JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Morning Shift)
1
$$250 \mathrm{~g}$$ D-ग्लूकोस के जलीय विलयन में, द्रव्यमान द्रारा $$10.8 \%$$ कार्बन समावेशित है । विलयन की मोललता ___________ के निकटतम हैं।
(दिया है : परमाणु द्रव्यमान हैं : $$\mathrm{H}, 1 \mathrm{~u} ; \mathrm{C}, 12 \mathrm{~u} ; \mathrm{O}, 16 \mathrm{~u}$$ )
Answer
(B)
2.06
2
नीचे दो कथन दिए गए हैं।
कथन I : $$\mathrm{O}_{2}, \mathrm{Cu}^{2+}$$ तथा $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा दुर्बल रूप से आकर्षित होते हैं और उनका चुम्बकन चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में होता है ।
कथन II : $$\mathrm{NaCl}$$ तथा $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ का दुर्बल चुम्बकन चुम्बकीय क्षेत्र से विपरीत दिशा में होता है ।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनें -
Answer
(A)
कथन I तथा कथन II दोनों सही हैं ।
3
नीचे दो कथन दिए है । एक अभिकथन $$\mathbf{A}$$ तथा दूसरा कारण $$\mathbf{R}$$ है ।
अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : लीथियम के $$2 \mathrm{~s}$$ कक्षक की अपेक्षा हाइड्रोजन के $$2 \mathrm{~s}$$ कक्षक की ऊर्जा अधिक होती हैं।
कारण $$\mathbf{R}$$ : एक ही उपकोश में कक्षकों की ऊर्जाएँ परमाणु संख्या बढ़ने से घटती हैं ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए ।
Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य है, और $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या है ।
4
नीचे दो कथन दिए गए है । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है तथा दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ है ।
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : सक्रियत चारकोल पर $$\mathrm{CH}_{4}$$ की अपेक्षा $$\mathrm{SO}_{2}$$ अधिक कुशलता से अधिशोषित होती है ।
कारण $$\mathrm{R}$$ : निम्न क्रांतिक ताप वाली गैसें सक्रियत चारकोल पर शीघ्रता से अधिशोषित होती है ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए ।
Answer
(C)
$$\mathrm{A}$$ सत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है ।
5
एक अवाष्पशील विलेय $$\mathrm{A}$$ के $$2 \%$$ जलीय विलयन का क्रथनांक एक दूसरे अवाष्पशील विलेय $$\mathrm{B}$$ के $$8 \%$$ जलीय विलयन के बराबर है । $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ के आणिवक द्रव्यमानों के बीच जो सम्बन्ध है, वह है -
$$\mathrm{Ga}$$ की प्रथम आयनन एन्थैल्पी $$\mathrm{d}$$-ब्लाक के परमाणु क्रमांक 30 वाले तत्तव की तुलना में उच्चतर होती है ।
7
नीचे दो कथन दिए गए हैं ।
कथन I : आयरन (III) उत्प्रेरक, अम्लीय $$\mathrm{K}_{2} \mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ तथा उदासीन $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ में $$\mathrm{I}^{-}$$ को $$\mathrm{I}_{2}$$ में स्वंतत्र रूप से ऑक्सीकृत करने की क्षमता होती है ।
कथन II : मैंगनेट आयन अनुचुम्बकीय प्रवृत्ति का होता है और इसमें $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ आबन्धन होता है ।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर चुनिए ।
Answer
(B)
कथन I तथा कथन II दोनों सही नहीं है ।
8
$$\mathrm{Mn}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ में $$\mathrm{Mn}=\mathrm{O}$$ आबन्धों की कुल संख्या __________ है ।
Answer
(C)
