JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 30th January Morning Shift)

1

ट्यूमर वृद्धि को रोकने हेतु उपयोग किए जाने वाले यौगिकों को पहचाने:

A. EDTA

B. Pt के उपसहसंयोजन यौगिक

C. D - पेनिसिलऐमीन

D. सिस - प्लेटिन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
$$\mathrm{B}$$ और $$\mathrm{D}$$ केवल
2

मुख्य उत्पाद '$$A$$' तथा '$$B$$' क्रमश: हैं:-

JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 51 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 51 Hindi Option 1
3
विभिन्न घनायनों के अवशेपण द्वारा आर्द्र परीक्षण में कौन सा संक्रमण धातु घनायन मात्रात्मक कार्बनिक विश्लेषण में समूह $$\mathrm{IV}$$ का सदस्य नहीं है?
Answer
(D)
$$\mathrm{Fe^{3+}}$$
4

नीचे दो कथन दिए है एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल दिया है ।

अभिकथन (A) : एल्डोस की अपेक्षा किटोस सेलियानॉक परीक्षण शीघ्रता से देते है ।

कारण (R) : कीटोस में $$\beta$$-निराकरण के उपरांत फरफ्यूरल का निर्माण होता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(C)
(A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है ।
5

नीचे दिए गए यौगिक के $$\mathrm{A-D}$$ द्वारा चिन्हित प्रोटानों की अम्लता का सही क्रम कौन-सा है ?

JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 66 Hindi

Answer
(D)
$$\mathrm{H}_{\mathrm{C}}>\mathrm{H}_{\mathrm{D}}>\mathrm{H}_{\mathrm{A}}>\mathrm{H}_{\mathrm{B}}$$
6
निम्नलिखित में से लिगन्डों की क्षेत्र प्रबलता बढ़ने का सही क्रम कौन-सा है ?
Answer
(A)
$$\mathrm{S}^{2-} < \mathrm{C}_{2} \mathrm{O}_{4}^{2-} < \mathrm{NH}_{3} < \text { en } < \mathrm{CO}$$
7

निम्न में से कौन सा यौगिक मात्रात्मक विश्लेषण के निम्न सेट को देंगे?

(i) फेलिंग्स परीक्षण: सकारात्मक

(ii) सोडियम संगलन निष्कर्ष से सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड अभिक्रिया करके खून जैसा लाल रंग देता है परन्तु प्रशियन ब्लू रंग नहीं बनता है ।

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 65 Hindi Option 1
8
$$\mathrm{SO}_{3}^{2-}$$ के गुणात्मक विश्लेषण में, तनु $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ से $$\mathrm{SO}_{2}$$ गैस निर्गमित होती है, जो अम्लीय $$\mathrm{K}_{2} \mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ के विलयन को :
Answer
(D)
हरा कर देती है
9

अणु $$\mathrm{F}_{2} \mathrm{O}$$ के लिए निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

A. ऑक्सीजन पर एकाकी युगलों की संख्या 2 है ।

B. FOF कोण $$102^{\circ}$$ है ।

C. $$\mathrm{O}$$ की आक्सीकरण अवस्था $$-2$$ है ।

D. आण्विक ज्यामिती बंकित (V आकार) है ।

E. आण्विक ज्यामिती रैखिक है ।

सही विकल्प है :

Answer
(B)
केवल A, B, D
10

सूची - I का सूची - II से मिलान कीजिए।

सूची I सूची II
A. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 52 Hindi 1 I. फिटिग अभिक्रिया
B. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 52 Hindi 2 II. वुर्टस फिटिग अभिक्रिया
C. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 52 Hindi 3 III. फिंकेल्सटाइन अभिक्रिया
D. $$\mathrm{C_2H_5Cl+NaI\to C_2H_5I+NaCl}$$ IV. सैन्डमायर अभिक्रिया

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(B)
$$\mathrm{A-II,B-I,C-IV,D-III}$$
11

बेन्जिल आइसोसायनाइड को प्राप्त कर सकते हैं :

A. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 67 Hindi 1

B. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 67 Hindi 2

C. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 67 Hindi 3

D. JEE Main 2023 (Online) 30th January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 67 Hindi 4

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(C)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$
12

सूची - I का मिलान सूची - II से कीजिए ।

सूची I (परमाणु क्रमांक) सूची II (आवर्त सारणी का ब्लॉक)
A. 37 I. $$\mathrm{p}$$-ब्लॉक
B. 78 II. $$\mathrm{d}$$-ब्लॉक
C. 52 III. $$\mathrm{f}$$-ब्लॉक
D. 65 IV. $$\mathrm{s}$$-ब्लॉक

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(C)
A - IV, B - II, C - I, D - III
13

सूची - I का सूची - II से मिलान कीजिए ।

सूची I (अणु/आयन) सूची II (केन्द्रीय परमाणु पर एकाकी इलेक्ट्रॉन युगलो की संख्या)
A. $$\mathrm{IF_7}$$ I. तीन
B. $$\mathrm{ICl_4^ -}$$ II. एक
C. $$\mathrm{XeF_6}$$ III. दो
D. $$\mathrm{XeF_2}$$ IV. शून्य

