JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 31st January Morning Shift - No. 8)

नीचे दो कथन दिए गए है। एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ लेबल किया गया है:

अभिकथन A: ऐल्कोहॉल नाभिक स्रेही एवं इलेक्ट्रॉन स्रेही दोनों के रूप में अभिक्रिया करते हैं।

कारण R: एल्कोहॉल सक्रिय धातुएँ जैसे सोडियम, पोटेशियम एवं ऐलुमिनियम के साथ अभिक्रिया कर संगत ऐल्कॉक्साइड बनाते हैं तथा हाइड्रोजन निर्मुक्त करते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

$$A$$ गलत है परन्तु $$R$$ सही है।
दोनों $$A$$ एवं $$R$$ सही हैं परन्तु $$A$$ की सही व्याख्या $$R$$ नहीं है।
दोनों $$A$$ एवं $$R$$ सही हैं तथा $$A$$ की सही व्याख्या $$R$$ है।
$$A$$ सही है परन्तु $$R$$ गलत है।

Comments (0)

Advertisement