सूची I का सूची II से मिलान कीजिए
सूची I समावयवी युग्म |
सूची II समावयव के प्रकार |
||
---|---|---|---|
A. | प्रोपेनेमीन और N-मेथीलएथेनेमीन | I. | मध्यावयव |
B. | हेक्सेन-2-ओन और हेक्सेन-3-ओन | II. | स्थिति समावयव |
C. | ऐथेनेमाइड और हायड़ाक्सी ऐथेनिमीन | III. | क्रियात्मक समूह सभावयव |
D. | O-नाइट्रोफीनॉल और p-नाइट्रोफीनॉल | IV. | चलावयव |
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सही कथन को पहचानें:
A. अमोनिया लवण वायुमंडल में धुंध उत्पत्र करते हैं।
B. जब वातावरणीय ऑक्सीजन क्लोरीन मूलकों से अभिक्रिया करता हे तो ओजोन का निर्माण होता है।
C. पॉलिक्लोरो बाइफेनिल सफाई हेतु विलयकों के रुप में कार्य करते है।
D. जल में सल्फेट आयनों की अधिकता के कारण 'ब्लू बेबी सिन्ड्रोम' उत्पन्न होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
नीचे दो कथन दिए गए है।
कथन I: द्विघ्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है जिसे परम्परा के अनुसार एक छोटे तीर द्वारा दर्शाया जाता है जिसका पुच्छल सिरा ऋरणात्मक केन्द्र एवं अग्र सिरा घनात्मक केन्द्र की तरफ उन्मुख होता है।
कथन II: द्विघ्रुव आघूर्ण का क्रॉस तीर अणु में आवेश के विचलन की दिशा को संकेत करता है।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
सूची I का मिलान सूची II से करें:
सूची I उपसहसंयोजन सत्ता |
सूची II अवशोषित प्रकाश का तरंग दैर्घ्य ($$\mathrm{nm}$$) |
||
---|---|---|---|
A. | $$\mathrm{[CoCl(NH_3)_5]^{2+}}$$ | I. | 310 |
B. | $$\mathrm{[Co(NH_3)_6]^{3+}}$$ | II. | 475 |
C. | $$\mathrm{[Co(CN)_6]^{3-}}$$ | III. | 535 |
D. | $$\mathrm{[Cu(H_2O)_4]^{2+}}$$ | IV. | 600 |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे का कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : मक्खन में ब्यूटाइलेटेड हाइड्रॉक्सी ऐनिसोल मिलाने पर इसकी सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।
कारण $$\mathrm{R}$$ : ब्यूटाइलेड हाइड्रॉक्सी ऐनिसोल भोजन की तुलना में ऑक्सीजन के प्रति अधिक अभिक्रियाशील है।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विरल्पों में से सही उत्तर चुनें:
$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ एवं $$1 \mathrm{~atm}$$ पर इथीन एवं मेथेन के $$16.8 \mathrm{~L}$$ गैसीय मिश्रण का पूर्ण दहन करने पर $$28.0 \mathrm{~L} ~\mathrm{CO}_{2}$$ प्राप्त होता है। दहन प्रक्रिया के दौरान निर्मुक्त उष्मा है : ___________ $$\mathrm{kJ}$$.
दिया गया है : $$\Delta \mathrm{H}_{\mathrm{c}}\left(\mathrm{CH}_{4}\right)=-900 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$
$$ \Delta \mathrm{H}_{\mathrm{c}}\left(\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{4}\right)=-1400 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1} $$
निम्न युग्मों में से, विलयनों के उन युग्मों की संख्या जिनके परासरण दाब का मान एक समान है : _____________ ( $$100 \%$$ आयनन मानिए)
A. $$0.500 ~\mathrm{M} ~\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5} \mathrm{OH}$$ (aq) और $$0.25 ~\mathrm{M} ~\mathrm{KBr}$$ (aq)
B. $$0.100 ~\mathrm{M}~ \mathrm{K}_{4}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$ (aq) और $$0.100 ~\mathrm{M} ~\mathrm{FeSO}_{4}\left(\mathrm{NH}_{4}\right)_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ (aq)
C. $$0.05 ~\mathrm{M} ~\mathrm{K}_{4}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$ (aq) और $$0.25 ~\mathrm{M} ~\mathrm{NaCl}$$ (aq)
D. $$0.15 ~\mathrm{M} ~\mathrm{NaCl}(\mathrm{aq})$$ और $$0.1 \mathrm{M} ~\mathrm{BaCl}_{2}$$ (aq)
E. $$0.02~\mathrm{M~KCl.MgCl_2.6H_2O}$$ (aq) और $$0.05~\mathrm{M~KCl}$$ (aq)
किसी प्रथम कोटी की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक, $$\mathrm{k}=4.6 \times 10^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$ हे। निम्न में से सही कथन/कथनों की संख्या है: ____________
दिया गया है $$: \log 3=0.48$$
A. अभिक्रिया $$1000 \mathrm{~s}$$ में पूर्ण हो जाती है।
B. अभिक्रिया की अर्द आयु $$500 \mathrm{~s}$$ है।
C. $$10 \%$$ पूर्णता में लगा समय, $$90 \%$$ पूर्णता में लगे समय का $$25$$ गुना है।
D. वियोजन का अंश $$\left(1-\mathrm{e}^{-k \mathrm{kt}}\right)$$ के बराबर है।
E. दर एवं वेग स्थिरांक का मात्रक समान है।
$$P t(s) \mid I_{2}(g)(1 ~bar )\left|I^{+}(a q)(1 M) \| M^{3+}(a q), M^{+}(a q)\right| P t(s)$$
$$298 \mathrm{~K}$$ पर दिए गए सेल के $$\mathrm{E}_{\text {cell }}$$ का मान $$0.1115 \mathrm{~V}$$ है जहाँ $$\frac{\left[M^{+}(a q)\right]}{\left[M^{3+}(a q)\right]}=10^{a}$$ है। $$a$$ का मान है : ____________
दिया गया है : $$\mathrm{E}^{\theta} \mathrm{M}^{3+} / \mathrm{M}^{+}=0.2 \mathrm{~V}$$
$$\frac{2.303 R T}{F}=0.059 \mathrm{~V}$$
निम्न संकुलो के प्रत्येक के एकमोल में आधिक्य में $$\mathrm{AgNO}_{3}$$ मिलाने पर अवक्षेपित $$\mathrm{AgCl}$$ के कुल मोलों की संख्या है _____________.
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4} \mathrm{Cl}_{2}\right] \mathrm{Cl},\left[\mathrm{Ni}^{2}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{2},\left[\mathrm{Pt}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{2} \mathrm{Cl}_{2}\right]$$ और $$\left[\mathrm{Pd}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4}\right] \mathrm{Cl}_{2}$$