JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 8th April Evening Shift)

1
निम्नतम प्रथम आयनन एन्थेल्पी वाले तत्व की निम्नलिखित में से परमाणु संख्या है :
Answer
(D)
87
2

सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें

सूची-I
(संकुल/जाती)
सूची-II
(आकृति और चुम्बकीय आघूर्ण)
A. $\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_4\right]$ I. चतुष्फलकीय, 2.8 BM
B. $\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_4\right]^{2-}$ II. वर्ग समतलीय, 0 BM
C. $\left[\mathrm{NiCl}_4\right]^{2-}$ III. चतुष्फलकीय, 0 BM
D. $\left[\mathrm{MnBr}_4\right]^{2-}$ IV. चतुष्फलकीय, 5.9 BM

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें:

Answer
(C)
A-III, B-II, C-I, D-IV
3

सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें

सूची-I सूची-II
A. कार्बधनायन I. स्पीशीज जो इलेक्ट्रोनों का एक युग्म दे सकें
B. C-मुक्त मूलक II. स्पीशीज जो इलेक्ट्रॉनों का एक युम्म का ग्रहण कर सके।
C. नाभिकरागी III. रिक्त $p$-कक्षक के साथ sp $^2$ संकरित कार्बन
D. इलेक्ट्रॉनरागी IV. एक अयुग्मित इलेक्ट्रॉन के साथ sp $^2 / \mathrm{sp}^3$ संकरित कार्बन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें:

Answer
(C)
A-III, B-IV, C-I, D-II
4
किसी प्रथम कोटि अपघटन अभिक्रिया में, अभिकारक की प्रारम्भिक सान्द्रता की एक चोथाई तक एवं आठवें हिस्से तक अपघटित होने में लगा समय क्रमश: $t_1$ एवं $t_2(s)$ हे।अनुपात $t_1 / t_2$ होगा:
Answer
(D)
$\frac{2}{3}$
5

परमाणु संख्या 9 वाले तत्व के लिए सही कथन हैं

A. $m_s=+\frac{1}{2}$ के लिए ऐसे 5 इलेक्ट्रॉन्स एवं $m_s=-\frac{1}{2} 4$ इलेक्ट्रॉन्स हो सकते हैं।

B. $p_z$ कक्षक में केवल एक इलेक्ट्रॉन हो सकता हे।

C. अंतिम इलेक्ट्रॉन $n=2$ एवं $l=1$ वाले कक्षक में जाता है।

D. सभी परमाणु कक्षकों के लिए कोणीय नोडो का योग 1 है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करे:

Answer
(C)
केवल $A$ एवं $C$
6

$$\mathrm{HA}(a q) \rightleftharpoons \mathrm{H}^{+}(a q)+\mathrm{A}^{-}(a q)$$

एक एकल क्षारकी दुर्लभ अम्ल HA के 0.1 m जलीय विलयन का हिमांक अवनयन $0.20^{\circ} \mathrm{C}$ है। अम्ल का वियोजन स्थिरांक है:

दिया गया है: $\mathrm{K}_{\mathrm{f}}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)=1.8 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$, molality $\equiv$ molarity

Answer
(B)
$1.38 \times 10^{-3}$
7

JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 15 Hindi

इसका सही IUPAC नाम क्या हे

Answer
(B)
4 -एथिलसाइक्लोपेन्ट-2-ईन-1-ऑल
8

JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 7 Hindi

' P ' हे:

Answer
(C)
JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 7 Hindi Option 3
9
$\mathrm{C}, \mathrm{H}$ एवं O युक्त एक कार्बनिक योगिक के 0.210 g के दहन करने पर $0.127 \mathrm{~g} \mathrm{H}_2 \mathrm{O}$ एवं $0.307 \mathrm{~g} \mathrm{~CO}_2$ देता हे। दिए गए कार्बनिक योगिक में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के प्रतिशत क्रमश: हैं:
Answer
(B)
6.72, 53.41
10

निम्नलिखित योगिकों में से $\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}^2$ संकरण पाया जाता है, की संख्या है :

$$ \left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{3+}, \mathrm{SF}_6,\left[\mathrm{CrF}_6\right]^{3-},\left[\mathrm{CoF}_6\right]^{3-},\left[\mathrm{Mn}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-} \text { एवं }\left[\mathrm{MnCl}_6\right]^{3-} $$

