JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Evening Shift)

1

निम्नलिखित क्वांटम संख्याओं के सेटों के लिए ऊर्जा घटने का सही क्रम है :

(A) $$\mathrm{n}=3,1=0, \mathrm{~m}=0$$

(B) $$\mathrm{n}=4, \mathrm{l}=0, \mathrm{~m}=0$$

(C) $$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=1, \mathrm{~m}=0$$

(D) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}=1$$

Answer
(A)
$$(\mathrm{D})>(\mathrm{B})>(\mathrm{C})>(\mathrm{A})$$
2

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए।

सूची - I सूची - II
A. $$\psi_{\mathrm{MO}}=\psi_{\mathrm{A}}-\psi_{\mathrm{B}}$$ I. द्विध्रुव आघूर्ण
B. $$\mu=Q \times r$$ II. आबन्धन कक्षक
C. $$\frac{\mathrm{N}_{\mathrm{b}}-\mathrm{N}_{\mathrm{a}}}{2}$$ III. प्रति आबन्धन कक्षक
D. $$\psi_{\mathrm{MO}}=\psi_{\mathrm{A}}+\psi_{\mathrm{B}}$$ IV. आबन्ध कोटि

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(C)
$$\mathrm{(A)-(III),(B)-(I),(C)-(IV),(D)-(II)}$$
3
दुर्बल क्षार $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}$$ $$\mathrm{vs}$$ प्रबल अम्ल $$\mathrm{HCl}$$ के लिए पीएच-मीट्रिक आरेख होगा :
Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Ionic Equilibrium Question 37 Hindi Option 1
4

नीचे दो कथन दिए है :

कथन I : $$\mathrm{KI}$$ के लिए मोलर चालकता तनुता के साथ अत्यधिक बढ़ती है।

कथन II : कार्बोनिक अम्ल के लिए मोलर चालकता तनुता के साथ धीरे धीरे बढ़ती है।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

Answer
(B)
कथन I तथा II दोनों गलत हैं।
5

चार तत्वों के बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दिए हैं

(A) $$3 \mathrm{~s}^{2}$$

(B) $$3 s^{2} 3 p^{1}$$

(C) $$3 s^{2} 3 p^{3}$$

(D) $$3 s^{2} 3 p^{4}$$

इनके लिए प्रथम आयनन ऐन्थैल्पी का सही क्रम है।

Answer
(B)
$$(\mathrm{B})<(\mathrm{A})<(\mathrm{D})<(\mathrm{C})$$
6
उदासीन या क्षारीय विलयन में $$\mathrm{MnO}_{4}^{-}$$ थायो सल्फेट को जिसमें ऑक्सीकृत करता है, वह है :
Answer
(D)
$$\mathrm{SO}_{4}^{2-}$$
7
संकुलो में धातुओं का न्यून ऑक्सीकरण अवस्था में होना सामान्य है जब लिगन्डों का/की :
Answer
(A)
$$\pi$$-ग्राही गुण अच्छा होता है
8

दी गई अभिक्रिया में $$\mathrm{A}$$ की संरचना है :

JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 80 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 80 Hindi Option 3
9

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद '$$\mathrm{B}$$' है :

JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 60 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 60 Hindi Option 2
10

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए।

सूची - I सूची - II
A. JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 82 Hindi 1 I. गाटरमान-कॉख अभिक्रिया
B. $$C{H_3} - CN\mathrel{\mathop{\kern0pt\longrightarrow}
\limits_{{H_3}{O^ + }}^{SnC{l_2}/HCl}} C{H_3} - CHO$$
II. ईटार्ड अभिक्रिया
C. JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 82 Hindi 2 III. स्टीफैन अभिक्रिया
D. JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 82 Hindi 3 IV. रोजेनमुंड अभिक्रिया

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{(A)-(IV),(B)-(III),(C)-(II),(D)-(I)}$$
11
एक कार्बनिक यौगिक '$$\mathrm{A}$$' जिसमें नाइट्रोजन तथा क्लोरीन समावेशित हैं, जल में अति शीघ्र घुलकर एक विलयन देता है जो लिटमस को लाल कर देता है। यौगिक '$$\mathrm{A}$$' का मानक क्षार से अनुमापन इसकी आण्विक संहति $$131 \pm 2$$ सूचित करता है। $$\mathrm{A}$$ को जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ से उपचारित करने पर एक द्रव पृथक होता है जिसमें $$\mathrm{N}$$ समावेशित होती है परन्तु $$\mathrm{Cl}$$ नहीं। इस द्रव का उपचार नाइट्रस अम्ल तत्पश्चात फीनॉल से करने पर एक नारंगी अवक्षेप प्राप्त होता है। यौगिक $$\mathrm{A}$$ है :
Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 81 Hindi Option 4
12

