JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th June Morning Shift - No. 1)
नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन (A) तथा दूसरे पर कारण (R) का लेबल है।
अभिकथन (A) : $$10^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$5 ~\mathrm{M} ~\mathrm{KCl}$$ विलयन ( परमाण्विक संहति: $$\mathrm{K}$$ तथा $$\mathrm{Cl}$$ क्रमशः 39 तथा $$35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ) का घनत्व '$$x$$' $$\mathrm{g} ~\mathrm{ml}^{-1}$$ है। विलयन को $$-21^{\circ} \mathrm{C}$$ तक ठंड़ा करने पर उसकी मोललता अपरिवर्तित रहेगी।
कारण (R) : विलयन की मोललता ताप के साथ परिवर्तित नहीं होती है, क्योकि संहति ताप से अप्रभावित रहती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
$$(\mathrm{A})$$ तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य हैं और $$(\mathrm{R})$$ सही व्याख्या है $$(\mathrm{A})$$ की।
$$(\mathrm{A})$$ तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य हैं परन्तु $$(\mathrm{R})$$ सही व्याख्या नहीं है $$(\mathrm{A})$$ की।
$$(\mathrm{A})$$सत्य है लेकिन $$(\mathrm{R})$$ असत्य है।
$$(\mathrm{A})$$ असत्य है लेकिन $$(\mathrm{R})$$ सत्य है।
Comments (0)
