JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 31st January Evening Shift)

1
हाइड्रोकार्बन $$\mathrm{A}$$ के पूर्ण दहन के लिए $$11$$ तुल्यांक आक्सीजन की आवश्यकता होती है और $$4$$ तुल्यांक जल उत्पन्न होता है $$\mathrm{A}$$ का अणुसूत्र क्या है ?
Answer
(A)
$$\mathrm{C_9H_8}$$
2
साइक्लो हेक्साइलएमीन का नाइट्रस अम्ल से उपचार $$(\mathrm{P})$$ देता है। $$(\mathrm{P})$$ को $$(\mathrm{PCC})$$ से उपचारित करने पर $$(\mathrm{Q})$$ मिलता है और $$(\mathrm{Q})$$ को तनु $$\mathrm{NaOH}$$ के साथ गर्म करने पर $$(\mathrm{R})$$ मिलता है। अंतिम उत्पाद $$(\mathrm{R})$$ है :
Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 73 Hindi Option 2
3
योगिक $$\mathrm{A}, \mathrm{C}_5 \mathrm{H}_{10} \mathrm{O}_5$$ की $$\mathrm{AC}_2 \mathrm{O}$$ से अभिक्रिया टेट्राएसीटेट देती है । $$\mathrm{A}$$ का $$\mathrm{Br}_2-\mathrm{H}_2 \mathrm{O}$$ से ऑक्सीकरण एक अम्ल $$\mathrm{C}_5 \mathrm{H}_{10} \mathrm{O}_6$$ देता है । $$\mathrm{A}$$ का $$\mathrm{HI}$$ से अपचयन आइसो पेन्टेट देता है । $$\mathrm{A}$$ की संभावित संरचना है :
Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 58 Hindi Option 2
4
एक कार्बनिक यौगिक $$[\mathrm{A}]\left(\mathrm{C}_{4} \mathrm{H}_{11} \mathrm{N}\right)$$ ध्रुवण धूर्णकता (optical activity) दर्शाता है और $$\mathrm{HNO}_{2}$$ से उपचारित करने पर $$\mathrm{N}_{2}$$ गैस देता है । यौगिक $$[\mathrm{A}] \mathrm{PhSO}_{2} \mathrm{Cl}$$ से अभिक्रिया करके एक यौगिक उत्पन्न करता है जो $$\mathrm{KOH}$$ में धुलनशील है $$\mathrm{A}$$ की संरचना है :
Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 73 Hindi Option 2
5

निम्न लिखित तत्वों में से जिनके $$\mathrm{f}$$ कक्षक उनकी गैसीय निम्नतम अवस्था में आधे भरे हैं, वह है :

(दिया है : परमाणु संख्या $$\mathrm{Sm}=62 ; \mathrm{Eu}=63 ; \mathrm{Tb}=65 ; \mathrm{Gd}=64, \mathrm{Pm}=61$$ )

A. $$\mathrm{Sm}$$

B. $$\mathrm{Eu}$$

C. $$\mathrm{Tb}$$

D. $$\mathrm{Gd}$$

E. $$\mathrm{Pm}$$

निचे दिये विकल्पों में से सही उत्तर है चुनिए :

Answer
(A)
केवल B तथा D
6

निम्नलिखित कथनों का मुल्यांकन उनकी सत्यता के लिए कीजिए ।

A. जल के कथनांक का उत्नयन $$0.1 ~\mathrm{M}~ \mathrm{NaCl}$$ तथा $$0.1 ~\mathrm{M}$$ यूरिया के लिए समान होगा।

B. स्थिर काथी मिश्रण अपने संघटन में बिना परिवर्तन के उबलता है।

C. परासरण हमेशा अतिपरासारी विलयन से अल्पपरासरी विलयन की ओर होता है।

D. $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$32 \%$$ विलयन जिसकी मोलरता $$4.09 \mathrm{M}$$ है, का घनत्व $$1.26 ~\mathrm{gmL}^{-1}$$ है।

