JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Morning Shift - No. 4)
नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे पर कारण $$(\mathrm{R})$$ लेबल किया है।
अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : $$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ की आयनिक त्रिज्यायें समान हैं।
कारण $$(\mathrm{R})$$ : $$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$ दोनों समइलेक्ट्रॉनी स्पीशी.ज हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए।
$$(\mathrm{A})$$ तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य हैं और $$(\mathrm{R})$$ सही व्याख्या है $$(\mathrm{A})$$ की।
$$(\mathrm{A})$$ तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य हैं परन्तु $$(\mathrm{R})$$ सही व्याख्या नहीं है $$(\mathrm{A})$$ की।
$$(\mathrm{A})$$ सत्य है परन्तु $$(\mathrm{R})$$ असत्य है।
$$(\mathrm{A})$$ असत्य है परन्तु $$(\mathrm{R})$$ सत्य है।
Comments (0)