Answer
(B)
3
11
निम्नलिखित द्विक मिश्रणों में से कोन निम्नतम क्रथनांकी स्थिरकाथी का व्यवहार नहीं करता हे?
Answer
(B)
$\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{OH}+\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{NH}_2$
12

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: $\mathrm{H}_2 \mathrm{Se}, \mathrm{H}_2 \mathrm{Te}$ से अधिक अम्लीय हे।

कथन II: $\mathrm{H}_2 \mathrm{Se}$ की वियोजन के लिए आबन्ध एन्थेल्पी, $\mathrm{H}_2 \mathrm{Te}$ से अधिक है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर को चुने:

Answer
(D)
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही हैं।
13

$\mathrm{A} \xrightarrow[\text { (ii) } \mathrm{H}_3 \mathrm{O}^{+}]{\text {(i) } \mathrm{NaOH}} \mathrm{B} \xrightarrow[\text { (iii) } \mathrm{H}_2 \mathrm{SO}_4, \Delta]{\text { (i) } \mathrm{EtOH}} \mathrm{C}$

'A' N के लिए धनात्मक लैसें परीक्षण प्रदर्शित करता है और इसका मोलर द्रव्यमान 121 है।

' B ' जलीय $\mathrm{NaHCO}_3$ पर बुदबुदाहर देता है।

'C' फलों की सुगन्ध देता है।

निम्नलिखित में से $\mathrm{A}, \mathrm{B}$ एवं C को पहचानिए :

Answer
(C)
JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 9 Hindi Option 3
14
$\mathrm{Cu}^{+}, \mathrm{Cu}^{2+}, \mathrm{Cr}^{2+}$ एवं $\mathrm{Cr}^{3+}$ आयनों के •प्रचक्रण-मात्र’ चुम्बकीय आघूर्ण मान का घटता हुआ सही क्रम हे: :
Answer
(C)
$\mathrm{Cr}^{2+}>\mathrm{Cr}^{3+}>\mathrm{Cu}^{2+}>\mathrm{Cu}^{+}$
15

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: एकल दंतुर लिग्ड़ो से निर्मित एक होमोलेप्टिक अष्टफलकीय संकुल, त्रिविम समावयवता प्रदर्शित नहीं करेगा।

कथन II: समपक्ष एवं विपक्ष-प्लेटिन, Pd के हेटेरोलेप्टिक संकुल हैं।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर को चुने:

Answer
(A)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत हैं।
16

JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 10 Hindi

अंतरा आण्विक(इंट्रामालिक्यूलर) ऐल्डोल संघनन प्रदर्शित करता है, तो निर्मित मुख्य उत्पाद होता है :

Answer
(B)
JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 10 Hindi Option 2
17

निम्नलिखित परिवर्तन के लिए अभिकर्मकों के सही सेट को चुनें :

JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 6 Hindi

Answer
(C)
$\mathrm{Br}_2 / \mathrm{Fe} ; \mathrm{Cl}_2, \Delta$; alc. KOH
18

निम्नलिखित में से कौन सी अभिक्रिया मुख्य अनुपात में वांछित ईथर का निर्माण नहीं करेंगे?

(iso- $\mathrm{Bu} \Rightarrow$ आईसोब्यूटिल, $\mathrm{sec}-\mathrm{Bu} \Rightarrow$ सेक-ब्यूटिल

$\mathrm{nPr} \Rightarrow \mathrm{n}$-प्रोपिल, ${ }^{\mathrm{t}} \mathrm{Bu} \Rightarrow$ टर्ट-ब्यूटिल

Et $\Rightarrow$ एथिल)

Answer
(B)
iso- $\mathrm{Bu} \overline{\mathrm{O}} \stackrel{+}{\mathrm{Na}}+\mathrm{sec}-\mathrm{BuBr} \longrightarrow$ sec- $\mathrm{Bu}-\mathrm{O}-$ iso -Bu
19

सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें

सूची-I
(अभिकर्मक)
सूची-II
(संसूचित क्रियात्मक समूह)
A. सोडियम बाइकार्बोनेट विलयन I. द्वि-आबन्ध/ असंतृप्ति
B. उदासीन फेरिक क्लोराइड II. कार्बोक्सिलिक अम्ल
C. सेरिक अमोनियम नाइट्रेट III. फ़िनालिक- OH
D. क्षारीय $\mathrm{KMnO}_4$ IV. ऐल्कोहॉली - OH

