JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 31st January Evening Shift - No. 9)

निचे दो कथन दिए हैं । एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ चिन्हित किया है ।

अभिकथन $$\mathrm{(A)}$$ : तत्वों की 3d श्रेणी में d-कक्षकों को भरना आनुक्रमिक होता है ।

कारण $$(\mathrm{R})$$ : 3d श्रेणी के तत्वों की प्रथम आयनन एथैल्पी ग्रुप दो के धातुओं की अपेक्षा अधिक होती है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

(A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R) सही ब्याख्या है (A) की ।
(A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है।
(A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R) सही ब्याख्या नहीं है (A) की ।
(A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है।

Comments (0)

Advertisement