JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 30th January Morning Shift - No. 12)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : समान उर्जा वाले कक्षकों को डिजेनेरेट कक्षक कहा जाता है।
कथन (II) : हाइड्रोजन परमाणु में $$3 \mathrm{p}$$ एवं $$3 \mathrm{~d}$$ कक्षक डिजेनेरेट कक्षक नहीं हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :
कथन I सही है परंतु कथन II गलत है।
कथन I गलत है परंतु कथन II सही है।
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
Comments (0)