दिए गए विकल्पों में से सहीउत्तर का चयन करें:

Answer
(D)
A-II, B-III, C-IV, D-I
20

>JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 9 Hindi

क्रमश: A एवं B की संरचनाओं के लिए सही विकल्प को चुनें :

Answer
(C)
JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 9 Hindi Option 3
21
निम्नलिखित अर्ध सेल अभिक्रिया पर विचार करें

$$\mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7^{2-}(\mathrm{aq})+6 \mathrm{e}^{-}+14 \mathrm{H}^{+}(\mathrm{aq}) \longrightarrow 2 \mathrm{Cr}^{3+}(\mathrm{aq})+7 \mathrm{H}_2 \mathrm{O}(1)$$

अनुपात $\frac{\left[\mathrm{Cr}^{3+}\right]^2}{\left[\mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7^2\right]}=10^{-6}$ के साथ अभिक्रिया सम्पादित की गई। वह pH मान जिस पर अर्ध सेल का EMF शून्य हो जाएगा ________ हे। (निकटतम पूर्णांक मान)

[दिया गया है: मानक अर्ध सेल अपचयन विभव, $\mathrm{E}^\circ_{\mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7^{2-}, \mathrm{H}^{+} / \mathrm{Cr}^{3+}}=1.33 \mathrm{~V}, \frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.059 \mathrm{~V}$.

Answer
10
22
H -परमाणु की प्रथम बोर कक्षा में उपस्थित एक इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा -13.6 eV है। $\mathrm{Be}^{3+}$ के प्रथम उत्तेजित अवस्था में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा का मान _________ eV है। (निकटतम पूर्णांक मान)
Answer
54
23
$\mathrm{H}_2 \mathrm{O}(\mathrm{g})$ के अपघटन के लिए 2300 K पर साम्यावस्था स्थिरांक

$$\mathrm{H}_2 \mathrm{O}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons \mathrm{H}_2(\mathrm{~g})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_2(\mathrm{~g})\left(\Delta \mathrm{G}^{\circ}=92.34 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}\right)$$

$8.0 \times 10^{-3}$ है तथा साम्यावस्था पर कुल दाब 1 bar है। इन दशाओं में जल के वियोजन मात्रा $(\alpha)$ _________ $\times$ $10^{-2}$ हे (निकटतम पूर्णांक मान)।

[मानए कि $\alpha$ की तुलना में नगण्य है।]

Answer
5
24
20 mL सोडियम आयोडाइड विलयन ने सिल्वर नाइट्रेट विलयन के आधिक्य में अधिक्रिया कर 4.74 g सिल्वर आयोडाइड दिया। सोडियम आयोडाइड विलयन की मोलरता _________ M है। (निकटतम पूर्णांक मान)

(दिया गया है: $\mathrm{Na}=23, \mathrm{I}=127, \mathrm{Ag}=108, \mathrm{~N}=14, \mathrm{O}=16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$ )

Answer
1
25

$\mathrm{X}_2 \mathrm{Y}$ में अनुनाद को निरुपित किया जा सकता है

JEE Main 2025 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Thermodynamics Question 13 Hindi

$\mathrm{X}_2 \mathrm{Y}$ की विरचन एन्थैल्पी $\left(\mathrm{X}=\mathrm{X}(\mathrm{g})+\frac{1}{2} \mathrm{Y}=\mathrm{Y}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{X}_2 \mathrm{Y}(\mathrm{g})\right) 80 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ है। $\mathrm{X}_2 \mathrm{Y}$ के अनुनाद ऊर्जा की मात्रा __________ $\mathrm{kJ} \mathrm{mol}^{-1}$ (निकटतम पूर्णांक मान) है।

दिया गया है: $\mathrm{X} \equiv \mathrm{X}, \mathrm{X}=\mathrm{X}, \mathrm{Y}=\mathrm{Y}$ एवं $\mathrm{X}=\mathrm{Y}$ की आबन्ध ऊर्जा क्रमश: $940,410,500$ एवं 602 kJ $\mathrm{mol}^{-1}$ हैं।

valence $\mathrm{X}: 3, \mathrm{Y}: 2$

Answer
98