JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 30th January Morning Shift)
1
ऐलुमीनियम क्लोराइड अम्लीकृत जलीय विलयन में एक आयन बनाता है जिसकी ज्यामिती होती है :
Answer
(B)
अष्टफलकीय
2
वाइनिलिक हैलाइड का उदाहरण है :
Answer
(D)
3
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : एक लवण जो तनु $$\mathrm{H}_2 \mathrm{SO}_4$$ के साथ गर्म करने पर एक गैस को निर्मुक्त करता है जो लेड ऐसीटेट से भीगे पत्र को काला कर देता है। यह सल्फाइड आयन का पुष्टि परीक्षाण है।
कथन (II) : कथन-I में ,पत्र का रंग लेड सल्फाइड के बनने के कारण काला हो जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
Answer
(B)
कथन I सत्य है परंतु कथन II असत्य है।
4
निम्न बहुपदीय अभिक्रिया क्रम में निर्मित अंतिम उत्पाद $$\mathrm{A}$$ है :
Answer
(C)
5
यह अपचयन अभिक्रिया कहलाती है :
Answer
(D)
रोजेनमुंड अपचयन
6
निम्न अभिक्रिया में निर्मित उत्पाद $$A, B$$ के साथ अभिक्रिया कर उत्पाद $$C$$ देता है। $$A$$ एवं $$B$$ को पहचानें :
(B) क्रायोलाइट की उपस्थिति में ऐलुमीनियम ऑक्साइड के विद्युत अपघटन से धात्विक ऐलुमीनियम उत्पादित होता है।
(C) सिल्वर के निक्षालन हेतु लिगन्ड के रूप मे साइनाइड आयन का उपयोग किया जाता है।
(D) विलकिन्सन उत्त्रेरक में फ़ॉस्फ़ीन एक लिगन्ड के रूप में कार्य करता है।
(E) $$\mathrm{Ca}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ के EDTA संकुलों के स्थायित्व स्थिरांक समान होते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुने :
Answer
(D)
केवल $$(\mathrm{A}),(\mathrm{B}),(\mathrm{C})$$
17
ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन का निम्नलिखित एक पुष्टि परीक्षण है। निम्न अभिक्रिया को पूर्ण करें :
Answer
(A)
18
नीचे दो कथन दिए गए हैं : एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ दर्शाया गया है :
अभिकथन $$(\mathrm{A}): \mathrm{CH}_2=\mathrm{CH}-\mathrm{CH}_2-\mathrm{Cl}$$ ऐलिलिक हैलाइड का एक उदाहरण है।
कारण $$(\mathrm{R})$$ : ऐलिलिक हैलाइड वे यौगिक होते हैं जिनमें हैलोजन परमाणु $$\mathrm{sp}^2$$ संकरित कार्बन परमाणु से जुड़ा होता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :
Answer
(A)
(A) सही है लेकिन $$(\mathrm{R})$$ गलत है।
19
नीचे दो कथन दिए गए हैं: एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ दर्शाया गया है :
अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : $$\mathrm{N}$$ से $$\mathrm{P}$$ जाने पर सहसंयोजी त्रिज्या में बड़ी वृद्धि होती है। जबकि $$\mathrm{As}$$ से $$\mathrm{Bi}$$ जाने पर सहसंयोजी त्रिज्या में केवल छोटी वृद्धि देखी गई है।
कारण (R) : समूह में नीचे आने पर किसी विशेष ऑक्सीकरण अवस्था में सहसंयोजी एवं आयनिक त्रिज्याओं में वृद्धि होती है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्यों में से सही उत्तर चुने :
Answer
(C)
$$(\mathrm{A})$$ एवं $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं लेकिन $$(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या $$(\mathrm{R})$$ नहीं है।
20
4-मेथिलपेंट-2-ईनअल की संरचना है :
Answer
(C)
21
किसी द्विपरमाण्विक अणु के $$2 \mathrm{~s}$$ एवं $$2 \mathrm{p}$$ परमाणु कक्षकों से निर्मित आण्विक कक्षकों की कुल संख्या है : __________ |
Answer
8
22
सोडियम ऐसीटेट $$\left(\mathrm{CH}_3 \mathrm{COONa}\right)$$ का आवश्यक द्रव्यमान जिससे उसका $$0.35 \mathrm{M}$$ जलीय विलयन के $$250 \mathrm{~mL}$$ बनाए जा सकें : _________ $$-\mathrm{g}$$ I
$$\left(\mathrm{CH}_3 \mathrm{COONa}\right.$$ का मोलर द्रव्यमान $$82.02 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)
Answer
7
23
$$0.05 \mathrm{~m}^2$$ क्षेत्रफल वाले प्लेट को सिल्वर की $$0.05$$ सेमी मोटी परत के द्वारा निक्षेपित किया जाता है। प्लेट पर निक्षेपित सिल्वर परमाणुओं की संख्या है : ________ $$\times 10^{23}$$. ($$\mathrm{Ag}$$ का परमाणु द्रव्यमान $$=108, \mathrm{~d}=7.9 \mathrm{~g} \mathrm{~cm}^{-3}$$)
Answer
11
24
ऐथेनैल एवं सेमीकार्बोजाइड की अभिक्रिया से बने यौगिक में ____________ नाइट्रोजन परमाणु हैं।
Answer
3
25
वह $$\mathrm{pH}$$ जिस पर $$0.10 \mathrm{M} \mathrm{~Mg}^{2+}$$ आयनों वाले विलयन से $$\mathrm{Mg}(\mathrm{OH})_2\left[\mathrm{~K}_{\mathrm{sp}}=1 \times 10^{-11}\right]$$ अवक्षेपित होना शुरू होता है : __________ |
Answer
9
26
$$2 \mathrm{MnO}_4^{-}+\mathrm{bI}^{-}+\mathrm{cH}_2 \mathrm{O} \rightarrow x \mathrm{I}_2+y \mathrm{MnO}_2+z \overline O H$$
यदि उपर्युक्त समीकरण को पूर्णाक गुणांकों द्वारा सतुलित किया जाए तो $$z$$ का मान है : __________ |
Answer
8
27
एक आदर्श गैस बिन्दु $$\mathrm{A}$$ से प्रारम्भ होकर तथा पथ $$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B} \rightarrow \mathrm{C} \rightarrow \mathrm{A}$$ होती हुई वापस उसी बिंदु पर आकर एक चक्रीय परिवर्तन प्रदर्शित करती है ( जैसा चित्र में दिखाया गया है)। इस प्रक्रम में कुल किया गया कार्य है : __________ J I
Answer
200
28
किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया का वेग प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद $$0.04 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ एवं 20 मिनट बाद $$0.03 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ है। इस अभिक्रिया की अर्ध आयु है : __________ मिनट (दिया गया है : $$\log 2=0.3010, \log 3=0.4771$$)
Answer
24
29
किसी पतली परत वर्णलेखन प्लेट पर कोई कार्बनिक यौगिक 3.5 सेमी बढ़ता है जबकि विलायक 5 सेमी बढ़ता है। कार्बनिक यौगिक के लिए मंदन-गुणक (रिटार्डेशन फैक्टर) है : _________ $$\times 10^{-1}$$.
Answer
7
30
यदि किसी तत्व का IUPAC नाम "Unununnium" है तो वह तत्व आवर्त सारणी के $$\mathrm{n}^{\text {th }}$$ समूह का सदस्य है। $$\mathrm{n}$$ का मान है: ____________ |