JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Morning Shift - No. 2)
नीचे दो कथन दिए गए हैं।
कथन I : $$\mathrm{O}_{2}, \mathrm{Cu}^{2+}$$ तथा $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा दुर्बल रूप से आकर्षित होते हैं और उनका चुम्बकन चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में होता है ।
कथन II : $$\mathrm{NaCl}$$ तथा $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ का दुर्बल चुम्बकन चुम्बकीय क्षेत्र से विपरीत दिशा में होता है ।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनें -
कथन I तथा कथन II दोनों सही हैं ।
कथन I तथा कथन II दोनों गलत हैं ।
कथन I सही है, परन्तु कथन II गलत है ।
कथन I गलत है, परन्तु कथन II सही है ।
Comments (0)
