JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 6th April Morning Shift)
1
50 ग्राम द्रव्यमान की एक बन्दूक की गोली 100 मी से$$^1$$ से प्लाईवुड पर दागी जाती है एवं यह 40 मी से$$^{-1}$$ से पारगमित होती है। गतिज ऊर्जा में प्रतिशत हानि है:
Answer
(C)
84%
2
एक वास्तविक गैस जो समीकरण $$P V^2=R T$$ का पालन करती है, स्थिर दाब पर इसकी विशिष्ट उष्मा है:
Answer
(C)
$$C_V+\frac{R}{2 V}$$
3
निम्न तार्किक परिपथ के लिए सही तालिका कौन सी है-
Answer
(B)
4
किसी माध्यम में विद्युतचुम्बकीय तरंगे $$1.5 \times 10^8 \mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}$$ की चाल से गति करती है। माध्यम की सापेक्ष चुंबकशीलता 2.0 है, तब सापेक्ष वैद्युतशीलता होगी:
Answer
(C)
2
5
प्रयोग द्वारा, स्प्रिंग का स्प्रिंग नियतांक (k) ज्ञात करने में छात्र समय मापन में $$2 \%$$ धनात्मक त्रुटि कर देता है, परन्तु द्रव्यमान ज्ञात करने में $$1 \%$$ की ऋणात्मक त्रुटि कर देता है। $$k$$ का मान ज्ञात करने में वह कितने प्रतिशत कुल त्रुटि करता है:
Answer
(A)
5%
6
दिये गये विन्यास में बिन्दु $$B$$ तथा $$D$$ के बीच विभवान्तर शून्य होने पर अज्ञात प्रतिरोध $$x$$ का मान है:
Answer
(C)
$$6 \Omega$$
7
द्रव्यमान $$m_1$$ एवं $$m_2$$ के दो गुटकों को जोड़ती हुई एक हल्की रस्सी किसी हल्की चिकनी घिरनी से गुजरती है। यदि इस निकाय का त्वरण $$\frac{g}{\sqrt{2}}$$ हो तब दोनों द्रव्यमानों का अनुपात $$\frac{m_1}{m_2}$$ है (दिया है: $$m_2 > m_1$$ ):
Answer
(C)
$$\frac{\sqrt{2}-1}{\sqrt{2}+1}$$
8
एक $$\mathrm{m}$$ द्रव्यमान के पिण्ड को पृथ्वी सतह से अनन्त तक फैंकने के लिए आवश्यक गतिज ऊर्जा होगी
(यहां $$R_E$$ पृथ्वी की त्रिज्या, $$g=$$ पृथ्वी सतह पर गुरुत्व त्वरण है):
Answer
(C)
$$m g R_E$$
9
सूची I का सूची II से मिलान करें:
सूची I
सूची II
(A)
बल आघूर्ण
(I)
$$\left[M^1 L^1 T^{-2} A^{-2}\right]$$
(B)
चुम्बकीय क्षेत्र
(II)
$$\left[L^2 A^1\right]$$
(C)
चुम्बकीय आघूर्ण
(III)
$$\left[M^1 T^{-2} A^{-1}\right]$$
(D)
मुक्त आकाश की चुंबकशीलता
(IV)
$$\left[M^1 L^2 T^{-2}\right]$$
निम्न में सही उत्तर चुने-
Answer
(D)
A-IV, B-III, C-II, D-I
10
निम्न में कौन सी घटना प्रकाश की तरंग प्रकृति द्वारा वर्णित नहीं होती है:
A. परावर्तन
B. विवर्तन
C. प्रकाश विद्युत प्रभाव
D. व्यतिकरण
E. ध्रुवण
सही उत्तर चुनें:
Answer
(A)
केवल C
11
$$\frac{m}{2}, m, 2 m$$ तथा $$4 m$$ द्रव्यमान के क्रमश: $$A, B, C$$ व $$D$$ चार कणों का संवेग एक समान है। अधिकतम गतिज ऊर्जा का कण होगा:
Answer
(D)
A
12
किसी प्रकाश-विद्युत प्रयोग में एक प्रकाश सुग्राही पदार्थ पर $$2.48 \mathrm{~eV}$$ ऊर्जा का विकिरण आपतित किया जाता है। इस समय निरोधी विभव $$0.5 \mathrm{~V}$$ नापा गया हो तब पदार्थ का कार्यफलन होगा:
Answer
(A)
1.98 eV
13
पेंचमापी से तार का व्यास नापते समय निम्न पाठ्यांक मिले :
मुख्य पैमाने का पाठ्यांक $$=1 \mathrm{~mm}$$.
