JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 31st January Morning Shift - No. 18)
नीचे दो कथन दिए गए है। एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ लेबल किया गया है:
अभिकथन $$\mathrm{A}:$$ फ़ीनॉल के $$\mathrm{pK}_{\mathrm{a}}$$ का मान 10.0 हे जबकि ऐथेनॉल का 15.9 है।
कारण $$\mathrm{R}$$ : ऐथेनॉल, फ़ीनॉल से प्रबल अम्ल हे।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः
A गलत है परन्तु R सही है।
दोनों A एवं R सही हैं लेकिन A की सही व्याख्या R नहीं है।
दोनों A एवं R सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है।
A सही है परन्तु R गलत है।
Comments (0)
