JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 31st January Evening Shift - No. 6)

निम्नलिखित कथनों का मुल्यांकन उनकी सत्यता के लिए कीजिए ।

A. जल के कथनांक का उत्नयन $$0.1 ~\mathrm{M}~ \mathrm{NaCl}$$ तथा $$0.1 ~\mathrm{M}$$ यूरिया के लिए समान होगा।

B. स्थिर काथी मिश्रण अपने संघटन में बिना परिवर्तन के उबलता है।

C. परासरण हमेशा अतिपरासारी विलयन से अल्पपरासरी विलयन की ओर होता है।

D. $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$32 \%$$ विलयन जिसकी मोलरता $$4.09 \mathrm{M}$$ है, का घनत्व $$1.26 ~\mathrm{gmL}^{-1}$$ है।

E. $$\mathrm{KI}$$ के विलयन को सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से संकलित करने पर प्राप्त सॉल ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है।

निचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

$$\mathrm{A}$$, $$\mathrm{B}$$ तथा $$\mathrm{D}$$ केवल
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{C}$$ केवल
$$\mathrm{B}$$ तथा $$\mathrm{D}$$ केवल
$$\mathrm{B}$$, $$\mathrm{D}$$ तथा $$\mathrm{E}$$ केवल

Comments (0)

Advertisement