JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 25th January Evening Shift)

1

दी गई अभिक्रिया में 'A' है -

JEE Main 2023 (Online) 25th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 62 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 25th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 62 Hindi Option 4
2
जब हाइड्रोजन आयन सान्द्रता $$\left[\mathrm{H}^{+}\right] 1000$$ के कारक से परिवर्तित होता है तो विलयन का $$\mathrm{pH}$$ :
Answer
(C)
3 इकाई घटता है
3

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए

सूची I सूची II
A. ऐनिलीन I. 3.25
B. ऐथेनेमीन II. 3.00
C. N-एथिलऐथेनेमीन III. 9.38
D. N, N - डायएथिल ऐथेनेमीन IV. 3.29

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Answer
(C)
A-III, B-IV, C-II, D-I
4
एथिलीन ग्लाइकॉल ($$\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{6} \mathrm{O}_{2}$$ , मोलर द्रव्यमान $$=62 \mathrm{~g} / \mathrm{mol}$$) का द्रव्यमान अनुपात क्या होगा जो इसके $$0.25$$ मोलल जलीय विलयन के $$500 \mathrm{~g}$$ एवं $$0.25$$ मोलल जलीय विलयन के $$250 \mathrm{~mL}$$ निर्मित करने के लिए आवश्यक हैं?
Answer
(C)
2 : 1
5

निम्न अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद को पता करें:

JEE Main 2023 (Online) 25th January Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 49 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 25th January Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 49 Hindi Option 4
6
अणुसूत्र $$\mathrm{C}_{4} \mathrm{H}_{8} \mathrm{DBr}$$ वाले समावयवी ड्यूटिरेटड ब्रोमाइड जिसमें दो काइरल कार्बन परमाणु उपस्थित हैं, है -
Answer
(C)
2 - ब्रोमो - 3 - ऊयूटिरो ब्यूटेन
7

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए

सूची I
समावयवी युग्म
सूची II
समावयव के प्रकार
A. प्रोपेनेमीन और N-मेथीलएथेनेमीन I. मध्यावयव
B. हेक्सेन-2-ओन और हेक्सेन-3-ओन II. स्थिति समावयव
C. ऐथेनेमाइड और हायड़ाक्सी ऐथेनिमीन III. क्रियात्मक समूह सभावयव
D. O-नाइट्रोफीनॉल और p-नाइट्रोफीनॉल IV. चलावयव

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Answer
(A)
A-III, B-I, C-IV, D-II
8

सही कथन को पहचानें:

A. अमोनिया लवण वायुमंडल में धुंध उत्पत्र करते हैं।

B. जब वातावरणीय ऑक्सीजन क्लोरीन मूलकों से अभिक्रिया करता हे तो ओजोन का निर्माण होता है।

C. पॉलिक्लोरो बाइफेनिल सफाई हेतु विलयकों के रुप में कार्य करते है।

D. जल में सल्फेट आयनों की अधिकता के कारण 'ब्लू बेबी सिन्ड्रोम' उत्पन्न होता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
$$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{C}$$ कवल
9

नीचे दो कथन दिए गए है।

कथन I: द्विघ्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है जिसे परम्परा के अनुसार एक छोटे तीर द्वारा दर्शाया जाता है जिसका पुच्छल सिरा ऋरणात्मक केन्द्र एवं अग्र सिरा घनात्मक केन्द्र की तरफ उन्मुख होता है।

कथन II: द्विघ्रुव आघूर्ण का क्रॉस तीर अणु में आवेश के विचलन की दिशा को संकेत करता है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

Answer
(B)
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही हैं।
10

सूची I का मिलान सूची II से करें:

सूची I
उपसहसंयोजन सत्ता
सूची II
अवशोषित प्रकाश का तरंग दैर्घ्य ($$\mathrm{nm}$$)
A. $$\mathrm{[CoCl(NH_3)_5]^{2+}}$$ I. 310
B. $$\mathrm{[Co(NH_3)_6]^{3+}}$$ II. 475
C. $$\mathrm{[Co(CN)_6]^{3-}}$$ III. 535
D. $$\mathrm{[Cu(H_2O)_4]^{2+}}$$ IV. 600

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

Answer
(B)
A-III, B-II, C-I, D-IV
11
तनु $$\mathrm{HNO}_{3}$$ से अम्लाकृत किया हुआ क्लोराइड लवण का एक विलयन $$\mathrm{AgNO}_{3}$$ मिलाने पर सफेद अवक्षेप $$[\mathrm{A}]$$ देता है। $$[\mathrm{A}]$$ की $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}$$ के साथ क्रिया कराने पर पारदर्शी विलयन $$[\mathrm{B}]$$ प्राप्त होता है। $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ हैं, क्रमश:
Answer
(B)
$$\mathrm{AgCl}$$ और $$\left[\mathrm{Ag}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{2}\right] \mathrm{Cl}$$
12

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे का कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : मक्खन में ब्यूटाइलेटेड हाइड्रॉक्सी ऐनिसोल मिलाने पर इसकी सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : ब्यूटाइलेड हाइड्रॉक्सी ऐनिसोल भोजन की तुलना में ऑक्सीजन के प्रति अधिक अभिक्रियाशील है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विरल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
13
पोटैशियम डाइक्रोमेट अम्लीय माध्यम में एक प्रबल ऑक्सीकारक के रुप में कार्य करता है। इस दौरान इसकी ऑक्सीकरण संख्या परिवर्तित होती है :
Answer
(C)
+ 6 to + 3
14

$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ एवं $$1 \mathrm{~atm}$$ पर इथीन एवं मेथेन के $$16.8 \mathrm{~L}$$ गैसीय मिश्रण का पूर्ण दहन करने पर $$28.0 \mathrm{~L} ~\mathrm{CO}_{2}$$ प्राप्त होता है। दहन प्रक्रिया के दौरान निर्मुक्त उष्मा है : ___________ $$\mathrm{kJ}$$.