E. $$\mathrm{KI}$$ के विलयन को सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से संकलित करने पर प्राप्त सॉल ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है।

निचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

Answer
(C)
$$\mathrm{B}$$ तथा $$\mathrm{D}$$ केवल
7

निम्नलिखित कक्षाओं को ऊर्जा के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

A. $$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=0, \mathrm{~m}=0$$

B. $$\mathrm{n}=4, \mathrm{l}=0, \mathrm{~m}=0$$

C. $$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=1, \mathrm{~m}=0$$

D. $$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=2, \mathrm{~m}=1$$

क्रम के लिए सही विकल्प है :

Answer
(D)
$$\mathrm{D > B > C > A}$$
8
नाइट्रोजन आंकलन की डयूमा विधि में एक नमूने को कॉपर आक्साइड के साथ गर्म करते हैं ओर निकलने वाली गेस को जिस पर प्रवाहित करते हैं, वह है :
Answer
(B)
कॉपर की जाली
9

निचे दो कथन दिए हैं । एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ चिन्हित किया है ।

अभिकथन $$\mathrm{(A)}$$ : तत्वों की 3d श्रेणी में d-कक्षकों को भरना आनुक्रमिक होता है ।

कारण $$(\mathrm{R})$$ : 3d श्रेणी के तत्वों की प्रथम आयनन एथैल्पी ग्रुप दो के धातुओं की अपेक्षा अधिक होती है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(D)
(A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है।
10
$$\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{8}$$ सूत्र के हाइड्रोकार्बन के मोल के उत्प्रेरिक हाइड्रोजनीकरण के दो मोल उपयोग में आते हैं । '$$\mathrm{X}$$' का ओजोनी अपघटन, मेथेन डाइकार्बल्डिहाइड के दो मोल देता है । हाइड्रोकार्बन '$$\mathrm{X}$$' है :
Answer
(B)
साइक्लोहेक्स-1, 4-डाइ-ईन
11

नीचे दिए गए दो कथन हैं:

कथन I: बोरेक्स के मोती को कूपरिक सल्फेट में डुबोकर एक चमकदार लौ में गरम करने पर, मोती का रंग हरा हो जाता है।

कथन II: देखा गया हरा रंग कॉपर(I) मेटाबोरेट के निर्माण के कारण होता है।

ऊपर दिए गए कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें:

Answer
(A)
कथन I और कथन II दोनों गलत हैं
12
निम्नलिखित हैलोजनीकृत कार्बनिक यौगिकों में से वह एक जिसकी संरचना में क्लोरिन परमाणुओं की संख्या सर्वाधिक है, वह है :
Answer
(A)
गामावसीन
13
अम्ल-क्षार अनुमापन में सूचकों के प्रयोग के संबंध में गलत कथन है :
Answer
(B)
दुर्बल अम्ल vs दुर्बल क्षार अनुमापन में मेथिल आरेंज एक उपयुक्त सूचक है ।
14

मान लीजिये की कार्बन का दहन निम्न समीकरण अनुसार होता है।

$$2 \mathrm{C}_{(\mathrm{s})}+\mathrm{O}_{2(\mathrm{~g})} \rightarrow 2 \mathrm{CO}(\mathrm{g})$$

$$12 \mathrm{~g}$$ कार्बन को $$48 \mathrm{~g}$$ ऑक्सीजन में जलाने पर उत्पन होने वाली कार्बन मोनोक्साइड का STP पर आयतन है ____________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~L}$$ [निकटतम पूर्णांक में]

$$\mathrm{CO}$$ को आदर्श गैस मान लीजिए।

[दिया है : परमाणु संहित $$\mathrm{C}$$ का द्रव्यमान $$12, \mathrm{O}$$ का $$16$$ ग्राम प्रति मोल है एवं आदर्श गैस का STP पर मोलर आयतन $$22.7 \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है ।)

Answer
227
15

निम्नलिखित में से अणुओं जो हैलोफार्म परीक्षण देते हैं, की संख्या है ___________ |

