JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 31st January Morning Shift)

1

सूची I का मिलान सूची II से करें

सूची I सूची II
(A) ग्लूकोस/$$/\mathrm{NaHCO}_3 / \Delta$$ (I) ग्लूकोनिक अम्ल
(B) ग्लूकोस $$/\mathrm{HNO}_3$$ (II) कोई अभिक्रिया नहीं
(C) ग्लूकोस/$$\mathrm{HI/\Delta}$$ (III) $$\mathrm{n}$$-हेक्सेन
(D) ग्लूकोस/ब्रोमीन जल (IV) सेक्रिक अम्ल

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेः

Answer
(A)
A-II, B-IV, C-III, D-I
2

समूह 14 तत्वों के ऑक्साइडों पर विचार करें:

$$\mathrm{SiO}_2, \mathrm{GeO}_2, \mathrm{SnO}_2, \mathrm{PbO}_2, \mathrm{CO}$$ और $$\mathrm{GeO}$$ उभयधर्मी ऑक्साइड हैं:

Answer
(C)
$$\mathrm{SnO}_2, \mathrm{PbO}_2$$
3
निम्न में से सफेद रंग का यौगिक है:
Answer
(D)
लेड सल्फेट
4

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन - I: उत्कृष्ट गेसों का क्रथनांक अत्यन्त उच्च होता है।

कथन - II: उत्कृष्ट गैसें एक-परमाण्विक गैसें हैं। वे आपस में प्रबल परिक्षेपण (डिस्पर्सन) बलों द्वारा बंधे होते हैं। इसके कारण वे अत्यन्त निम्न ताप पर द्रवीकृत होते हैं। अतः उनका क्वथनांक अत्यन्त उच्च होता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें

Answer
(A)
दोनों कथन I तथा कथन II गलत हैं
5
वह स्पीशीज़ जिसमें कार्बन के पास छः (सेक्सटेट) इलेक्ट्रॉन हों तथा इलेक्ट्रॉन स्रेही के रूप में कार्य कर सकता हो, कहलाता है-
Answer
(D)
कार्बऋणायन
6
राउल्ट के नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित करने वाले मिश्रण को पहचानें:
Answer
(A)
$$\left(\mathrm{CH}_3\right)_2 \mathrm{CO}+\mathrm{CS}_2$$
7

निम्न में सही कथन हैं:

A. ऋणायनिक लिगन्डों के शक्ति की व्याख्या क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत के द्वारा की जा सकती है।

B. संयोजकता आबन्ध सिद्धांत उपसहसंयोजन योगिकों के गतिक स्थायित्व की मात्रात्मक व्याख्या नहीं करता है।

C. $$[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_4]^{2-}$$ संकुल के निर्माण में $$\mathrm{dsp}^2$$ संकरण हिस्सा लेता है।

D. सिस-$$[\mathrm{PtCl}_2(\mathrm{en})_2]^{2+}$$ में सम्भवित समावयव की संख्या एक हे।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेः

Answer
(A)
केवल B, C
8

नीचे दो कथन दिए गए है। एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ लेबल किया गया है:

अभिकथन A: ऐल्कोहॉल नाभिक स्रेही एवं इलेक्ट्रॉन स्रेही दोनों के रूप में अभिक्रिया करते हैं।

कारण R: एल्कोहॉल सक्रिय धातुएँ जैसे सोडियम, पोटेशियम एवं ऐलुमिनियम के साथ अभिक्रिया कर संगत ऐल्कॉक्साइड बनाते हैं तथा हाइड्रोजन निर्मुक्त करते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
दोनों $$A$$ एवं $$R$$ सही हैं परन्तु $$A$$ की सही व्याख्या $$R$$ नहीं है।
9

निम्न उल्लिखित अभिक्रिया में उत्पाद $$(\mathrm{C})$$ है :

$$\mathrm{CH}_3-\mathrm{CH}_2-\mathrm{CH}_2-\mathrm{Br} \xrightarrow[\Delta]{\mathrm{KOH}_{(\mathrm{alc})}} \mathrm{A} \xrightarrow{\mathrm{HBr}} \mathrm{B} \xrightarrow[\mathrm{KOH}_{(\mathrm{aq})}]{\Delta} \mathrm{C}$$