गोल पैमाने का पाठ्यांक $$=42$$ भाग
स्कुगेज का पिंच $$1 \mathrm{~mm}$$ है, गोल पैमाने पर भाग-संख्या 100 है। तार का व्यास $$\frac{x}{50} \mathrm{~mm}$$ हे। तब $$x$$ का मान है :
Answer
(B)
71
14
नीचे दो कथन दिए गये हैं:
कथन I: एक $$\mathrm{LCR}$$ श्रेणीबद्ध परिपथ में अनुनाद पर धारा अधिकतम है।
कथन II: किसी शुद्ध प्रतिरोध वाले परिपथ में धारा किसी $$\mathrm{LCR}$$ परिपथ की धारा से कम नहीं हो सकती, यदि दोनों समान वोल्टेज स्रोत से लगे हों।
ऊपर लिखे कथन के अनुसार निम्न में से सही उत्तर चुनें:
Answer
(C)
दोनों कथन I तथा कथन II सत्य हैं।
15
$$R$$ त्रिज्या के एक पतले गोलीय कोश का एकसमान पृष्ठ आवेश घनत्व $$\sigma$$ है। इस गोलीय कोश के पृष्ठ के किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र है:
Answer
(B)
$$\sigma / \epsilon_o$$
16
लम्बाई $$\Delta l=\Delta \hat{i}$$ का एक अवयव मूल बिन्दु पर रखा है जिसमें धारा $$10 \mathrm{~A}$$ बह रही है। इसमें $$0.5 \mathrm{~m}$$ की दूरी पर $$y$$-अक्ष पर चुम्बकीय क्षेत्र होगा (चित्र देखे):
Answer
(C)
$$4 \times 10^{-8} \mathrm{~T}$$
17
$$m$$ द्रव्यमान व $$\rho$$ घनत्व की एक छोटी गेंद $$\rho_0$$ घनत्व के द्रव में गिरायी जाती है। कुछ समय पश्चात् गेंद स्थिर गति से गिरने लगती है। गेंद पर श्यान बल है:
Answer
(A)
$$m g\left(1-\frac{\rho_0}{\rho}\right)$$
18
एक रेलगाड़ी विरामावस्था से प्रारम्भ होकर समान त्वरण से $$80 \mathrm{~km} / \mathrm{h}$$ गति को समय $$\mathrm{t}$$ में प्राप्त कर लेंती है। इसके बाद उसी स्थिर गति से समय $$3 \mathrm{t}$$ तक चलती है। इस अंतराल में गाड़ी की औसत गति ($$\mathrm{km} / \mathrm{h}$$ में) होगी:
Answer
(A)
70
19
एक नमूने में हीलियम तथा ऑक्सीजन गैस का मिश्रण है। इसमें हीलियम एवं ऑक्सीजन की वर्ग माध्य मूल चालों का अनुपात है:
Answer
(C)
$$\frac{2 \sqrt{2}}{1}$$
20
हाइड्रोजन परमाणु के लिए बॉमर श्रेणी की निम्नतम तरंगदैधर्य तथा लाईमन श्रेणी की निम्नतम तरंगदैधर्य का अनुपात है:
Answer
(D)
4 : 1
21
पानी की 1000 बूँदे मिलकर पर एक बड़ी बूँद बनती है। 1000 बूँदों की पृष्ठ ऊर्जा तथा बड़ी एक बूँद की पृष्ठ ऊर्जा का अनुपात $$\frac{10}{x}$$ हो तो $$x$$ का मान ________ है।
Answer
1
22
पृथ्वी के द्रव्यमान को स्थिर रखकर यदि इसकी त्रिज्या तीन-चौथाई कर दी जाए, तब पृथ्वी का एक दिन _______ घन्टे 30 मिनट का होगा।