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

Answer
(C)
A - IV, B - III, C - II, D - I
14

$$671.141 \mathrm{~mL}$$ क्लोरोफार्म $$\left(\mathrm{CHCl}_{3}\right)$$ में डाइक्लोरो मेथेन $$\left(\mathrm{CH}_{2} \mathrm{Cl}_{2}\right)$$ की कुछ मात्रा मिलाकर $$\mathrm{CH}_{2} \mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{DCM})$$ का $$2.6 \times 10^{-3}$$ विलयन बनाया गया है । DCM की सान्द्रता है _____________ $$\mathrm{ppm}$$ (संहति से) (निकटतम पूर्णांक में)

दिया है :

परमाण्विक संहति : $$\mathrm{C}=12$$

$$\mathrm{H}=1$$

$$\mathrm{Cl}=35.5$$

$$\mathrm{CHCl}_{3}$$ का घनत्व $$1.49 \mathrm{~g} \mathrm{~cm}^{-3}$$ )

Answer
148
15

एक यौगिक $$\mathrm{A}$$ से $$\mathrm{B}$$ की अभिक्रिया प्रथम कोटि की गतिकी का अनुसरण करती है, जिसका वेग स्थिरांक $$2.011\times 10^{{-3} ~\mathrm{~S-1}}$$ है, $$\mathrm{A}$$ की मात्रा $$7 \mathrm{~g}$$ से $$2 \mathrm{~g}$$ तक घटने के लिए समय (सेकन्ड में) है ______________। (निकटतम पूर्णांक में)

$$[\log 5=0.698, \log 7=0.845, \log 2=0.301]$$

Answer
623
16

$$0.01 ~\mathrm{M} ~\mathrm{HCl}$$ के $$600 \mathrm{~mL}$$ को $$400 \mathrm{~mL} ~0.01 ~\mathrm{M} ~\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ मिश्रित करने पर प्राप्त मिश्रण की $$\mathrm{pH}$$ है ___________ $$\times 10^{-2}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

दिया है : $$[\log 2=0.30, \log 3=0.48, \log 5=0.69, \log7=0.84, \log11=1.04]$$

Answer
186
17
एक आदर्श गैस के 2 लीटर का समतापीय प्रसार निर्वात में कुल आयतन 6 लीटर तक होता है । आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है _____________ $$\mathrm{J}$$ I (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
0
18

सेल

$$\mathrm{Pt}_{(\mathrm{s})}\left|\mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g}, 1 \mathrm{~atm})\right| \mathrm{H}^{+}(aq, \left.\mid \mathrm{M}\right)|| \mathrm{Fe}^{3+}(\mathrm{aq}), \mathrm{Fe}^{2+}(aq) | \mathrm{Pt}(\mathrm{s})$$

दिया है : $$\mathrm{Fe}^{3+}+\mathrm{e}^{-}=\mathrm{Fe}^{2+}, \mathrm{E}^{\theta} \mathrm{Fe}^{3+}, \mathrm{Fe}^{2+} \mid \mathrm{Pt}^{2}=0.771 \frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}$$

जब सेल का विभव $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$0.712 \mathrm{~V}$$ है तो $$\left[\mathrm{Fe}^{2+}\right] /\left[\mathrm{Fe}^{3+}\right]$$ की सान्द्रता से अनुपात है ____________ (निकटम पूर्णांक में)

Answer
10
19
एक त्रि प्रति स्थापित यौगिक '$$\mathrm{A}$$', $$\mathrm{C}_{10} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{2}$$ उदासीन $$\mathrm{FeCl}_{3}$$ परीक्षण सकारात्मक देता है । '$$\mathrm{A}$$' का $$\mathrm{NaOH}$$ तथा $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{Br}$$ से उपचार पर $$\mathrm{C}_{11} \mathrm{H}_{14} \mathrm{O}_{2}$$ तथा हाइड्रोआयोडिक अम्ल से मेथिल आयोडाइड तथा गर्म सान्द्र $$\mathrm{NaOH}$$ से यौगिक $$\mathrm{B}, \mathrm{C}_{10} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{2}$$ देता है । योगिक क्षारीय $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ का रंग भी उड़ा देता है । '$$\mathrm{A}$$' में उपस्थित $$\pi$$ आबन्धों की संख्या है ___________।
Answer
4
20
परमैंगनेट के अम्लीय माध्यम में मैगनीज़ डाइआक्साइड में अपचयन में सम्मलित इलेक्ट्रानों की संख्या है ___________ |
Answer
3
21

$$20 \mathrm{~g}$$ जल में एक अवाष्पशील विलेय के $$2 \mathrm{~g}$$ को घोलने पर प्राप्त विलयन का कथनांक $$373.52 \mathrm{~K}$$ है । विलेय की आण्विक संहति है ______________ $$\mathrm{g} ~\mathrm{mol}^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक) ।

दिया है : $$\mathrm{K}_{\mathrm{b}}$$ जल के लिए $$=0.52 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$

Answer
100
22

$$2 \times 10^{12} \mathrm{~Hz}$$ आवृति के विकिरण के एक मोल फोटानों की ऊर्जा $$\mathrm{kJ}~\mathrm{mol}^{-1}$$ में है ______________ (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है : $$\mathrm{h}=6.626 \times 10^{-34} \mathrm{Js}$$

$$\mathrm{N}_{\mathrm{A}}=6.022 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}]$$

Answer
798