JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Morning Shift - No. 9)
नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathbf{A}$$ है तथा दूसरा कारण $$\mathbf{R}$$ है ।
अभिकथन A : [6] ऐन्यूलीन, [8] ऐन्यूलीन तथा सिस-[10] ऐन्यूलीन क्रमशः ऐरोमैटिक, अनऐरोमैटिक तथा ऐरोमैटिक हैं।
कारण R : ऐरोमैटिक निकायों के लिए आवश्यकताओं में समतलीयता एक है ।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर चुनिए ।
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ दोनों सत्य है, और $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या है।
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ दोनों सत्य है, और $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या नहीं है ।
$$\mathbf{A}$$ सत्य है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ असत्य है ।
$$\mathbf{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ सत्य है ।
Comments (0)