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए।

सूची - I सूची - II
A. ग्लूकोस + HI I. ग्लूकोनिक अम्ल
B. ग्लूकोस $$+\mathrm{Br}_{2}$$ जल II. ग्लूकोस पेन्टा ऐसीटेट
C. ग्लूकोस + ऐसीटिक एनहाइड्राइड III. सैकैरिक अम्ल
D. ग्लूकोस $$+\mathrm{HNO}_{3}$$ IV. हेक्सेन

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{(A)-(IV),(B)-(I),(C)-(II),(D)-(III)}$$
13

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए।

सूची - I
(Mixture)
सूची - II
(Purification Process)
A. क्लोरोफार्म तथा ऐनिलीन I. भाप आसवन
B. बेन्जोइक अम्ल तथा नैफ्थैलीन II. ऊध्र्वपातन
C. जल तथा ऐनिलीन III. आसवन
D. नैफ्थैलीन तथा सोडियम क्लोराइड IV. क्रिस्टलन

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(D)
$$\mathrm{(A)-(III),(B)-(IV),(C)-(I),(D)-(II)}$$
14
$$\mathrm{Fe}^{3+}$$ धनायन में पोटैशियम फेरोसायनाइड विलयन को संकलित करने पर प्रशियन ब्लू अवक्षेप जिसके बनने से मिलता है, वह है :
Answer
(D)
$$\mathrm{Fe}_{4}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]_{3}$$
15
$$100 \mathrm{~mL}, 0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ तथा $$50 \mathrm{~mL}, 0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~NaOH}$$ के विलयनों को मिश्रित करने पर प्राप्त विलयन में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ की नार्मलता है ___________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~N}$$.
Answer
1
16
एक गैस (आण्विक संहति = 280) का $$\mathrm{O}_{2}$$ की अधिकता में अपरिवर्ती आयतन कैलोरीमापी में दहन किया गया। दहन में कैलोरीमापी का ताप $$298.0 \mathrm{~K}$$ से बढ़कर $$298.45 \mathrm{~K}$$ हो गया। यदि कैलोरी मापी की ऊष्मा धारिता $$2.5$$ $$\mathrm{kJK}^{-1}$$ तथा गैस दहन की एन्थैल्पी $$9 \mathrm{~kJK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है तो दहन की गई गैस की मात्रा है _____________ g | ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
35
17
जब ठोस $$\mathrm{A}$$ की एक निश्चित मात्रा को $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$100 \mathrm{~g}$$ जल में घोलकर एक तनु विलयन बनाते हैं तब विलयन का वाष्पदाब, शुद्ध जल की अपेक्षा घटकर आधा रह जाता है। शुद्ध जल का वाष्प दाब $$23.76 \mathrm{~mm~Hg}$$ है। संकलित किए गए विलेय $$\mathrm{A}$$ के मोलों की संख्या है ___________। (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
6
18

$$\matrix{ {[A]} & \to & {[B]} \cr {{\mathop{\rm\text{अभिक्रियक}}\nolimits} } & {} & {{\mathop{\rm\text{उत्पाद}}\nolimits} } \cr } $$

यदि यौगिक [B] का विरचन प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अनुसरण करता है और $$70 \mathrm{~min}$$ के पश्चात [A] की सान्द्रता प्रारंभिक सान्द्रता की आधी है, तो अभिक्रिया का वेग स्थिरांक $$x \times 10^{-6} \mathrm{~s}^{-1}$$ है। $$x$$ का मान, निकटतम पूर्णांक में है ____________ |

Answer
165
19

निम्नलिखित में से उन अणुओं या आयनों की संख्या जिनकी संरचना असमतलीय है, ______________ है |

$$\mathrm{NO}_{3}^{-}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}, \mathrm{BF}_{3}, \mathrm{PCl}_{3}, \mathrm{XeF}_{4}, \mathrm{SF}_{4}, \mathrm{XeO}_{3}, \mathrm{PH}_{4}^{+}, \mathrm{SO}_{3},\left[\mathrm{Al}(\mathrm{OH})_{4}\right]^{-}$$

Answer
6
20
फेलिंग अभिकर्मक में उपस्थित संकुल के केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण का मान, BM में है _____________ | (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
2
21

JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Chemistry - Practical Organic Chemistry Question 32 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया में $$5 \mathrm{~g}$$ टालूईन को बेन्जैल्डिहाइड में $$92 \%$$ लब्धि के साथ परिवर्तित किया गया है। उत्पत्र बेन्ज़ल्डिहाइड की मात्रा है ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~g}$$

Answer
530