JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 8th April Evening Shift - No. 5)

परमाणु संख्या 9 वाले तत्व के लिए सही कथन हैं

A. $m_s=+\frac{1}{2}$ के लिए ऐसे 5 इलेक्ट्रॉन्स एवं $m_s=-\frac{1}{2} 4$ इलेक्ट्रॉन्स हो सकते हैं।

B. $p_z$ कक्षक में केवल एक इलेक्ट्रॉन हो सकता हे।

C. अंतिम इलेक्ट्रॉन $n=2$ एवं $l=1$ वाले कक्षक में जाता है।

D. सभी परमाणु कक्षकों के लिए कोणीय नोडो का योग 1 है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करे:

केवल A एवं B
केवल $\mathrm{A}, \mathrm{C}$ एवं D
केवल $A$ एवं $C$
केवल $C$ एवं $D$

Comments (0)

Advertisement