Answer
(C)
प्रोपेन-2-ऑल
10
निम्न में से उस कारक को पहचानें जो किसी विलयन के वैद्युत अपघटनी चालकत्व को प्रभावित नहीं करता है:
Answer
(C)
प्रयोग किए गए इलेक्ट्रोड की प्रकृति
11

किसी प्रथम कोटि गैस प्रावस्था अभिक्रिया के लिए समाकलन वेग नियम हैः

(जहाँ $$\mathrm{P}_{\mathrm{i}}$$ प्रारम्भिक दाब एवं $$\mathrm{P}_{\mathrm{t}}$$ समय $$t$$ पर कुल दाब है)

Answer
(A)
$$k=\frac{2.303}{t} \times \log \frac{P_i}{\left(2 P_i-P_t\right)}$$
12
दिए गए अभिक्रिया के लिए, निम्न में से $$\mathrm{K}_{\mathrm{C}}$$ के लिए सही अभिव्यक्ति को चुनें $$\mathrm{Fe}_{(\mathrm{aq})}^{3+}+\mathrm{SCN}_{(\mathrm{aq})}^{-} \rightleftharpoons\left(\mathrm{FeSCN}\right)_{(\mathrm{aq})}^{2+}$$
Answer
(B)
$$\mathrm{K}_{\mathrm{C}}=\frac{\left[\mathrm{FeSCN}^{2+}\right]}{\left[\mathrm{Fe}^{3+}\right]\left[\mathrm{SCN}^{-}\right]}$$
13

परमाणु कक्षकों के रेखीय संयोजन द्वारा आण्विक कक्षकों का निर्माण तभी होता है जब संयोजन करने वाले परमाणु कक्षकों

A. के पास समान उर्जा होती है

B. का न्यूनतम अतिव्यापन होता है

C. की आण्विक अक्ष पर समान सममिति होती है

D. की आण्विक अक्ष पर भिन्न सममिति होती है

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
केवल A और C
14

नीचे दिए गए कथनों में से सही कथनों को चुनेंः

A. क्रोमेट आयन वर्ग समतलीय है।

B. डाइक्रोमेटों को प्रायः क्रोमेटों से निर्मित किया जाता है।

C. हरा मैंगनेट आयन प्रतिचुम्बकीय होता है।

D. गाढ़े हरे रंग का $$\mathrm{K}_2 \mathrm{MnO}_4$$ उदासीन या अम्लीय माध्यम में असमानुपातित होकर परमेंगनेट देता है।

E. संक्रमण धातु के बढ़ते ऑक्सीकरण संख्या के साथ आयनिक लक्षण घटता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(A)
केवल B, D, E
15

बेटरी उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले धातु हैं:

A. $$\mathrm{Fe}$$

B. $$\mathrm{Mn}$$

C. $$\mathrm{Ni}$$

D. $$\mathrm{Cr}$$

E. $$\mathrm{Cd}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
केवल B, C एवं E
16

सूची I का मिलान सूची II से करें

सूची I (तकनीक) सूची II (अनुप्रयोग)
(A) आसवन (I) शेष लाई से ग्लिसरॉल का पृथक्करण
(B) प्रभाजी आसवन (II) ऐनिलीन - जल मिश्रण
(C) भाप आसवन (III) कच्चे तेल के प्रभाजों का पृथक्करण
(D) निम्न दाब पर आसवन (IV) क्लोरोफार्म - ऐनिलीन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेः

Answer
(D)
A-IV, B-III, C-II, D-I
17
निम्न में से किस शोधन विधि में 'अधिशोषण' सिद्धांत का उपयोग किया जाता है?
Answer
(A)
वर्णलेखन
18

नीचे दो कथन दिए गए है। एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ लेबल किया गया है:

अभिकथन $$\mathrm{A}:$$ फ़ीनॉल के $$\mathrm{pK}_{\mathrm{a}}$$ का मान 10.0 हे जबकि ऐथेनॉल का 15.9 है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : ऐथेनॉल, फ़ीनॉल से प्रबल अम्ल हे।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः

Answer
(D)
A सही है परन्तु R गलत है।
19

नीचे दो कथन दिए गए हैः

कथन I: $$\mathrm{HO}-\mathrm{CH}_2-\left(\mathrm{CH}_2\right)_3-\mathrm{CH}_2-\mathrm{COCH}_3$$ का IUPAC नाम 7-हाइड्रॉक्सीहेप्टेन-2-ओन है

