JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 10th April Morning Shift)

1
वह यौगिक जो नहीं पाया जाता है:
Answer
(D)
$$\mathrm{NaO}_2$$
2
STP पर $$\mathrm{O}_2$$ के $$2.8375$$ लीटर में अणुओं एवं मोलों की संख्या है, क्रमशः-
Answer
(D)
$$7.527 \times 10^{22}$$ एवं $$0.125 \mathrm{~mol}$$
3
निम्न में से वह जो प्रोटीन के $$2^{\circ}$$ और $$3^{\circ}$$ संरचनाओं को स्थायीकृत नाहीं करता है:
Answer
(A)
$$-O-O-$$ बंध
4

दिए गए अभिक्रिया में निर्मित मुख्य उत्पाद '$$\mathrm{P}$$' है:

JEE Main 2023 (Online) 10th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 48 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 10th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 48 Hindi Option 1
5
फेरस अमोनियम सल्फेट के निर्माण के दौरान लम्बे समय तक गर्म करने से बचा जाता है जिससे
Answer
(C)
ऑक्सीकरण से बचा जा सके
6

निम्न में से कौन से कथन सही हैं?

(A) आयरन का $$\mathrm{M}^{3+} / \mathrm{M}^{2+}$$ अपचयन विभव मैंगनीज से अधिक है।

(B) $$\mathrm{d}$$-ब्लॉक के प्रथम श्रेणी तत्वों के उच्चतर ऑक्सीकरण अवस्थाएँ ऑक्साइड आयनों द्वारा स्थायीकृत की जाती हैं।

(C) $$\mathrm{Cr}^{2+}$$ का जलीय विलयन तनु अम्ल से हाइड्रोजन मुल कर सकता है।

(D) $$\mathrm{V}^{2+}$$ का चुम्बकीय आघूर्ण $$4.4-5.2 ~\mathrm{BM}$$ के मध्य प्रेक्षित किया गया है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(A)
(B), (C) केवल
7
निम्न में से अष्टफलकीय प्रतिचुम्बकीय निम्न प्रक्रण संकुल है:
Answer
(A)
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{3+}$$
8
कॉलम वर्णलेखन का उपयोग करके दो यौगिकों 'A' एवं 'B' को पृथक किया गया। 'A' यह संकेत कहता हा कि 'B' का है -
Answer
(D)
निम्न $$\mathrm{R}_{\mathrm{f}}$$, प्रबल अधिशोषण
9

दिया गया है:

(A) $$2 \mathrm{CO}(\mathrm{g})+\mathrm{O}_2(\mathrm{g}) \rightarrow 2 \mathrm{CO}_2(\mathrm{g})$$ $$\quad$$ $$\Delta \mathrm{H}_1^\theta=-x \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

(B) $$\mathrm{C}$$(graphite) +$$\mathrm{O}_2(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{CO}_2(\mathrm{g})$$ $$\quad$$ $$\Delta \mathrm{H}_2^\theta=-y \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

निम्नअभिक्रिया के लिए $$\Delta \mathrm{H}^\theta$$ है:

$$\mathrm{C}$$(graphite) $$+~\frac{1}{2} \mathrm{O}_2(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{CO}(\mathrm{g})$$ is

Answer
(A)
$$\frac{x-2 y}{2}$$
10

$$\mathrm{C}_8 \mathrm{H}_{11} \mathrm{~N}$$ अणु सूत्र वाले समायवयबी ऐमीन निम्न परीक्षण देते है:

समावयव $$\mathrm{(P)} \Rightarrow$$ ग्रैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण द्वारा निर्मित किए जा सकते हैं

समावयव $$\mathrm{(Q)}\Rightarrow$$ हिन्सबर्ग अभिकर्मक के साथ क्रिया कर $$\mathrm{NaOH}$$ में अविलेय ठोस बनता है

समावयव $$(\mathrm{R}) \Rightarrow \mathrm{HONO}$$ के साथ क्रिया के उपरान्त $$\mathrm{NaOH}$$ में $$\beta$$-नैफ्यॉल के साथ लाल रंजक बनाता है समावयव क्रमशः (P), (Q) और (R) हैं,

Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 10th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 48 Hindi Option 3
11

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन। : आयतनात्मक विश्लेषण में प्राथमिक मानक के रूप में $$\mathrm{K}_2 \mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7$$ के जलीय विलयन की तुलन में $$\mathrm{Na}_2 \mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7$$ के जलीय विलयन को वरीयता दी जाती है।

कथन ॥ : $$\mathrm{Na}_2 \mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7$$ की तुलना में $$\mathrm{K}_2 \mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7$$ की जल में विलेयता अधिक होती है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

