नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन (A) तथा दूसरे पर कारण (R) का लेबल है।
अभिकथन (A) : $$10^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$5 ~\mathrm{M} ~\mathrm{KCl}$$ विलयन ( परमाण्विक संहति: $$\mathrm{K}$$ तथा $$\mathrm{Cl}$$ क्रमशः 39 तथा $$35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ) का घनत्व '$$x$$' $$\mathrm{g} ~\mathrm{ml}^{-1}$$ है। विलयन को $$-21^{\circ} \mathrm{C}$$ तक ठंड़ा करने पर उसकी मोललता अपरिवर्तित रहेगी।
कारण (R) : विलयन की मोललता ताप के साथ परिवर्तित नहीं होती है, क्योकि संहति ताप से अप्रभावित रहती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
VSEPR सिद्धान्त के आधार पर सूची-I में दिए गये अणुओं को आकृति (ज्यामिती) का सूची-II में दिए अणुओं में मिलान कीजिए।
सूची - I ( आकृति ) |
सूची - II (अणु) |
||
---|---|---|---|
(A) | T-आकृति | (I) | $$\mathrm{XeF}_{4}$$ |
(B) | त्रिकोणीय समतली | (II) | $$\mathrm{SF}_{4}$$ |
(C) | वर्ग समतली | (III) | $$\mathrm{ClF}_{3}$$ |
(D) | ढेंकुली | (IV) | $$\mathrm{BF}_{3}$$ |
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
सूची-I की मदों का सूची-II की मदों से मिलान कीजिए।
सूची - I | सूची - II | ||
---|---|---|---|
(A) | स्वतः प्रवर्तित प्रक्रम | (I) | $$\Delta \mathrm{H}<0$$ |
(B) | $$\Delta \mathrm{P}=0$$ तथा $$\Delta \mathrm{T}=0$$ का प्रक्रम | (II) | $$\Delta \mathrm{G}_{\mathrm{T}, \mathrm{P}}<0$$ |
(C) | $$\Delta \mathrm{H}_{\text {reaction }}$$ | (III) | समतापीय तथा समदाबी प्रक्रम |
(D) | उष्माक्षेपी प्रक्रम | (IV) | [अभिक्रियक अणुओं की आबन्ध ऊर्जायें] -[उत्पाद अणुओं की आबन्ध ऊर्जायें] |
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे पर कारण $$(\mathrm{R})$$ लेबल किया है।
अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : $$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ की आयनिक त्रिज्यायें समान हैं।
कारण $$(\mathrm{R})$$ : $$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ दोनों समइलेक्ट्रॉनी स्पीशी.ज हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए।
'$$\mathrm{A}$$' तथा '$$\mathrm{B}$$' क्रमश: हैं :
$$A\mathrel{\mathop{\kern0pt\longrightarrow} \limits_{(2)\,Zn\, - \,{H_2}O}^{(1)\,{O_3}}} $$ एथेन-1,2-डाइकार्बऐल्डिहाइड + ग्लाइऑक्सेल / ऑक्सऐल्डिहाइड
$$B\mathrel{\mathop{\kern0pt\longrightarrow} \limits_{(2)\,Zn\, - \,{H_2}O}^{(1)\,{O_3}}} $$5 - ऑक्सोहेक्सेनैल
नीचे दो कथन दिए है :
कथन I : हॉफमान निम्नीकरण अभिक्रिया में केवल एक ऐल्किल ग्रुप का ऐमाइड के कार्बोनिल के कार्बन से अभिगमन उसके नाइट्रोजन परमाणु पर होता है।
कथन II : हॉफमान निम्नीकरण अभिक्रिया में ग्रुप अभिगमन इलेक्ट्रॉन न्यून परमाणु पर होता है।
नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
$$2 \mathrm{NOCl}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{NO}(\mathrm{g})+\mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{~g})$$
एक प्रयोग में $$\mathrm{NOCl}$$ के $$2.0$$ moles को एक लीटर के फ्लास्क में रखा गया। साम्य अवस्था पहुँचने पर, $$\mathrm{NO}$$ की सान्द्रता $$0.4 \mathrm{~mol} / \mathrm{L}$$ मिली। $$30^{\circ} \mathrm{C}$$ पर साम्य स्थिरांक है _______________ $$\times 10^{-4}$$. (निकटतम पूर्णांक में)
एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक को निम्नलिखित समीकरण से दर्शाते हैं :
$$\ln \mathrm{k}=33.24-\frac{2.0 \times 10^{4} \mathrm{~K}}{\mathrm{~T}}$$
अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा है ___________ $$\mathrm{kJ}~ \mathrm{mol}^{-1}$$. (निकटतम पूर्णांक में)
(दिया है : $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
कॉपर (परमाणु संख्या 29) के लिए निम्न में से सही कथनों की संख्या है ___________ |
(A) $$\mathrm{Cu}(\mathrm{II})$$ के संकुल सदा अनुचुम्बकीय होते हैं
(B) $$\mathrm{Cu}(\mathrm{I})$$ के संकुल प्राय: रंगहीन होते हैं
(C) $$\mathrm{Cu}(\mathrm{I})$$ का ऑक्सीकरण आसानी से होता है
(D) फेलिंग विलयन के सक्रिय अभिकर्मक में $$\mathrm{Cu}(\mathrm{I})$$ होता है