथा उदासीन $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ में $$\mathrm{I}^{-}$$ को $$\mathrm{I}_{2}$$ में स्वंतत्र रूप से ऑक्सीकृत करने की क्षमता होती है ।

कथन II : मैंगनेट आयन अनुचुम्बकीय प्रवृत्ति का होता है और इसमें $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ आबन्धन होता है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर चुनिए ।

Answer
(B)
कथन I तथा कथन II दोनों सही नहीं है ।
8
$$\mathrm{Mn}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ में $$\mathrm{Mn}=\mathrm{O}$$ आबन्धों की कुल संख्या __________ है ।
Answer
(C)
6
9

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathbf{A}$$ है तथा दूसरा कारण $$\mathbf{R}$$ है ।

अभिकथन A : [6] ऐन्यूलीन, [8] ऐन्यूलीन तथा सिस-[10] ऐन्यूलीन क्रमशः ऐरोमैटिक, अनऐरोमैटिक तथा ऐरोमैटिक हैं।

JEE Main 2022 (Online) 27th July Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 105 Hindi

कारण R : ऐरोमैटिक निकायों के लिए आवश्यकताओं में समतलीयता एक है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(D)
$$\mathbf{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ सत्य है ।
10

JEE Main 2022 (Online) 27th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 65 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया में उत्पाद B है :

Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 27th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 65 Hindi Option 1
11
अम्लीय परिस्थिति में एक शर्करा '$$\mathrm{X}$$' बहुत धीमे निर्जलित होकर फरफ्यूरल देती है जिसकी आगे रिसॉर्सिनॉल के साथ से अभिक्रिया के कुछ समय पश्चात एक रंगीन उत्पद बनता है । शर्करा '$$\mathrm{X}$$' है -
Answer
(A)
ऐल्डोपेन्टोज़
12

हैलोजन आकलन की कैरिअस विधि में एक कार्बनिक यौगिक के $$0.45 \mathrm{~g}$$ से $$0.36 \mathrm{~g} \mathrm{~AgBr}$$ प्राप्त होता है । यौगिक में ब्रोमीन का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

(मोलर द्रव्यमान : $$\mathrm{AgBr}=188 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{Br}=80 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है।)

Answer
(A)
34.04%
13

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए -

सूची - I सूची - II
A. बेन्ज़ीनसल्फ़ोनिल क्लोराइड I. प्राथमिक ऐमीनों का परीक्षण
B. हॉफमान ब्रोमामाइड अभिक्रिया II. प्रति सेत्ज़ेफ
C. कार्बिलऐमीन अभिक्रिया III. हिन्सबर्ग अभिकर्मक
D. हॉफमान अभिविन्यास IV. आइसोसायनेटों की अभिक्रिया

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए -

Answer
(C)
A-III, B-IV, C-I, D-II
14
$$\mathrm{Fe}^{2+}$$ के $$10 \mathrm{~mL}$$ के अम्लीय माध्यम में अनुमापन में, $$0.02 \mathrm{~M} \mathrm{~K}_{2} \mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ के $$20 \mathrm{~mL}$$ उपयोग होते हैं । $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ विलयन की मोलरता ____________ $$\times 10^{-2} \mathrm{M}$$ हैं । (निकटत्तम पूर्णांक में)
Answer
24
15

$$2 \mathrm{NO}+2 \mathrm{H}_{2} \rightarrow \mathrm{N}_{2}+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$

उपरोक्त अभिक्रिया का $$800^{\circ} \mathrm{C}$$ पर अध्ययन किया गया है । सम्बन्धित आंकड़े नीचे सारणी में दिए हैं।

अभिक्रिया क्रमांक $$\mathrm{H}_{2}$$ का आरंभिक दाब
$$/ \mathrm{kPa}$$
$$\mathrm{NO}$$ का आरंभिक दाब
$$/ \mathrm{kPa}$$
प्रारंभिक दर
$$\left(\frac{-\mathrm{dp}}{\mathrm{dt}}\right) /(\mathrm{kPa} / \mathrm{s})$$
1 65.6 40.0 0.135
2 65.6 20.1 0.033
3 38.6 65.6 0.214
4 19.2 65.6 0.106

NO के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि ___________ है ।

Answer
2
16

निम्नलिखित में से अनुचुम्बकीय प्रकृति के ऑक्साइडों की संख्या ____________ हैं।

$$\mathrm{Na}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{KO}_{2}, \mathrm{NO}_{2}, \mathrm{~N}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{ClO}_{2}, \mathrm{NO}, \mathrm{SO}_{2}, \mathrm{Cl}_{2} \mathrm{O}$$

Answer
4
17
एक आदर्श गैस की निश्चित दाब पर मोलर ऊष्माधारिता $$20.785 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । इसको $$300 \mathrm{~K}$$ से $$500 \mathrm{~K}$$ तक गर्म करने पर इसकी आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन $$5000 \mathrm{~J}$$ होता है । निश्चित आयतन पर गैस के मोलों की संख्या ________________ है । [निकटतम पूर्णांक में] (दिया है : $$\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
2
18

$$\mathrm{MO}$$ सिद्धान्त के अनुसार, निम्नलिखित में से समान आबन्ध कोटि वाले/वाली आयनों/स्पीशीज़ की संख्या ___________ है ।

$$\mathrm{CN}^{-}, \mathrm{NO}^{+}, \mathrm{O}_{2}, \mathrm{O}_{2}^{+}, \mathrm{O}_{2}^{2+}$$

Answer
3
19
$$310 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{CaF}_2$$ की जल में विलेयता $$2.34 \times 10^{-3} \mathrm{~g} / 100 \mathrm{~mL}$$ है। $$\mathrm{CaF}_2$$ के लिए विलेयता गुणनफल _____________ $$\times 10^{-8}(\mathrm{~mol} / \mathrm{L})^{3}$$ है । (दिया गया हैं : मोलर द्रव्यमान : $$\mathrm{CaF}_{2}=78 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
0
20
एक संकुल जिसका सून्न $$\mathrm{CoCl}_{3}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4}$$ है, की विलयन चालकता $$1: 1$$ वैद्युतअपघट्य के संगत है। केन्द्रीय धातु आयन की प्राथमिक संयोजकता ___________ है।
Answer
3
21
अम्लीय माध्यम में ऑक्सैलिक अम्ल के $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ से अनुमापन में अंत्य बिन्दु पर, कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या में परिवर्तन ______________ है।
Answer
1
22
एक ऐनेनटि ओमरी मिश्रण की ध्रुवण घूर्णकता $$+12.6^{\circ}$$ है और (+) समावयव का विशिष्ट ध्रुवण घूर्णन $$+30^{\circ}$$ है । प्रकाशिक शुद्धता _____________ $$\%$$ है।
Answer
42
23

निम्नलिखित अभिक्रिया में

JEE Main 2022 (Online) 27th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 66 Hindi

अभिक्रिया I की $$\%$$ लब्धि $$60 \%$$ तथा अभिक्रिया II की $$50 \%$$ है । पूर्ण अभिक्रिया के लिए समग्र लब्धि __________ $$\%$$ है । [निकटतम पूर्णांक में]

Answer
30