JEE Advance - Chemistry Hindi (2019 - Paper 1 Offline - No. 6)
एक टिन क्लोराइड $$\mathrm{Q}$$, निम्न अभिक्रियाएँ (असंतुलित) दर्शाता है।
$$\mathrm{Q}+\mathrm{Cl}^{-} \rightarrow \mathrm{X}$$
$$\mathrm{Q}+\mathrm{Me}_{3} \mathrm{~N} \rightarrow \mathrm{Y}$$
$$\mathrm{Q}+\mathrm{CuCl}_{2} \rightarrow \mathbf{Z}+\mathrm{CuCl}$$
$$\mathrm{X}$$ एक पिरामिडिय ज्यामिति (pyramidal geometry) दर्शानेवाला ऋणायन (monoanion) है। $$\mathrm{Y}$$ और $$\mathrm{Z}$$ दोनों उदासीन यौगिक हैं। सही विकल्प (विकल्पों) को चुनिये
$$\mathrm{Y}$$ में समन्वयी आबंध (coordinate bond) है
$$\mathrm{Z}$$ में केन्द्रीय परमाणु पर एक एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म (lone pair of electrons) है
$$\mathrm{Z}$$ में केन्द्रीय परमाणु की ऑक्सीकरण अवस्था (oxidation state) +2 है
$$\mathrm{X}$$ में केन्द्रीय परमाणु का संकरण (hybridization) $$s p^{3}$$ है
Comments (0)