Answer
(A)
कथन। सही है परन्तु कथन ॥ गलत है।
12
मेथिल फेनिल ईथर के निर्माण हेतु समुचित अभिक्रिया दशाएँ है:
Answer
(B)
$$\mathrm{PhO}^{\ominus} \mathrm{Na}^{\oplus}, \mathrm{MeBr}$$
13

दी गई क्रियाविधि के संदर्भ में, निम्न युग्मों के लिए अभिक्रियाशीलता के सही क्रम को पहचानें:

JEE Main 2023 (Online) 10th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 41 Hindi

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
(A), (B), (C) एवं (D)
14
निम्न में से वह युग्म जिनके दोनों यौगिकों का परिणामि द्विघ्रुव आघूर्ण शून्य नहीं है:
Answer
(B)
$$\mathrm{CH}_2 \mathrm{Cl}_2, \mathrm{CHCl}_3$$
15
पौटेशियम फेरोसायनाइड में कक्षकों के $$t_{2 g}$$ सेट में इलेक्ट्रॉन युग्यों की संख्या है:
Answer
3
16

निम्न में से मुड़ी हुई आकृति (bent-shaped) वाले अणु/अणुओं की संख्या है ____________

$$\mathrm{N}_3^{-}, \mathrm{NO}_2^{-}, \mathrm{I}_3^{-}, \mathrm{O}_3, \mathrm{SO}_2$$

Answer
3
17

भौतिक प्रक्रमों के साम्य के संदर्भ में निम्न में से सत्य कथन/नों की संख्या है:

(A) किसी दिए गए तापमान पर, साम्यावस्था केवल बंद निकाय में ही संभव है।

(B) दोनों विपरीत प्रक्रम समान दर पर होते हैं।

(C) किसी दिए गए तापमान पर जब साम्यावस्था प्राप्त होती है तो इसके सभी मापदंडों का मान बराबर होता है।

(D) द्रवों मे ठोसो के घुलने के संदर्भ में, किसी दिए गए तापमान पर विलेयता स्थिर होती है।

Answer
3
18
अंतरा हैलोजन $$\mathrm{IF}_5$$ एवं $$\mathrm{IF}_7$$ के केन्द्रीय परमाणु पर उपस्थित एकाकी युग्मों की संख्या है:
Answer
1
19

किसी कृष्णिका (Black body) के संदर्भ में, निम्न में से असत्य कथनों की संख्या है:

(A) विद्युत चुम्बकीय विकिरण के रूप में उर्जा को उत्सर्जित या अवशोषित करती है।

(B) उत्सर्जित विकिरण का आवृत्ति वितरण तापमान पर निर्भर करता है।

(C) किसी दिए गए तापमान पर, तीव्रता vs आवृत्ति वक्र एक उच्चिष्ठ मान से होकर गुजरता है।

(D) तीव्रता vs आवृत्ति वक्र का उच्चिष्ठ, निम्न तापमान की तुलना में, उच्च तापमान पर उच्च आवृत्ति पर होता है।

Answer
0
20
एक अणु दो स्वतंत्र प्रथम कोटि की अभिक्रियाएँ देता है जिनके अर्धआयु काल क्रमशः 12 मिनट एवं 3 मिनट हैं। यदि दोनों अभिक्रियाएँ हो रही है तो अभिकारक के $$50 \%$$ खपत में लगा समय है ____________ मिनट। (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
2
21

निम्न अभिक्रियाओं में, $$X$$ एवं $$Y$$ में ऑक्सीजन परमाणुओं की कुल संख्या है:

$$\begin{aligned} & \mathrm{Na}_2 \mathrm{O}+\mathrm{H}_2 \mathrm{O} \rightarrow 2 \mathrm{X} \\ & \mathrm{Cl}_2 \mathrm{O}_7+\mathrm{H}_2 \mathrm{O} \rightarrow 2 \mathrm{Y} \end{aligned}$$

Answer
5
22

$$\mathrm{FeO}_4^{2-} \stackrel{+2.2 \mathrm{~V}}{\longrightarrow} \mathrm{Fe}^{3+} \stackrel{+0.70 \mathrm{~V}}{\longrightarrow} \mathrm{Fe}^{2+} \stackrel{-0.45 \mathrm{~V}}{\longrightarrow} \mathrm{Fe}^0$$

$$E_{FeO_4^{2 - }/F{e^{2 + }}}^\theta $$ $$x\times10^{-3}$$ $$\mathrm{V}$$ है। $$x$$ का मान है:

Answer
1825
23
किसी दुर्बल मोनोबेसिक अम्ल के जलीय विलयन के वियोजन का अंश 0.3 पाया गया तो प्रेक्षित हिमांक अपेक्षित/सैद्यांतिक हिमांक से ____________ $$\%$$ उच्च होगा। (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
30