JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Morning Shift)

1

नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन (A) तथा दूसरे पर कारण (R) का लेबल है।

अभिकथन (A) : $$10^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$5 ~\mathrm{M} ~\mathrm{KCl}$$ विलयन ( परमाण्विक संहति: $$\mathrm{K}$$ तथा $$\mathrm{Cl}$$ क्रमशः 39 तथा $$35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ) का घनत्व '$$x$$' $$\mathrm{g} ~\mathrm{ml}^{-1}$$ है। विलयन को $$-21^{\circ} \mathrm{C}$$ तक ठंड़ा करने पर उसकी मोललता अपरिवर्तित रहेगी।

कारण (R) : विलयन की मोललता ताप के साथ परिवर्तित नहीं होती है, क्योकि संहति ताप से अप्रभावित रहती है।

उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$(\mathrm{A})$$ तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य हैं और $$(\mathrm{R})$$ सही व्याख्या है $$(\mathrm{A})$$ की।
2

VSEPR सिद्धान्त के आधार पर सूची-I में दिए गये अणुओं को आकृति (ज्यामिती) का सूची-II में दिए अणुओं में मिलान कीजिए।

सूची - I
( आकृति )
सूची - II
(अणु)
(A) T-आकृति (I) $$\mathrm{XeF}_{4}$$
(B) त्रिकोणीय समतली (II) $$\mathrm{SF}_{4}$$
(C) वर्ग समतली (III) $$\mathrm{ClF}_{3}$$
(D) ढेंकुली (IV) $$\mathrm{BF}_{3}$$

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(B)
$$(\mathrm{A})-(\mathrm{III}),(\mathrm{B})-(\mathrm{IV}),(\mathrm{C})-(\mathrm{I}),(\mathrm{D})-(\mathrm{II})$$
3

सूची-I की मदों का सूची-II की मदों से मिलान कीजिए।

सूची - I सूची - II
(A) स्वतः प्रवर्तित प्रक्रम (I) $$\Delta \mathrm{H}<0$$
(B) $$\Delta \mathrm{P}=0$$ तथा $$\Delta \mathrm{T}=0$$ का प्रक्रम (II) $$\Delta \mathrm{G}_{\mathrm{T}, \mathrm{P}}<0$$
(C) $$\Delta \mathrm{H}_{\text {reaction }}$$ (III) समतापीय तथा समदाबी प्रक्रम
(D) उष्माक्षेपी प्रक्रम (IV) [अभिक्रियक अणुओं की आबन्ध ऊर्जायें]

-[उत्पाद अणुओं की आबन्ध ऊर्जायें]

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(B)
$$(\mathrm{A})-(\mathrm{II}),(\mathrm{B})-(\mathrm{III}),(\mathrm{C})-(\mathrm{IV}),(\mathrm{D})-(\mathrm{I})$$
4

नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे पर कारण $$(\mathrm{R})$$ लेबल किया है।

अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : $$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ की आयनिक त्रिज्यायें समान हैं।

कारण $$(\mathrm{R})$$ : $$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ दोनों समइलेक्ट्रॉनी स्पीशी.ज हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए।

Answer
(D)
$$(\mathrm{A})$$ असत्य है परन्तु $$(\mathrm{R})$$ सत्य है।
5
निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टल क्षेत्र के कारण सर्वोच स्थायीकरण होगा ?
Answer
(C)
$$\left[\mathrm{Co}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{3-}$$
6

'$$\mathrm{A}$$' तथा '$$\mathrm{B}$$' क्रमश: हैं :

$$A\mathrel{\mathop{\kern0pt\longrightarrow} \limits_{(2)\,Zn\, - \,{H_2}O}^{(1)\,{O_3}}} $$ एथेन-1,2-डाइकार्बऐल्डिहाइड + ग्लाइऑक्सेल / ऑक्सऐल्डिहाइड

$$B\mathrel{\mathop{\kern0pt\longrightarrow} \limits_{(2)\,Zn\, - \,{H_2}O}^{(1)\,{O_3}}} $$5 - ऑक्सोहेक्सेनैल

Answer
(D)
साइक्लोहेक्स-1,3-डाइईन तथा 1-मेथिलसाइक्लापेन्ट-1-ईन
7

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है :

JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 66 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 66 Hindi Option 1
8

निम्नलिखित अभिक्रियाओं में, कौन सी अभिक्रियाओं का उत्पाद बैन्जैल्डिहाइड है ?

JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 100 Hindi 1

JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 100 Hindi 2

JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 100 Hindi 3

JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 100 Hindi 4

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए।

Answer
(C)
(A) तथा (D)
9

नीचे दो कथन दिए है :

कथन I : हॉफमान निम्नीकरण अभिक्रिया में केवल एक ऐल्किल ग्रुप का ऐमाइड के कार्बोनिल के कार्बन से अभिगमन उसके नाइट्रोजन परमाणु पर होता है।

कथन II : हॉफमान निम्नीकरण अभिक्रिया में ग्रुप अभिगमन इलेक्ट्रॉन न्यून परमाणु पर होता है।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

Answer
(D)
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
10
एक यौगिक $$\mathrm{'A'}\left(\mathrm{C}_{4} \mathrm{H}_{8} \mathrm{O}_{4}\right)$$ का $$\mathrm{L}$$-समावयव $$\left[\operatorname{Ag}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{2}\right]^{+}$$ से सकारात्मक परीक्षण देता है। ऐसीटिक ऐनहाइड्राइड से $$\mathrm{'A'}$$ की अभिक्रिया ट्राइऐसीटेट व्युत्पत्र देती है। यौगिक $$\mathrm{'A'}$$ की ब्रोमीन जल तथा $$\mathrm{HNO}_{3}$$ से अभिक्रियायें क्रमश: प्रकाशत: सक्रिय यौगिक $$(\mathrm{B})$$ तथा प्रकाशतः असक्रिय यौगिक $$\mathrm{(C)}$$ देती हैं। यौगिक $$(\mathrm{A})$$ है :
Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 27th June Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 75 Hindi Option 1
11

एक सूक्ष्म कण के वेग तथा स्थान में अनिश्चिततायें हैं क्रमशः $$2.4 \times 10^{-26}\left(\mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}\right)$$ तथा $$10^{-7}(\mathrm{m})$$ । कण की संहति $$\mathrm{g}$$ में है ______________ । (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\mathrm{h}=6.626 \times 10^{-34} \mathrm{Js}$$ )

Answer
22
12
दो भिन्न विलायकों $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ जिनके क्वथनांक उत्नयन स्थिरांक का अनुपात $$1: 8$$ है, में से प्रत्येक के $$200 \mathrm{~g}$$ में अवाष्पशील तथा विद्युत अनापघट्य विलेय के $$2 \mathrm{~g}$$ को घोलने पर, A तथा B में बने विलयनों के क्वथनांक उत्रयन का अनुपात $$\frac{x}{y}(x: y)$$ है, तो $$y$$ का मान है _______________ । ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
8
13

$$2 \mathrm{NOCl}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{NO}(\mathrm{g})+\mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{~g})$$

एक प्रयोग में $$\mathrm{NOCl}$$ के $$2.0$$ moles को एक लीटर के फ्लास्क में रखा गया। साम्य अवस्था पहुँचने पर, $$\mathrm{NO}$$ की सान्द्रता $$0.4 \mathrm{~mol} / \mathrm{L}$$ मिली। $$30^{\circ} \mathrm{C}$$ पर साम्य स्थिरांक है _______________ $$\times 10^{-4}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
125
14
$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$\mathrm{NaI}, \mathrm{NaNO}_{3}$$ तथा $$\mathrm{AgNO}_{3}$$ की सीमांत मोलर चालकताएं क्रमश: $$12.7,12.0$$ तथा $$13.3 ~\mathrm{mS}~ \mathrm{m}^{2}~ \mathrm{mol}^{-1}$$, हैं। इसी ताप पर $$\mathrm{AgI}$$ की सीमांत मोलर चालकता है ___________ $$\mathrm{mS}~ \mathrm{m}^{2} ~\mathrm{mol}^{-1}$$.
Answer
14
15

एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक को निम्नलिखित समीकरण से दर्शाते हैं :

$$\ln \mathrm{k}=33.24-\frac{2.0 \times 10^{4} \mathrm{~K}}{\mathrm{~T}}$$

अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा है ___________ $$\mathrm{kJ}~ \mathrm{mol}^{-1}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
166
16

कॉपर (परमाणु संख्या 29) के लिए निम्न में से सही कथनों की संख्या है ___________ |

(A) $$\mathrm{Cu}(\mathrm{II})$$ के संकुल सदा अनुचुम्बकीय होते हैं

(B) $$\mathrm{Cu}(\mathrm{I})$$ के संकुल प्राय: रंगहीन होते हैं

(C) $$\mathrm{Cu}(\mathrm{I})$$ का ऑक्सीकरण आसानी से होता है

(D) फेलिंग विलयन के सक्रिय अभिकर्मक में $$\mathrm{Cu}(\mathrm{I})$$ होता है

Answer
3
17
अम्लीय पोंटैशियम परमैंगनेट का विलयन ऑक्सैलिक अम्ल का ऑक्सीकरण कर देता है। इस अभिक्रिया में विरचित मैंगनीज उत्पाद के, केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण का मान होता है __________ B.M. (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
6
18
दो तत्व $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}, \mathrm{A}_{2} \mathrm{B}$$ तथा $$\mathrm{AB}_{3}$$ प्रकार के $$0.15 ~\mathrm{moles}$$ यौगिक बनाते हैं। यदि $$\mathrm{A}_{2} \mathrm{B}$$ तथा $$\mathrm{AB}_{3}$$ की संहति समान हो तो $$\mathrm{A}$$ की परमाण्विक संहति, $$\mathrm{B}$$ की परमाण्विक संहति की _______________ गुना होगी।
Answer
2
19
डाइमेथिल साइक्लोपेन्टेन के संभावित त्रिविम समावयवों की कुल संख्या है ____________ |
Answer
6