दिया गया है : $$\Delta \mathrm{H}_{\mathrm{c}}\left(\mathrm{CH}_{4}\right)=-900 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$ \Delta \mathrm{H}_{\mathrm{c}}\left(\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{4}\right)=-1400 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1} $$

Answer
847
15

निम्न युग्मों में से, विलयनों के उन युग्मों की संख्या जिनके परासरण दाब का मान एक समान है : _____________ ( $$100 \%$$ आयनन मानिए)

A. $$0.500 ~\mathrm{M} ~\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5} \mathrm{OH}$$ (aq) और $$0.25 ~\mathrm{M} ~\mathrm{KBr}$$ (aq)

B. $$0.100 ~\mathrm{M}~ \mathrm{K}_{4}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$ (aq) और $$0.100 ~\mathrm{M} ~\mathrm{FeSO}_{4}\left(\mathrm{NH}_{4}\right)_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ (aq)

C. $$0.05 ~\mathrm{M} ~\mathrm{K}_{4}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$ (aq) और $$0.25 ~\mathrm{M} ~\mathrm{NaCl}$$ (aq)

D. $$0.15 ~\mathrm{M} ~\mathrm{NaCl}(\mathrm{aq})$$ और $$0.1 \mathrm{M} ~\mathrm{BaCl}_{2}$$ (aq)

E. $$0.02~\mathrm{M~KCl.MgCl_2.6H_2O}$$ (aq) और $$0.05~\mathrm{M~KCl}$$ (aq)

Answer
4
16

किसी प्रथम कोटी की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक, $$\mathrm{k}=4.6 \times 10^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$ हे। निम्न में से सही कथन/कथनों की संख्या है: ____________

दिया गया है $$: \log 3=0.48$$

A. अभिक्रिया $$1000 \mathrm{~s}$$ में पूर्ण हो जाती है।

B. अभिक्रिया की अर्द आयु $$500 \mathrm{~s}$$ है।

C. $$10 \%$$ पूर्णता में लगा समय, $$90 \%$$ पूर्णता में लगे समय का $$25$$ गुना है।

D. वियोजन का अंश $$\left(1-\mathrm{e}^{-k \mathrm{kt}}\right)$$ के बराबर है।

E. दर एवं वेग स्थिरांक का मात्रक समान है।

Answer
1
17

$$P t(s) \mid I_{2}(g)(1 ~bar )\left|I^{+}(a q)(1 M) \| M^{3+}(a q), M^{+}(a q)\right| P t(s)$$

$$298 \mathrm{~K}$$ पर दिए गए सेल के $$\mathrm{E}_{\text {cell }}$$ का मान $$0.1115 \mathrm{~V}$$ है जहाँ $$\frac{\left[M^{+}(a q)\right]}{\left[M^{3+}(a q)\right]}=10^{a}$$ है। $$a$$ का मान है : ____________

दिया गया है : $$\mathrm{E}^{\theta} \mathrm{M}^{3+} / \mathrm{M}^{+}=0.2 \mathrm{~V}$$

$$\frac{2.303 R T}{F}=0.059 \mathrm{~V}$$

Answer
3
18

निम्न में से उन कक्षकों की संख्या जिनमें इलेक्ट्रॉन घनत्व अक्ष की दिशा में है : ___________

$$\mathrm{p}_{x}, \mathrm{p}_{y}, \mathrm{p}_{z}, \mathrm{~d}_{x y}, \mathrm{~d}_{y z}, \mathrm{~d}_{x z}, \mathrm{~d}_{z}, \mathrm{~d}_{{x}{ }^{2}-y^{2}}$$

Answer
5
19

निम्न संकुलो के प्रत्येक के एकमोल में आधिक्य में $$\mathrm{AgNO}_{3}$$ मिलाने पर अवक्षेपित $$\mathrm{AgCl}$$ के कुल मोलों की संख्या है _____________.

$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4} \mathrm{Cl}_{2}\right] \mathrm{Cl},\left[\mathrm{Ni}^{2}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{2},\left[\mathrm{Pt}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{2} \mathrm{Cl}_{2}\right]$$ और $$\left[\mathrm{Pd}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4}\right] \mathrm{Cl}_{2}$$

Answer
5
20

निम्न में से यौगिकों की संख्या जो (i) सेरिक अमोनियम नाइट्रेट के साथ लाल रंग एवं (ii) घनात्मक आयडोफार्म परिक्षण देते हैं, है ________

JEE Main 2023 (Online) 25th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 63 Hindi

Answer
3
21

हाइड्रोकार्बन $$\mathrm{A}$$ जिसमें $$85.8 \%$$ कार्बन उपस्थित है, उसमें प्रति अणु हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है ________.

(दिया गया है : $$\mathrm{A}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=84 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
12