कथन II: उपर्युक्त यौगिक का केवल सही IUPAC नाम है - 2-ऑक्सोहेप्टेन-7-ऑल उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

Answer
(B)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है
20

नीचे दिए गए तत्वों की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी का सही क्रम हैः

A. $$\mathrm{Ar}$$

B. $$\mathrm{Br}$$

C. $$\mathrm{F}$$

D. $$\mathrm{S}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः

Answer
(B)
A > D > B > C
21

$$298 \mathrm{~K}$$ पर निम्न अभिक्रिया पर विचार करें: $$\frac{3}{2} \mathrm{O}_{2(\mathrm{g})} \rightleftharpoons \mathrm{O}_{3(\mathrm{g})} ; \mathrm{K}_{\mathrm{P}}=2.47 \times 10^{-29}$$

उक्त अभिक्रिया के लिए $$\Delta_{\mathrm{r}} \mathrm{G}^{\ominus}$$ है: __________ $$\mathrm{kJ}$$. (दिया गया है: $$\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1})$$

Answer
163
22

निम्न अभिक्रिया में उत्पाद P है:

JEE Main 2024 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 38 Hindi

उत्पाद P में हाइड्रॉक्सिल समूहों की संख्या है: _________.

Answer
0
23
यदि सोडियम परमाणु को आयनित करने हेतु विद्युत चुम्बकीय विकिरण की $$242 \mathrm{~nm}$$ तरंगदैर्ध्य पर्याप्त हो तो सोडियम की आयनन उर्जा $$(\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ में) है: _______.
Answer
494
24
$$\mathrm{CH}_3 \mathrm{COONa}$$ एवं $$\mathrm{C}_2 \mathrm{H}_5 \mathrm{COONa}$$ के एक मिश्रण का विद्युत अपघटन करने पर प्राप्त ऐल्केनों की संख्या है: ________.
Answer
3
25
$$[\mathrm{Ni}(\mathrm{NH}_3)_6]^{2+}$$ का 'प्रचकण मात्र' चुम्बकीय आधूर्ण __________ $$\times 10^{-1} \mathrm{BM}$$. है। (दिया गया है: $$\mathrm{Ni}$$ का परमाणु क्रमांकः 28)
Answer
28
26
एक फैराडे विद्युत कॉपर सल्फेट विलयन से $$x \times 10^{-1}$$ ग्राम कॉपर परमाणु निर्मुक्त करता हैं। $$x$$ का मान है: __________.
Answer
5
27
मेथेन के मोलों की आवश्यक संख्या जो दहन के उपरान्त $$22 \mathrm{~g} \mathrm{~CO}_{2(\mathrm{~g})}$$ उत्पन्न करता हो, $$\mathrm{x} \times10^{-2}$$ मोल है। $$x$$ का मान है: _________.
Answer
50
28

$$\mathrm{NaBr}, \mathrm{NaNO}_3, \mathrm{KI}$$ एवं $$\mathrm{CaF}_2$$ में से वह लवण जो सान्द्र $$\mathrm{H}_2 \mathrm{SO}_4$$ के साथ गर्म करने पर रंगीन वाष्प उत्पत्न नहीं करता है, का मोलर द्रव्यमान है: __________ $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}{ }^{-1}$$.

($$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ में मोलर द्रव्यमानः $$\mathrm{Na}: 23, \mathrm{~N}: 14, \mathrm{~K}: 39, \mathrm{O}: 16, \mathrm{Br}: 80, \mathrm{I}: 127, \mathrm{~F}: 19, \mathrm{Ca: 40}$$)

Answer
78
29

JEE Main 2024 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 30 Hindi

उत्पाद $$A$$ एवं उत्पाद $$B$$ में हाइड्रोजन परमाणुओं की कुल संख्या है: ________.

Answer
10
30

निम्न में से स्पीशीजों की संख्या जिसमें केन्द्रीय परमाणु द्वारा अपने आबन्धन में $$\mathrm{sp}^3$$ संकरण का उपयोग किया जाता है, है __________.

$$\mathrm{NH}_3, \mathrm{SO}_2, \mathrm{SiO}_2, \mathrm{BeCl}_2, \mathrm{CO}_2, \mathrm{H}_2 \mathrm{O}, \mathrm{CH}_4, \mathrm{BF}_3$$

Answer
3