एक कार्बनिक यौगिक '$$\mathrm{A}$$' जिसमें नाइट्रोजन तथा क्लोरीन समावेशित हैं, जल में अति शीघ्र घुलकर एक विलयन देता है जो लिटमस को लाल कर देता है। यौगिक '$$\mathrm{A}$$' का मानक क्षार से अनुमापन इसकी आण्विक संहति $$131 \pm 2$$ सूचित करता है। $$\mathrm{A}$$ को जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ से उपचारित करने पर एक द्रव पृथक होता है जिसमें $$\mathrm{N}$$ समावेशित होती है परन्तु $$\mathrm{Cl}$$ नहीं। इस द्रव का उपचार नाइट्रस अम्ल तत्पश्चात फीनॉल से करने पर एक नारंगी अवक्षेप प्राप्त होता है। यौगिक $$\mathrm{A}$$ है :
Answer
(D)
12
सूची I का सूची II से मिलान कीजिए।
सूची - I
सूची - II
A.
ग्लूकोस + HI
I.
ग्लूकोनिक अम्ल
B.
ग्लूकोस $$+\mathrm{Br}_{2}$$ जल
II.
ग्लूकोस पेन्टा ऐसीटेट
C.
ग्लूकोस + ऐसीटिक एनहाइड्राइड
III.
सैकैरिक अम्ल
D.
ग्लूकोस $$+\mathrm{HNO}_{3}$$
IV.
हेक्सेन
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
Answer
(A)
$$\mathrm{(A)-(IV),(B)-(I),(C)-(II),(D)-(III)}$$
13
सूची I का सूची II से मिलान कीजिए।
सूची - I (Mixture)
सूची - II (Purification Process)
A.
क्लोरोफार्म तथा ऐनिलीन
I.
भाप आसवन
B.
बेन्जोइक अम्ल तथा नैफ्थैलीन
II.
ऊध्र्वपातन
C.
जल तथा ऐनिलीन
III.
आसवन
D.
नैफ्थैलीन तथा सोडियम क्लोराइड
IV.
क्रिस्टलन
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
Answer
(D)
$$\mathrm{(A)-(III),(B)-(IV),(C)-(I),(D)-(II)}$$
14
$$\mathrm{Fe}^{3+}$$ धनायन में पोटैशियम फेरोसायनाइड विलयन को संकलित करने पर प्रशियन ब्लू अवक्षेप जिसके बनने से मिलता है, वह है :
$$100 \mathrm{~mL}, 0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ तथा $$50 \mathrm{~mL}, 0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~NaOH}$$ के विलयनों को मिश्रित करने पर प्राप्त विलयन में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ की नार्मलता है ___________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~N}$$.
Answer
1
16
एक गैस (आण्विक संहति = 280) का $$\mathrm{O}_{2}$$ की अधिकता में अपरिवर्ती आयतन कैलोरीमापी में दहन किया गया। दहन में कैलोरीमापी का ताप $$298.0 \mathrm{~K}$$ से बढ़कर $$298.45 \mathrm{~K}$$ हो गया। यदि कैलोरी मापी की ऊष्मा धारिता $$2.5$$ $$\mathrm{kJK}^{-1}$$ तथा गैस दहन की एन्थैल्पी $$9 \mathrm{~kJK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है तो दहन की गई गैस की मात्रा है _____________ g | ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
35
17
जब ठोस $$\mathrm{A}$$ की एक निश्चित मात्रा को $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$100 \mathrm{~g}$$ जल में घोलकर एक तनु विलयन बनाते हैं तब विलयन का वाष्पदाब, शुद्ध जल की अपेक्षा घटकर आधा रह जाता है। शुद्ध जल का वाष्प दाब $$23.76 \mathrm{~mm~Hg}$$ है। संकलित किए गए विलेय $$\mathrm{A}$$ के मोलों की संख्या है ___________। (निकटतम पूर्णांक में)
यदि यौगिक [B] का विरचन प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अनुसरण करता है और $$70 \mathrm{~min}$$ के पश्चात [A] की सान्द्रता प्रारंभिक सान्द्रता की आधी है, तो अभिक्रिया का वेग स्थिरांक $$x \times 10^{-6} \mathrm{~s}^{-1}$$ है। $$x$$ का मान, निकटतम पूर्णांक में है ____________ |
Answer
165
19
निम्नलिखित में से उन अणुओं या आयनों की संख्या जिनकी संरचना असमतलीय है, ______________ है |
फेलिंग अभिकर्मक में उपस्थित संकुल के केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण का मान, BM में है _____________ | (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
2
21
उपरोक्त अभिक्रिया में $$5 \mathrm{~g}$$ टालूईन को बेन्जैल्डिहाइड में $$92 \%$$ लब्धि के साथ परिवर्तित किया गया है। उत्पत्र बेन्ज़ल्डिहाइड की मात्रा है ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~g}$$