JEE Main 2023 (Online) 31st January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 72 Hindi

Answer
3
16

निम्नलिखित में रैखिक आकृति की स्पीशीज की संख्या है ।

$$ \begin{aligned} & \mathrm{XeF}_{2}, \mathrm{I}_{3}^{+} \\ & \mathrm{C}_{3} \mathrm{O}_{2}, \mathrm{I}_{3}^{-} \\ & \mathrm{CO}_{2}, \mathrm{SO}_{2} \\ & \mathrm{BeCl}_{2} \text { और } \mathrm{BCl}_{2}^{\ominus} \end{aligned} $$

Answer
5
17

$$\mathrm{CCl}_{4}(\mathrm{g}), \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g}), \mathrm{CO}_{2}(\mathrm{g})$$ तथा $$\mathrm{HCl}(\mathrm{g})$$ के लिए विरचन एन्थैलिप्यां है क्रमश: $$-105,-242,-394$$ तथा $$-92 ~\mathrm{kJ} ~\mathrm{mol}^{-1}$$ नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए एन्थैल्पी का परिमाण होगा $$\mathrm{kJ} ~\mathrm{mol}^{-1}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

$$ \mathrm{CCl}_{4}(\mathrm{g})+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{CO}_{2}(\mathrm{g})+4 \mathrm{HCl}(\mathrm{g}) $$

Answer
173
18

सिल्वर क्लोराइड की $$298 \mathrm{~K}$$ पर विलेयता है $$1.434 \times 10^{-3} \mathrm{~g} \mathrm{~L}^{-1}$$ सिल्वर क्लोराइड के लिए $$-\log \mathrm{K}_{\mathrm{sp}}$$ का मान होगा _________________ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है मोलर परमाणु द्रव्यमान : $$\mathrm{Ag}, 107.9 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$ \mathrm{Cl}, 35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1} \text { ) } $$

Answer
10
19
एक $$0.8 ~\mathrm{M}$$ विद्युत् अपघट्य के विलयन का प्रतिरोध $$5 \times 10^{-3} ~\Omega \mathrm{cm}$$ है। इसकी मोलर चालकता होगी ________ $$\times 10^{4} ~\Omega^{-1} \mathrm{~cm}^{2} \mathrm{~mol}^{-1}$$. (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
25
20
धातु ऑक्साइड के एक नमूने का सूत्र है $$\mathrm{M}_{0.83} \mathrm{O}_{1.00}$$ | धातु $$\mathrm{M}$$ का अस्तित्व दो ऑक्सीकरण अवस्थाओं $$+2$$ तथा $$+3$$ में हो सकता है। $$\mathrm{M}_{0.83} \mathrm{O}_{1.00}$$ के नमूने में $$+2$$ ऑक्सीकरण अवस्था में उपस्थित धातु आयनों का प्रतिशत है ____________ $$\%$$ (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
59
21

$$\left[\mathrm{Ti}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{3+}$$ की CFSE $$-96.0 \mathrm{~kJ} / \mathrm{mol}$$ है, तो संकुल का अधिकतम अवशोषण जिस तरंगदैध्यॅ पर होगा, वह है ___________ $$\mathrm{nm}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

मान लीजिए ।

प्लांक स्थिरांक $$(\mathrm{h})=6.4 \times 10^{-34} \mathrm{~Js}$$

प्रकाश का वेग $$=3.0 \times 10^{8} \mathrm{~m} / \mathrm{s}$$

आवोगाद्रो स्थिरांक $$=6 \times 10^{23} / \mathrm{mol}$$.

Answer
480
22

प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक $$20 \mathrm{~min}^{-1}$$ है । अभिकारक की प्रारंभिक सांद्रता को $$\frac{1}{32}$$ के स्तर तक घटाने के लिए आवश्यक समय है ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~min}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\ln 10=2.303$$

$$\log 2=0.3010)$$

Answer
17