Answer
13
23
0.06 मी आयाम तथा 3.14 सेकंड आवर्त काल से एक कण सरल आवर्त गति कर रहा है। कण का अधिकतम वेग _______ सेमी/से है।
Answer
12
24
तीन अनन्त लम्बाई की आवेशित पतली चादरें चित्र के अनुसार रखी हैं। $$P$$ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र का मान $$\frac{x \sigma}{\epsilon_o}$$ है। यहाँ $$x$$ का मान ________ हे (यदि सभी मान SI पद्धति में हैं)।
Answer
2
25
हाइड्रोजन परमाणु की किसी कक्षा की त्रिज्या 8.48 $$\mathop A\limits^o $$ है। यदि इस कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा $$E / x$$ है तब $$x=$$ _______ है।
(दिया है $$\mathrm{a}_0=0.529$$ $$\mathop A\limits^o $$, $$E=$$ इलेक्ट्रॉन की मूल अवस्था में न्यूनतम ऊर्जा।
Answer
16
26
तीन सदिशों $$\vec{A}=(-x \hat{i}-6 \hat{j}-2 \hat{k}), \vec{B}=(-\hat{i}+4 \hat{j}+3 \hat{k})$$ तथा $$\vec{C}=(-8 \hat{i}-\hat{j}+3 \hat{k})$$ के लिए यदि $$\vec{A} \cdot(\vec{B} \times \vec{C})=0$$ हो तो $$x$$ का मान ________ है।
Answer
4
27
एक प्रिज्म का अपवर्तनांक $$\mu=\sqrt{3}$$ है एवं न्यूनतम विचलन कोण तथा प्रिज्म के कोण का अनुपात 1 हे। प्रिज्म कोण का मान _________$$^\circ$$ है।
Answer
60
28
$$R$$ प्रतिरोध तथा $$r$$ त्रिज्या का एक तार इस प्रकार खींचा जाता है जिससे इसकी त्रिज्या $$r / 2$$ हो जाए। तार का नया प्रतिरोध को $$x R$$ हो तब $$x$$ का मान ________ है।
Answer
16
29
एक प्रेरक पर $$100 \mathrm{~V}$$ दिष्ट विभव लगाया जाता है तब $$5 \mathrm{~A}$$ की दिष्ट धारा बहती है। यदि $$200 \mathrm{~V}$$ शिखर मान का प्रत्यावर्ती विभव लगाया जाए तब प्रेरकीय प्रतिघात $$20 \sqrt{3} \Omega$$ होता है। परिपथ में शक्ति क्षय ______ $$W$$ है।
Answer
250
30
$$1 \mathrm{~T}$$ के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में 200 फेरों, $$2.5 \times 10^{-4}$$ मी$$^2$$ क्षेत्रफल तथा $$100 \mu \mathrm{A}$$ की धारा वाली एक वृत्ताकार कुंडली रखी गई है। प्रारम्भ में इसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण $$\vec{M}$$ क्षेत्र $$\vec{B}$$ के अनुदिश है। इसे प्रारम्भिक दिशा से $$90^{\circ}$$ पर घुमाने के लिए, जिससे आघूर्ण $$\vec{M}$$, क्षेत्र $$\vec{B}$$ के लम्बवत् हो जाए, कृत कार्य का मान _______ $$\mu \mathrm{J}$$ है।