JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 30th January Morning Shift - No. 4)
नीचे दो कथन दिए है एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल दिया है ।
अभिकथन (A) : एल्डोस की अपेक्षा किटोस सेलियानॉक परीक्षण शीघ्रता से देते है ।
कारण (R) : कीटोस में $$\beta$$-निराकरण के उपरांत फरफ्यूरल का निर्माण होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए ।
(A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है ।
(A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है ।
(A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R) सही व्याख्या है (A) की।
Comments (0)


