JEE Advance - Chemistry Hindi (2019 - Paper 1 Offline)

1

निम्न कार्बोक्सिलिक अम्लों की अम्ल प्रबलता का सही क्रम है

Answer
(B)
I > II > III > IV
2
क्रोमियम(III) लवण के सुहागा-मनका परीक्षण (borax bead test) में हरे रंग का कारण है
Answer
(C)
Cr(BO2)3
3
कैलामीन (calamine), मैलाकाइट (malachite), मैग्रेटाइट (magnetite) और क्रायोलाइट (cryolite) क्रमशः हैं
Answer
(D)
ZnCO3, CuCO3.Cu(OH)2, Fe3O4, Na3AlF6
4
सोडियम स्टिऐरेट (sodium stearate) के जलीय विलयन, जो एक प्रबल विद्युतअपघटय (electrolyte) जैसा व्यवहार दर्शाता है, की मोलर चालकता $$\left(\Lambda_{m}\right)$$ को विभित्र सान्द्रताओं $$(c)$$ मे मापा गया । निम्न चित्रों में से मिसेल विरचन (micelle formation) दर्शाने वाला सही चित्र कौन सा है ? (क्रांतिक मिसेल सान्द्रता (critical micelle concentration, CMC) को चित्रों में तीर द्वारा दर्शाया गया है)
Answer
(C)
JEE Advanced 2019 Paper 1 Offline Chemistry - Electrochemistry Question 13 Hindi Option 3
5
निम्न विकल्पों में से वो अभिक्रिया (अभिक्रियाएं) जिसकी (जिनकी) मानक अभिक्रिया एन्थैल्पी (standard enthalpy of reaction) अपने मानक विरचन एन्थैल्पी (standard enthalpy of formation) के समान हो, उसे ( उन्हें ) चुनिये।
Answer
C
D
6

एक टिन क्लोराइड $$\mathrm{Q}$$, निम्न अभिक्रियाएँ (असंतुलित) दर्शाता है।

$$\mathrm{Q}+\mathrm{Cl}^{-} \rightarrow \mathrm{X}$$

$$\mathrm{Q}+\mathrm{Me}_{3} \mathrm{~N} \rightarrow \mathrm{Y}$$

$$\mathrm{Q}+\mathrm{CuCl}_{2} \rightarrow \mathbf{Z}+\mathrm{CuCl}$$

$$\mathrm{X}$$ एक पिरामिडिय ज्यामिति (pyramidal geometry) दर्शानेवाला ऋणायन (monoanion) है। $$\mathrm{Y}$$ और $$\mathrm{Z}$$ दोनों उदासीन यौगिक हैं। सही विकल्प (विकल्पों) को चुनिये

Answer
A
D
7

दिये गए क्षय क्रम में

$${ }_{92}^{238} \mathrm{U} \stackrel{-\mathrm{x}_{1}}{\longrightarrow}{ }_{90}^{234} \mathrm{Th} \stackrel{-\mathrm{x}_{2}}{\longrightarrow}{ }_{91}^{234} \mathrm{~Pa} \stackrel{-\mathrm{x}_{3}}{\longrightarrow}{ }^{234} \mathrm{Z} \stackrel{-\mathrm{x}_{4}}{\longrightarrow}{ }_{90}^{230} \mathrm{Th}$$

$$\mathrm{x}_{1}, \mathrm{x}_{2}, \mathrm{x}_{3}$$ और $$\mathrm{x}_{4}$$ क्रमानुसार प्रत्येक समस्थानिक (isotope) से उत्सर्जित कण/ विकरण हैं। सही विकल्प है(हैं)

Answer
A
B
C
8
साम्यावस्था में, एक गैस अणु की वर्ग माल्य मूल गति (root mean square speed, $$u_{\mathrm{ms}}$$ ) और औसत स्थानांतरण ऊर्जा (average translational kinetic energy, $$\varepsilon_{\mathrm{av}}$$ ) के संदर्भ में, निम्न कथनों में से सही कथन कौन सा(से) है(हैं) ?
Answer
A
B
D
9

