JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 25th January Evening Shift - No. 16)

किसी प्रथम कोटी की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक, $$\mathrm{k}=4.6 \times 10^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$ हे। निम्न में से सही कथन/कथनों की संख्या है: ____________

दिया गया है $$: \log 3=0.48$$

A. अभिक्रिया $$1000 \mathrm{~s}$$ में पूर्ण हो जाती है।

B. अभिक्रिया की अर्द आयु $$500 \mathrm{~s}$$ है।

C. $$10 \%$$ पूर्णता में लगा समय, $$90 \%$$ पूर्णता में लगे समय का $$25$$ गुना है।

D. वियोजन का अंश $$\left(1-\mathrm{e}^{-k \mathrm{kt}}\right)$$ के बराबर है।

E. दर एवं वेग स्थिरांक का मात्रक समान है।

Answer
1

Comments (0)

Advertisement