6
9
नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathbf{A}$$ है तथा दूसरा कारण $$\mathbf{R}$$ है ।
अभिकथन A : [6] ऐन्यूलीन, [8] ऐन्यूलीन तथा सिस-[10] ऐन्यूलीन क्रमशः ऐरोमैटिक, अनऐरोमैटिक तथा ऐरोमैटिक हैं।
कारण R : ऐरोमैटिक निकायों के लिए आवश्यकताओं में समतलीयता एक है ।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर चुनिए ।
Answer
(D)
$$\mathbf{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ सत्य है ।
10
उपरोक्त अभिक्रिया में उत्पाद B है :
Answer
(A)
11
अम्लीय परिस्थिति में एक शर्करा '$$\mathrm{X}$$' बहुत धीमे निर्जलित होकर फरफ्यूरल देती है जिसकी आगे रिसॉर्सिनॉल के साथ से अभिक्रिया के कुछ समय पश्चात एक रंगीन उत्पद बनता है । शर्करा '$$\mathrm{X}$$' है -
Answer
(A)
ऐल्डोपेन्टोज़
12
हैलोजन आकलन की कैरिअस विधि में एक कार्बनिक यौगिक के $$0.45 \mathrm{~g}$$ से $$0.36 \mathrm{~g} \mathrm{~AgBr}$$ प्राप्त होता है । यौगिक में ब्रोमीन का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
$$\mathrm{Fe}^{2+}$$ के $$10 \mathrm{~mL}$$ के अम्लीय माध्यम में अनुमापन में, $$0.02 \mathrm{~M} \mathrm{~K}_{2} \mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ के $$20 \mathrm{~mL}$$ उपयोग होते हैं । $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ विलयन की मोलरता ____________ $$\times 10^{-2} \mathrm{M}$$ हैं । (निकटत्तम पूर्णांक में)
एक आदर्श गैस की निश्चित दाब पर मोलर ऊष्माधारिता $$20.785 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । इसको $$300 \mathrm{~K}$$ से $$500 \mathrm{~K}$$ तक गर्म करने पर इसकी आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन $$5000 \mathrm{~J}$$ होता है । निश्चित आयतन पर गैस के मोलों की संख्या ________________ है । [निकटतम पूर्णांक में] (दिया है : $$\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
2
18
$$\mathrm{MO}$$ सिद्धान्त के अनुसार, निम्नलिखित में से समान आबन्ध कोटि वाले/वाली आयनों/स्पीशीज़ की संख्या ___________ है ।
$$310 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{CaF}_2$$ की जल में विलेयता $$2.34 \times 10^{-3} \mathrm{~g} / 100 \mathrm{~mL}$$ है। $$\mathrm{CaF}_2$$ के लिए विलेयता गुणनफल _____________ $$\times 10^{-8}(\mathrm{~mol} / \mathrm{L})^{3}$$ है । (दिया गया हैं : मोलर द्रव्यमान : $$\mathrm{CaF}_{2}=78 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
0
20
एक संकुल जिसका सून्न $$\mathrm{CoCl}_{3}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4}$$ है, की विलयन चालकता $$1: 1$$ वैद्युतअपघट्य के संगत है। केन्द्रीय धातु आयन की प्राथमिक संयोजकता ___________ है।
Answer
3
21
अम्लीय माध्यम में ऑक्सैलिक अम्ल के $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ से अनुमापन में अंत्य बिन्दु पर, कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या में परिवर्तन ______________ है।
Answer
1
22
एक ऐनेनटि ओमरी मिश्रण की ध्रुवण घूर्णकता $$+12.6^{\circ}$$ है और (+) समावयव का विशिष्ट ध्रुवण घूर्णन $$+30^{\circ}$$ है । प्रकाशिक शुद्धता _____________ $$\%$$ है।
Answer
42
23
निम्नलिखित अभिक्रिया में
अभिक्रिया I की $$\%$$ लब्धि $$60 \%$$ तथा अभिक्रिया II की $$50 \%$$ है । पूर्ण अभिक्रिया के लिए समग्र लब्धि __________ $$\%$$ है । [निकटतम पूर्णांक में]