दिये गए अभिक्रिया क्रमों के लिए सही विकल्प (विकल्पों) को चुनिये

JEE Advanced 2019 Paper 1 Offline Chemistry - Hydrocarbons Question 21 Hindi

Answer
C
D
10
निम्न में सही कथन कौन सा है (से हैं)?
Answer
A
C
D
11
$$\mathrm{O}_{2}$$ की उपस्थिति मे, $$\mathrm{MnO}_{2}$$ का $$\mathrm{KOH}$$ के साथ संगलन पर एक लवण $$\mathrm{W}$$ उत्पादित होता है। $$\mathrm{W}$$ के क्षारीय विलयन का विद्युतअपघटनी ऑक्सीकरण (electrolytic oxidation) पर एक अन्य लवण $$\mathrm{X}$$ उत्पादित होता है। $$\mathrm{W}$$ और $$\mathrm{X}$$ मे उपस्थित मैंगनीज रहनेवाला आयन क्रमशः $$\mathrm{Y}$$ और $$\mathrm{Z}$$ हैं। सही कथन है (हैं)
Answer
A
C
D
12
निम्न विकल्पों में चार अणुओं के समुच्चय हर विकल्प में दिये गए हैं। सामान्य ताप पर, जिस (जिन) विकल्प (विकल्पों) के सभी चार अणुओं की स्थायी द्विध्रुव-आघूर्ण (permanent dipole moment) है, उसे ( उन्हें) चुनिये।
Answer
A
C
13
$$\mathrm{B}_{2} \mathrm{H}_{6}, \mathrm{~B}_{3} \mathrm{N}_{3} \mathrm{H}_{6}, \mathrm{~N}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{N}_{2} \mathrm{O}_{4}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{S}_{2} \mathrm{O}_{3}$$ और $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{S}_{2} \mathrm{O}_{8}$$ में से जिन अणुओं में दो समान परमाणुं के बीच सहसंयोजक (covalent) आबन्ध हैं, उनकी कुल संख्या है ___________
Answer
4
14

$$0.5 \mathrm{~g}$$ अवाष्पशील अनायनिक विलेय (non-volatile non-ionic solute) को $$39 \mathrm{~g}$$ बेन्जीन (benzene) में घोलने पर, उसका वाष्प दाब $$650 \mathrm{~mm} ~\mathrm{Hg}$$ से $$640 \mathrm{~mm} ~\mathrm{Hg}$$ हो गया। इस विलेय को बेन्जीन में मिलाने के उपरांत, बेन्जीन के हिमांक का अवनमन (depression of freezing point) ( $$\mathrm{K}$$ में) है ________

( दिया गया : बेन्जीन का मोलर द्रब्यमान $$78 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ और बेन्जीन का मोलल अवनमन स्थिरांक (molal freezing point depression constant) $$5.12 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। )

Answer
1.02
15

निम्न सारणी में, $$\mathrm{A}+\mathrm{B}+\mathrm{C} \rightarrow$$ उत्पाद की अभिक्रिया के बलगतिकी आंकडों पर गौर कीजिये।

प्रयोग संख्या [A]
(mol dm$$^{-3}$$)
[B]
(mol dm$$^{-3}$$)
[C]
(mol dm$$^{-3}$$)
अभिक्रिया गति
(mol dm$$^{-3}$$ s$$^{-1}$$)
1 0.2 0.1 0.1 6.0 $$\times$$ 10$$^{-5}$$
2 0.2 0.2 0.1 6.0 $$\times$$ 10$$^{-5}$$
3 0.2 0.1 0.2 1.2 $$\times$$ 10$$^{-4}$$
4 0.3 0.1 0.1 9.0 $$\times$$ 10$$^{-5}$$

जब $$\mathrm{[A]=0.15~mol~dm^{-3},[B]=0.25~mol~dm^{-3}}$$ और $$\mathrm{[C]=0.15~mol~dm^{-3}}$$ है, तब अभिक्रिया गति $$\mathrm{Y} \times 10^{-5} \mathrm{~mol} ~\mathrm{dm}^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$ पायी गयी । $$\mathrm{Y}$$ का मान है ____________

Answer
6.75
16

$$298 \mathrm{~K}$$ पर, निम्न अभिक्रिया का साम्यावस्ता स्थिरांक $$\mathrm{K}_{\mathrm{c}}$$ (equilibrium constant) $$1.6 \times 10^{17}$$ है।

$$\mathrm{Fe}^{2+}(a q)+\mathrm{S}^{2-}(a q) \Longrightarrow \mathrm{FeS}(s)$$

जब $$0.06 ~\mathrm{M} ~\mathrm{Fe}^{2+}(a q)$$ और $$0.2 ~\mathrm{M} ~\mathrm{S}^{2-}(a q)$$ के समान आयतनों का मिश्रण किया गया, तब $$\mathrm{Fe}^{2+}(a q)$$ की साम्य सान्द्रता (equilibrium concentration) $$\mathrm{Y} \times 10^{-17} ~\mathrm{M}$$ पायी गयी । $$\mathrm{Y}$$ का मान है ___________

Answer
8.9
17
$$143 \mathrm{~K}$$ पर, $$\mathrm{XeF}_{4}$$ और $$\mathrm{O}_{2} \mathrm{F}_{2}$$ की अभिक्रिया से एक जीनॉन (xenon) यौगिक $$\mathrm{Y}$$ उत्पादित होता है। सम्पूर्ण अणु $$\mathrm{Y}$$ में एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म(युग्मों) (lone pair(s) of electrons) की कुल संख्या है ___________
Answer
19
18

योजनायें 1 और 2 (schemes 1 and 2) क्रमशः $$\mathrm{P}$$ से $$\mathbf{Q}$$ तक, तथा $$\mathrm{R}$$ से $$\mathbf{S}$$ तक का रूपान्तरण दर्शाति हैं। योजना 3 में $$\mathrm{T}$$ का संश्लेषण $$\mathrm{Q}$$ और $$\mathrm{S}$$ से दर्शाया गया है। $$\mathrm{T}$$ के एक अणु में $$\mathrm{Br}$$ परमाणुओं की कुल संख्या है __________

Answer
4