JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 30th January Morning Shift - No. 19)
एक त्रि प्रति स्थापित यौगिक '$$\mathrm{A}$$', $$\mathrm{C}_{10} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{2}$$ उदासीन $$\mathrm{FeCl}_{3}$$ परीक्षण सकारात्मक देता है । '$$\mathrm{A}$$' का $$\mathrm{NaOH}$$ तथा $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{Br}$$ से उपचार पर $$\mathrm{C}_{11} \mathrm{H}_{14} \mathrm{O}_{2}$$ तथा हाइड्रोआयोडिक अम्ल से मेथिल आयोडाइड तथा गर्म सान्द्र $$\mathrm{NaOH}$$ से यौगिक $$\mathrm{B}, \mathrm{C}_{10} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{2}$$ देता है । योगिक क्षारीय $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ का रंग भी उड़ा देता है । '$$\mathrm{A}$$' में उपस्थित $$\pi$$ आबन्धों की संख्या है ___________।
Answer
4
Comments (0)
