JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 6th April Morning Shift - No. 30)
$$1 \mathrm{~T}$$ के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में 200 फेरों, $$2.5 \times 10^{-4}$$ मी$$^2$$ क्षेत्रफल तथा $$100 \mu \mathrm{A}$$ की धारा वाली एक वृत्ताकार कुंडली रखी गई है। प्रारम्भ में इसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण $$\vec{M}$$ क्षेत्र $$\vec{B}$$ के अनुदिश है। इसे प्रारम्भिक दिशा से $$90^{\circ}$$ पर घुमाने के लिए, जिससे आघूर्ण $$\vec{M}$$, क्षेत्र $$\vec{B}$$ के लम्बवत् हो जाए, कृत कार्य का मान _______ $$\mu \mathrm{J}$$ है।
Answer
5
Comments (0)
