JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 30th January Morning Shift - No. 19)

नीचे दो कथन दिए गए हैं: एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ दर्शाया गया है :

अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : $$\mathrm{N}$$ से $$\mathrm{P}$$ जाने पर सहसंयोजी त्रिज्या में बड़ी वृद्धि होती है। जबकि $$\mathrm{As}$$ से $$\mathrm{Bi}$$ जाने पर सहसंयोजी त्रिज्या में केवल छोटी वृद्धि देखी गई है।

कारण (R) : समूह में नीचे आने पर किसी विशेष ऑक्सीकरण अवस्था में सहसंयोजी एवं आयनिक त्रिज्याओं में वृद्धि होती है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्यों में से सही उत्तर चुने :

(A) गलत है लेकिन $$(\mathrm{R})$$ सही है।
$$(\mathrm{A})$$ एवं $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं तथा $$(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या $$(\mathrm{R})$$ है।
$$(\mathrm{A})$$ एवं $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं लेकिन $$(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या $$(\mathrm{R})$$ नहीं है।
$$(\mathrm{A})$$ सही है लेकिन $$(\mathrm{R})$$ गलत है।

Comments (0)

Advertisement